किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट में फैब्रिसियो एंड्राडे को नॉकआउट कर 2-स्पोर्ट चैंपियन बने जोनाथन हैगर्टी

BA 6300 scaled

जोनाथन हैगर्टी पहले से ही सबकी नजरों में थे, लेकिन फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर दो खेलों में ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 26 वर्षीय स्टार अब संगठन में हर किसी के निशाने पर आ गए होंगे।

स्ट्राइकिंग के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ ब्रिटिश सुपरस्टार ने शनिवार, 4 नवंबर को ONE Fight Night 16 के मेन इवेंट में अपने चिर-प्रतिद्वंदी को ढेर कर वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी ने अपने मुकाबले के पहले राउंड में ही एंड्राडे पर अपने पंच और किक्स बरसानी शुरू कर दीं।

तो वहीं, मौजूदा ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एंड्राडे ने अपने हाथों से उन मुक्कों से खुद को बचाया और हैगर्टी के शरीर के मध्य भाग में घुटनों से हमला किया। हालांकि, उनके फुटवर्क में वैसी तरलता नहीं थी जिसके फैंस आदी हो चुके हैं।

और दूसरे राउंड में ये उनके पतन का कारण बना।

दूसरे राउंड में लगभग एक मिनट बाद हैगर्टी ने एक लेफ्ट हाई किक से असहजता से खड़े एंड्राडे को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ब्राजीलियाई एथलीट पर जबरदस्त हमला करते हुए कई लेफ्ट और राइट पंच मारे।

हैगर्टी के लिए अगले 40 सेकंड भयानक और रोमांचक दोनों थे। भयानक क्योंकि किसी भी क्षण एंड्राडे के जवाबी मुक्कों में से एक इस फाइट की दिशा को बदल सकता था और रोमांचक इसलिए क्योंकि हैगर्टी 2-स्पोर्ट की ख्याति प्राप्त करने से केवल एक पंच दूर थे।

Team Underground और Knowlesy Academy के प्रतिनिधि जोर लगाते रहे, एक के बाद एक पंच मारते रहे और अपने सपने को तब तक जीवित रखा, जब तक वो हकीकत में नहीं बदल गया।

हैगर्टी की आखिरी राइट हैंड स्ट्राइक ने एंड्राडे के डिफेंस को भेदकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद ब्राजीलियाई एथलीट अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम नहीं रहे।

यहां पर रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने दूसरे राउंड के 1:57 पर मैच को रोक दिया। हैगर्टी ने अपने करियर की 21वीं जीत दर्ज कर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया, जिसके बाद ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 100,000 यूएस डॉलर्स के डबल परफॉर्मेंस बोनस से सम्मानित किया।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled