सुपरबोन ने अपने नए जिम और युवा फाइटर्स पर बात की – ‘भविष्य के अच्छे एथलीट्स तैयार हो सकते हैं’

Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 40

ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन ने बैंकॉक में अपने नए जिम में एक बेहतरीन टीम बनाई है, जिसके जरिए वो अगली पीढ़ी के मार्शल आर्टिस्ट्स को तैयार कर रहे हैं।

34 वर्षीय थाई सुपरस्टार 27 सितंबर को ONE Friday Fights 81 में “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ होने वाले अहम फेदरवेट मॉय थाई मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन वो Superbon Training Camp में उभरते हुए स्टार्स पर भी नजर बनाए हुए हैं।

जब सुपरबोन ने जिम की शुरुआत की थी, तब उन्हें काफी काम खुद ही संभालना पड़ता था। लेकिन अब वो चीजों को बाहर से देखते हुए अपनी आने वाली फाइट पर फोकस कर रहे हैं।

एक रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर खुश हैं, जिस तरह से चीजें हो रही हैं।

उन्होंने onefc.com को बताया: 

“इस जिम में मेरा रोल हर तरफ से है क्योंकि मैंने शुरुआत से ही सब चीजें की हैं। मैं जानता हूं कि जिम के हर एक हिस्से में क्या जरूरत है। मैं सिर्फ साफ-सफाई का काम नहीं देखता।

“लेकिन आजकल मुझे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरी मदद के लिए एक अच्छी टीम है, फिर चाहे वो ट्रेनर्स, ऑफिस स्टाफ या फिर वीडियो बनाकर डालने वाली टीम हो।

“मैं भी सिर्फ बैठकर चीजों को देखता हूं। और मैं सिर्फ ट्रेनिंग करता हूं क्योंकि मेरे पास एक अच्छी टीम है।”

अभी भले ही उनका ध्यान अपने प्रतियोगी करियर पर हो, लेकिन सुपरबोन बैंकॉक के इस जिम में भविष्य में अगली पीढ़ी को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने कहा:

“रोल मॉडल होना इसका एक हिस्सा है क्योंकि जब आप मशहूर होते हो और कुछ करते हो तो हर कोई आपके जैसा होना चाहता है।

“लेकिन मुझे सिखाने, स्किल्स, ट्रेनिंग और बाकी चीजों का अच्छा ज्ञान है। मुझे लगता है कि मेरे पास बाकी ट्रेनर्स के मुकाबले ज्यादा अनुभव है। मुझे लगता है कि एक ट्रेनर होने के अलावा अच्छी सलाह देने और सिखाने की वजह से भविष्य के अच्छे एथलीट्स तैयार हो सकते हैं।

“हम एक ऐसे जिम हो सकते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को मॉय थाई के बारे में बताए। हम लोगों को सपने पूरे करने में मदद करेंगे। हम उन्हें आगे बढ़ाएंगे।”

सुपरबोन ने अपने जिम से निकलकर अच्छा नाम बना रही प्रतिभा के बारे में बात की 

Superbon Training Camp की शुरुआत 2023 में हुई, लेकिन जिम के एथलीट्स अभी से रिंग में नाम बना रहे हैं।

एक छोटी और समय के साथ निरंतर बढ़ती टीम की वजह से वो दुनिया के सबसे बेहतरीन जिमों में से एक को बनाने में लगे हुए हैं। सुपरबोन का नाम इस काम में काफी मदद करता है।

उन्होंने बताया: 

“अभी 5-6 फाइटर्स हैं। कुछ Rajadamnern स्टेडियम में फाइट कर रहे हैं जबकि ज्यादातर ONE Lumpinee में फाइट कर रहे हैं। अगर ONE किसी फाइटर को अनुभव की कमी की वजह से स्वीकार नहीं करता तो हमें उन्हें दूसरी जगह भेज देते हैं, जहां वो अनुभव हासिल कर सकें।

“अगर मैं फ्री हूं तो मैं उनके कॉर्नर में रहता हूं क्योंकि मुझे फाइटिंग देखना पसंद है। अगर मैं किसी काम की वजह से नहीं जा पाता तो अपने करीबी लोगों को भेज देता हूं, जिससे वो फाइटर्स का ध्यान रखें।”

टॉप फाइटर्स की एक फौज खड़ी करने में काफी समय लगता है और सुपरबोन के पास धैर्य है। जिम में नोंग-ओ हामा और पेटटानोंग पेटफर्गस की वजह से नए फाइटर्स के पास ज्ञान का भंडार मौजूद है।

फेदरवेट किकबॉक्सिंग सुपरस्टार ने कुछ नाम ऐसे बताए हैं, जिन पर भविष्य में सभी को ध्यान रखना चाहिए:

पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी ने लगातार काफी फाइट्स जीती हैं। अगर वो एक या दो और फाइट जीत जाते हैं तो उन्हें ONE कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

“फुपयाक अभी युवा हैं और उनमें सुधार की काफी गुंजाइश है। वो सिर्फ 18 साल के हैं और उनकी फॉर्म फिलहाल अच्छी नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि इसका भविष्य अच्छा होगा क्योंकि वो चीजों को जल्दी सीखते हैं।

“खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप एक अन्य प्रतिभाशाली युवा है। मैंने उन्हें पहली बार देखते ही खेल के लिए आमंत्रित किया था।”

मॉय थाई में और

Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
ONE173 0451 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Jake Peacock Shinji Suzuki ONE 171 11 scaled
Nadaka Banluelok Sitwatcharachai ONE Friday Fights 114 49 scaled
Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 38
1461 scaled