क्रीकलिआ ने पहले किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंस मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की

roman kryklia andrei stoica one collision course 1920X1280 14

रोमन क्रीकलिआ ने बेहतरीन स्ट्राइकिंग गेम की मदद से अपने ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को पहली बार डिफेंड करने में सफलता पाई।

शुक्रवार, 18 दिसंबर को हुए ONE: COLLISION COURSE के मेन इवेंट में चैंपियन ने आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

roman kryklia andrei stoica one collision course 1920X1280 35.jpg

पहले राउंड में क्रीकलिआ की ओर से ही स्ट्राइक्स लगती रहीं, उन्होंने लेफ्ट और राइट हैंड्स लगाकर स्टोइका के शरीर को खूब क्षति पहुंचाई। यूक्रेनियाई एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेले रखा और इस दौरान उन्हें चारों ओर से पंचों के प्रभाव झेलने पड़ रहे थे।

स्टोइका ने भी लेफ्ट हुक्स लगाकर काउंटर अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन क्रीकलिआ ने चतुराई के साथ ना केवल उनके मूव्स को विफल किया बल्कि लीड राइट, जैब और कई बॉडी शॉट्स भी लगाए। इस बीच रोमानियाई स्टार भी एक हुक को लैंड करवाने में सफल रहे, लेकिन क्रीकलिआ ने भी लीड राइट हैंड लगाते हुए काउंटर अटैक किया।

दूसरे राउंड में चैंपियन का आत्मविश्वास और भी बढ़ चुका था और आसानी के साथ बॉक्सिंग पंच लगातार स्टोइका को क्षति पहुंचा रहे थे। स्टोइका चाहे डिफेंस करते या अटैक, उन्हें हर स्थिति में पंचों के प्रभाव को ही झेलना पड़ रहा था।

दूसरे राउंड में स्टोइका ने क्रीकलिआ पर लेफ्ट और राइट हुक्स लगाकर वापसी का प्रयास किया और एक किक भी लगाई। लेकिन उनके पंच लैंड नहीं हो पा रहे थे और ना ही किक्स ज्यादा प्रभावशाली साबित हुईं।

roman kryklia andrei stoica one collision course 1920X1280 16.jpg

क्रीकलिआ के पंचों ने चाहे पहले और दूसरे राउंड में स्टोइका को खूब क्षति पहुंचाई हो, मगर तीसरे राउंड में उन्होंने नी स्ट्राइक्स भी लगानी शुरू की। स्ट्रेट लेफ्ट और राइट लगाकर वर्ल्ड चैंपियन ने स्टोइका की बॉडी पर नी स्ट्राइक्स लगाईं, सौभाग्य से चैलेंजर अपने हाथों की मदद से उससे बचने में सफल रहे।

“मिस्टर KO” ने एक बार फिर हुक्स लगाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उसके तुरंत बाद क्रीकलिआ ने स्टोइका के सिर पर राइट हाई किक लगाई, उससे खुद को बचाने के बजाय चैलेंजर जल्दबाजी करते हुए नजर आए। इसी कारण उन्हें राउंड के अंत में पंचों का प्रभाव झेलना पड़ा।

चौथे राउंड में साफ हो चला था कि क्रीकलिआ अपने प्रतिद्वंदी को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जैब लगाए और बॉडी को खूब क्षति पहुंचाई। दूसरी ओर स्टोइका यूक्रेनियाई स्टार के लिए कोई बड़ी मुसीबत पैदा नहीं कर पाए।

उस समय क्रीकलिआ के अधिकतर जैब्स सटीक निशाने पर जाकर लैंड हो रहे थे। स्टोइका ने भी जैब्स लगाकर वापसी की कोशिश की लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ने चतुराई के साथ उन्हें काउंटर किया।

चौथे राउंड के अंतिम क्षणों में क्रीकलिआ ने स्टोइका के पेट के हिस्से पर खतरनाक नी लगाई और उसके बाद दमदार राइट हैंड भी लगाया।

roman kryklia andrei stoica one collision course 1920X1280 36.jpg

पांचवें राउंड में स्टोइका के पास खुद को डिफेंड करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

बॉडी शॉट्स, खतरनाक नी स्ट्राइक्स, लंबे जैब्स और राइट हैंड्स और यहां तक कि हेड किक्स का प्रभाव भी उन्हें झेलना पड़ा। क्रीकलिआ के पास जो भी मूव था वो सभी का इस्तेमाल कर रहे थे।

इस दौरान दोनों एथलीट्स का सिर भी एक-दूसरे से टकराया, इस कारण रेफरी को कुछ समय के लिए बाउट को रोकना भी पड़ा। लेकिन जब मैच शुरू हुआ, तो सभी को चौंकाते हुए “मिस्टर KO” ने अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश करने की कोशिश की।

रोमानियाई स्टार बेहद आक्रामक अंदाज में अटैक कर रहे थे, वहीं चैंपियन एक आखिरी शॉट को लैंड करवाने के मौके की तलाश में थे। मौका मिलते ही उन्होंने अपरकट लगाया, जिसके प्रभाव से स्टोइका लड़खड़ाते हुए सर्कल वॉल का रुख कर बैठे। अंत में 2 और राइट हैंड्स लगाकर क्रीकलिआ ने आखिरी समय तक बढ़त बनाए रखी।

roman kryklia andrei stoica one collision course 1920X1280 50.jpg

ये क्रीकलिआ का पहला वर्ल्ड टाइटल डिफेंस रहा और इसी के साथ उनका रिकॉर्ड 46-7 का हो गया है। साथ ही उन्होंने खुद को ONE लाइट हेवीवेट किकबोकिंग डिविजन के सबसे खतरनाक एथलीट्स में से एक साबित किया है।

ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, क्रीकलिआ vs स्टोइका

किकबॉक्सिंग में और

KrykliaXhaja 1200X800
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 44
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Tyson Harrison Rambo Mor Rattanabandit ONE Friday Fights 11 37
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
Nieky Holzken Sinsamut Klinmee ONE X 1920X1280 51
Sitthichai Sitsongpeenong Mohammed Boutasaa ONE on Prime Video 3 1920X1280 31
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 72
Tyson Harrison Rambo Mor Rattanabandit ONE Friday Fights 11 41
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 101