क्या युशिन ओकामी का सामना आंग ला न संग से होगा?

Middleweight MMA contenders Yushin Okami and Aung Ła N Sang

पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग वापसी की राह पर चल रहे हैं और अब शायद अगले मैच के लिए उन्हें अपना प्रतिद्वंदी मिल भी गया है।

शुक्रवार, 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND में म्यांमार के स्पोर्ट्स दिग्गज ने ब्राजीलियाई स्टार लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस को नॉकआउट कर मिडलवेट बेल्ट की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया।

उस यादगार जीत के बाद “द बर्मीज़ पाइथन” ने कहा था कि वो अगले मैच में किसी का भी सामना करने को तैयार हैं।

ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने आंग ला न संग की इस चुनौती का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

36 वर्षीय स्टार ने कहा, “जब मैं चैंपियन था, कई एथलीट्स ने मुझे चुनौती दी। यहां तक कि वेल्टरवेट चैंपियन कियामरियन अबासोव भी मुझे चुनौती देना चाहते थे। अब मैं कहता हूं, ‘तो अब फाइट करने में देर कैसी।'”

“लैजेंड युशिन ओकामी भी मेरे खिलाफ मैच चाहते थे और इसके अलावा बिगडैश के खिलाफ तीसरा मुकाबला भी बहुत दिलचस्प होगा।”

Yushin Okami stands behind the ONE Championship belt

युशिन “थंडर” ओकामी के लिए ये किसी बहुत अच्छी खबर के समान है।

सितंबर 2020 में जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया था कि वो वेल्टरवेट से मिडलवेट डिविजन में आ रहे हैं और उनका लक्ष्य “द बर्मीज़ पाइथन” को चैलेंज करना है।

इस शुक्रवार को आंग ला न संग की जीत के बाद ओकामी ने पूर्व चैंपियन को दोबारा चैलेंज कर दिया है।

ओकामी ने ट्वीट करते हुए कहा, “”मैं जिस दिन मिडलवेट डिविजन में आया, तभी से इस फाइट का इंतज़ार कर रहा हूं। उस दिन से लेकर मैं एक ही मानसिकता के साथ आगे बढ़ा हूं। आंग ला न संग, मैं तुम्हें हराने वाला हूं।”

म्यांमार के दिग्गज ने भी प्रतिक्रिया देने में समय व्यर्थ नहीं किया।

आंग ला न संग ने कहा, “मैं ONE Championship सर्कल में आपके साथ फाइट कर बहुत सम्मानित महसूस करूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि तुम मुझे हरा पाओगे।”

“द बर्मीज़ पाइथन” द्वारा चुनौती स्वीकार होने के बाद दोनों एथलीट्स ने एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट किया।

ओकामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जीत मिलने पर बधाई। मैं सर्कल में तुम्हारे साथ फाइट को लेकर बेताब हूं और परिणाम को लेकर भी।”

आंग ला न संग ने इसका जवाब बहुत सम्मान भरे अंदाज में दिया।

उन्होंने लिखा, “धन्यवाद, आपके साथ फाइट मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”

Former two-division ONE World Champion Aung La N Sang

अभी इस बाउट को ONE Championship के मैचमेकर्स ने ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल फैनबेस इसको लेकर बेहद उत्साहित है।

ज्यादा जानकारी के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।

ये भी पढ़ें: 13 अगस्त को होने वाले ONE: BATTLEGROUND के बाउट कार्ड का ऐलान

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka