सिल्वा को हराकर इराज अज़ीज़पोर ने हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट के लिए दावेदारी को मजबूती दी

Anderson Silva Iraj Azizpour 1920X1280 ONE NextGen 7.jpg

कम समय के नोटिस पर नया प्रतिद्वंदी मिलने के बाद भी इराज अज़ीज़पोर सब्र से काम लेकर अपने डेब्यू को इंजॉय करना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ONE: NEXTGEN में हेवीवेट किकबॉक्सिंग बाउट में ईरानी स्टार ने एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया है।

अज़ीज़पोर ने बिना कोई समय गंवाए ब्राजीलियाई एथलीट को दिखाया कि वो स्ट्राइक्स लगाने में कितने निपुण हैं। उनकी लेफ्ट किक के बाद रेफरी को 8-काउंट शुरू करना पड़ा, लेकिन “ब्रेडॉक” किसी तरह मैच में डटे रहे।

मैच दोबारा शुरू हुआ और इस बार सिल्वा मूवमेंट करते हुए अज़ीज़पोर को खुद से दूर रखने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि शुरुआत में उनकी ये रणनीति कारगर रही, लेकिन ईरानी एथलीट ने जल्द ही दमदार पंच और हाई लेफ्ट किक्स लगानी शुरू कीं।

दूसरे राउंड में अज़ीज़पोर ने आक्रामक रुख अपनाया और अपने विरोधी से लंबाई में कम होने के बाद भी उन्होंने हाई किक्स को लैंड करवाना जारी रखा। दूसरी ओर सिल्वा की किक्स लगातार मिस हो रही थीं। जब भी सिल्वा आगे आकर अटैक करते, हर बार अज़ीज़पोर पीछे हटकर उससे बच निकलते।

अज़ीज़पोर ने बिना स्टांस बदले लेफ्ट किक लगाई। ईरानी एथलीट अक्सर पंचों के बाद लेफ्ट किक लगाते हैं, लेकिन इस बार इससे उलट हुए अटैक ने ब्राजीलियाई पावरहाउस को चौंका दिया।

Iraj Azizpour defeated Anderson Silva by unanimous decision at ONE: NEXTGEN.

अंतिम राउंड में अज़ीज़पोर स्कोरकार्ड्स में अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे और इस बार भी उन्होंने लेफ्ट किक्स लगानी जारी रखीं। एक ही जगह खड़े रहते पंच, कॉम्बिनेशन भी लगाए। इस साधारण सी तकनीक ने उन्हें तीसरे राउंड में अंतिम समय तक बढ़त दिलाए रखी।

अंतिम समय तक सिल्वा उन्हें कोई खास क्षति नहीं पहुंचा पाए, जिन्होंने बहुत कम समय के नोटिस पर इस मैच के ऑफर को स्वीकार किया था। उन्होंने ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को रिप्लेस किया था, जिन्हें स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा।

Iraj Azizpour defeated Anderson Silva by unanimous decision at ONE: NEXTGEN.

इस जीत के साथ अज़ीज़पोर का रिकॉर्ड 66-4 का हो गया है और सबसे पहले हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की अपनी दावेदारी को मजबूती भी दी।

ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

किकबॉक्सिंग में और

Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
WeiRui 1200X800
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 95
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 22
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 48
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 14