रोडटंग के फाइटिंग स्टाइल का विकास: मॉय थाई मेगास्टार के हालिया प्रदर्शन का विश्लेषण

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 28

हो सकता है कि फैंस ने ये बात महसूस ना की हो, लेकिन रोडटंग जित्मुआंगनोन अब खुद को और भी बेहतर फाइटर के रूप में तब्दील कर रहे हैं। ऐसा लग भी रहा है कि उनके लिए ये कारगर साबित हो रहा है।

पिछले महीने “द आयरन मैन” ने अपने नए दृष्टिकोष को इंग्लैंड के जैकब स्मिथ के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल्स में इस्तेमाल किया था और सर्वसम्मत निर्णय के जरिए दबदबे वाली जीत हासिल करते हुए वो सेमीफाइनल्स में पहुंच गए, जहां उनका सामना अब सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल से होगा।

स्मिथ के खिलाफ रोडटंग का प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली रहा लेकिन इसने फैंस को असमंजस में डाल दिया।

मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी हाई स्किल्स को शोकेस किया। फिर भी उन्होंने फाइनल राउंड में नॉकआउट करने की जगह एक आसान जीत को ही चुना।

ऐसे में हो सकता है कि “द आयरन मैन” अपनी ताकत को बाकी के बचे ग्रां प्री के लिए बचाए रखना चाह रहे हों या हो सकता है कि वो अपने दृष्टिकोष पर फिर से विचार कर रहे हों।

चाहे जो भी मामला हो, आइए सर्कल के अंदर थाई सुपरस्टार के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

चालाकी भरा दृष्टिकोण

Rodtang Jitmuangnon lands elbows on Jacob Smith at ONE 157

इससे पहले, रोडटंग को ताकतवर मुकाबलों के बीच में अपने विरोधी की कमजोरी का फायदा उठाने वाला नहीं समझा जाता था।

लेकिन स्मिथ के खिलाफ उन्होंने उन अवसरों पर ध्यान दिया, जो आमतौर पर केवल माहिर मॉय थाई स्टाइलिस्ट ही ध्यान देते हैं – जिन्हें मॉय फीमर्स कहा जाता है और वो ऐसे मुकाबला करते हैं।

पहले राउंड के बाद रोडटंग ने एक जगह से फाइट करनी शुरू की, जो वो कई दर्जनों बार कर चुके हैं। उन्होंने अपने राइट हैंड का इस्तेमाल करके दूरी कम करने का प्रयास किया और फिर अपनी धारदार एल्बोज से अपने प्रतिद्वंदी को नुकसान पहुंचाया।

हालांकि, इससे पहले कि रेफरी उन्हें और स्मिथ को अलग करते जिससे रोडटंग अपने वारों की बौछार कर देते, रोडटंग ने सुंदर अंदाज़ में अपने विरोधी को कैनवस पर धकेला जिसने उनके धैर्य का परिचय दिया।

कम आक्रामक हुए “द आयरन मैन”

Rodtang Jitmuangnon lands kicks on Jacob Smith at ONE 157

फाइट के बाद जब “द आयरन मैन” सर्कल से बाहर आते हैं तो वो इसे अक्सर आयरन टैंक की स्टाइल में करते हैं। फिर एक के बाद एक चीजें पीछे छूटती गईं, लेकिन स्मिथ के साथ मुकाबला करने के बाद उन्हें बिखरी हुई चीजें समेटने की जरूरत नहीं हुई।

सर्कल में खींचतान करने की बजाय रोडटंग ने बैकफुट पर अधिक समय बिताया – आक्रामक थाई एथलीट के लिए ये एक नई चीज रही – क्योंकि उन्होंने स्मिथ को आगे बढ़ने दिया और कोहनी व किक से स्ट्राइकिंग की।

ऐसा लग रहा था कि ये फ्लाइवेट मॉय थाई किंग के गेम प्लान का हिस्सा था क्योंकि उन्होंने अपने चैलेंजर की बाहों और हाथों पर वार करके अपनी एल्बो के लिए जगह बनाई।

हमने अतीत में रोडटंग को इस रणनीति का ज्यादा इस्तेमाल करते नहीं देखा था, लेकिन स्मिथ के साथ उनके इस संघर्ष में इसका फायदा मिला।

एक बेहतर काउंटर-फाइटर

Rodtang Jitmuangnon pressures Jacob Smith with punches at ONE 157

मजबूत पंच चलाने वाले को रोकने का एक तरीका ये है कि उससे ज्यादा मजबूत किक चलाई जाएं, लेकिन ये तरीका रोडटंग पर कारगर नहीं है।

ये साफ हो गया था कि स्मिथ और उनकी Bad Company टीम थाई एथलीट के राइट आर्म को निशाना बना रहे थे क्योंकि अंग्रेजी एथलीट ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में वैसी स्ट्राइक्स की भरमार मचा दी थी।

हालांकि “द आयरन मैन” पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा।

हर बार जब स्मिथ इस हथियार का इस्तेमाल करते तो रोडटंग तुरंत ही स्ट्रेट राइट, राइट एल्बो या लेफ्ट एल्बो से जवाबी हमला कर देते थे। कई बार तो फ्लाइवेट मॉय थाई किंग राइट लो किक से जवाबी हमला कर देते थे।

यहां तक कि अपने राइट बाइसेप पर कई सारी किक्स खाने के बाद भी रोडटंग की पंच मारने वाली ताकत कम नहीं पड़ी।

इन स्मार्ट और ताकतवर पलटवारों ने 24 साल के एथलीट के पैतरों में एक ऐसा विकास दिखाया, जो उन्हें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के अगले राउंड में फायदा पहुंचाने वाला है।

काफी आक्रामक स्ट्राइकर

Rodtang Jitmuangnon lands an uppercut on Jacob Smith at ONE 157

रोडटंग की अधिकांश हाइलाईट रीलों में कम से कम एक क्लिप जरूर होती है। वहां वो कई सारे पंच अपने चिन पर खाते हैं, उन्हें बर्दाश्त कर लेते हैं और इनके लिए फिर से तैयार रहते हैं।

ये वैसी ही स्टाइल है, जिसके लिए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव को आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि, स्मिथ के साथ रोडटंग की फाइट में ऐसा कुछ भी नहीं था।

इसके विपरीत उनके पास जो भी था, उसमें काफी वार करने से वो चूक गए और वो निशाने पर नहीं लगे थे। जब भी स्मिथ पंच मारते थे तो “द आयरन मैन” हट जाते थे या किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए साइड में आ जाते थे और फिर पंचेज, एल्बोज और लो किक्स से करारा जवाब देते थे।

हालांकि, पहले की तरह इन पंचेज से वो उतने उत्साहित नहीं दिखाई दिए, लेकिन इससे रोडटंग को लंबे समय तक खेल सकने और पहले से ज्यादा प्रतियोगी मॉय थाई बनने में मदद मिलेगी।

ये एक महत्वपूर्ण विकास है क्योंकि उनके विरोधियों का स्तर बढ़ता जा रहा है, जो न केवल टूर्नामेंट में बल्कि नीचे तक प्रतिभा से खचाखच भरे फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के लिए भी जरूरी है।

मॉय थाई में और

Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 39 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Kongthoranee Sor Sommai Jaosuayai Sor Dechapan ONE Friday Fights 82
Nong O Hama Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 51