‘रोडटंग की स्टाइल के फैन नहीं’ हैं अलाज़ोव, लेकिन माना कि वो मॉय थाई ग्रां प्री जीत सकते हैं

Chingiz Allazov Sitthichai Sitsongpeenong ONE X 1920X1280 59

वर्तमान में चल रही ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के विश्लेषण के लिए चिंगिज़ अलाज़ोव निश्चित रूप से अच्छी स्थिति में हैं।

आख़िरकार, “चिंगा” हाल ही में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री की प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्ट को जीत कर, डिविजनल किंग सुपरबोन सिंघा माविन को चुनौती देने का मौका हासिल कर चुके हैं।

इस तरह की बड़ी दांव वाली प्रतियोगिता जीतना आसान नहीं था, लेकिन अलाज़ोव ने पहले राउंड में दो नॉकआउट किए और फिर मार्च में ONE X चैंपियनशिप के फाइनल में सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग पर सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से दबदबे वाली जीत हासिल की।

अब बेलारूस के एथलीट ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि अंतिम चार फ्लाइवेट स्ट्राइकर अपने टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

सेमीफाइलन में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का सामना #4 रैंक के कंटेंडर सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल से होगा, जबकि #1 रैंक के सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 का सामना #5 रैंक के वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगा।

व्यापक तौर पर “द आयरन मैन” को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, अलाज़ोव रोडटंग की उपलब्धियों का सम्मान ज़रूर करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि थाई एथलीट को अपने दृष्टिकोष के प्रति ज्यादा सावधान रहना होगा।

“चिंगा” ने कहा:

“मैं रोडटंग की स्टाइल का फैन नहीं हूं। वो एक अच्छे एथलीट हैं और मैं उनसे बात भी कर चुका हूं, लेकिन मुझे उनकी स्टाइल पसंद नहीं है। उनके पास सच में ‘आयरन हेड’ है और वो केवल फॉरवर्ड की तरफ ही मुकाबला करते हैं।”

बेशक, रोडटंग की आक्रामक मानसिकता ने ही उन्हें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में पहले स्थान पर शामिल करने के लिए प्रेरित किया है।

किनारे बैठकर टॉप कंटेंडर्स को टूर्नामेंट में मुकाबला करते देखने व इंतजार करने की जगह उन्होंने अपनी गोल्डन वर्ल्ड टाइटल बेल्ट को सिल्वर बेल्ट के साथ जोड़ने के लिए इस मुकाबले में हिस्सा लिया है।

थाई मेगास्टार आमतौर पर अपने विरोधियों पर दबाव बनाना पसंद करते हैं और पंचेज व किक्स खाने के साथ साथ उनकी बरसात करते हुए जीत का रास्ता तय करते हैं। हालाँकि, जैकब स्मिथ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल्स में उन्होंने काफी हिसाब-किताब वाले गेमप्लान का प्रदर्शन किया था।

“द आयरन मैन” ने अपने मौके तलाशे और सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल करने के दौरान वो बहुत सहज नजर आए। ये एकदम वैसी ही रणनीति रही, जो कि अलाज़ोव चाहते हैं कि वो बाकी ग्रां प्री में अपनाएं।

1 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर ने ONEFC.com को बताया:

“अगर रोडटंग पूरे समय केवल फॉरवर्ड ही आते रहेंगे तो ये अच्छी बात नहीं होगी। मैं जब मुकाबला करता हूं तो मुझे वो फाइटर्स पसंद आते हैं, जो आगे बढ़ते रहते हैं क्योंकि तब मेरे लिए मुकाबला आसान हो जाता है। जो फाइटर्स मेरे साथ आगे आकर मुकाबला करते हैं, वो मुझे पसंद आते हैं क्योंकि इससे उन्हें परेशानी होती है।”

रोडटंग ओर सुपरलैक के बीच संभावित ग्रां प्री मुकाबले का अलाज़ोव ने किया विश्लेषण

चिंगिज़ अलाज़ोव इस संगठन के सबसे धमाकेदार स्ट्राइकर्स में से एक हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वो भविष्य में सुपरबोन सिंघा माविन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल चैलेंज की तैयारी कर रहे हैं।

हालांकि, इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं हुआ कि एक फैन के तौर पर वो बचे हुए ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के मुकाबले नहीं देखेंगे।

वास्तव में, “चिंगा” पहले से ही ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 के बीच टूर्नामेंट फाइनल की कल्पना कर चुके हैं।

अब क्योंकि दोनों थाई एथलीट काफी कुछ एक जैसा ही मुकाबला करते हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनके बीच का संभावित मुकाबला दोनों की तैयारी और योजना को लागू करने की काबिलियत के जरिए ही तय किया जाएगा।

अलाज़ोव ने कहा:

“मुझे पता है कि रोडटंग एक अच्छे फाइटर हैं। उन्हें फॉरवर्ड में जाना पसंद है। सुपरलैक भी ऐसा ही करेंगे। वो दो बार के लुम्पिनी स्टेडियम चैंपियन हैं। फिर भी मुझे लगता है कि परिणाम इन चीजों से तय होगा कि किसके पास कितनी बेहतर रणनीति है, किसके पास अच्छा गेम प्लान है। जिसके पास दोनों चीजें बेहतर होंगी, वही जीतेगा।”

सुपरलैक ने वॉल्टर गोंसाल्वेस के साथ सेमीफाइनल शॉट #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो को शुरुआती राउंड में हराकर हासिल किया था। “द किकिंग मशीन” पूरे मुकाबले के दौरान अपने जापानी प्रतिद्वंदी की टांगों पर प्रहार करते रहे और उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

अगर अब वो अपने ब्राजीलियन विरोधी को हराकर अगले चरण में शामिल हो जाते हैं और माइकल को हराकर रोडटंग आगे बढ़ जाते हैं तो ये दोनों एथलीट ऐसा धमाकेदार मुकाबला दे सकते हैं, जिसकी हर फैन को चाहत रहती है।

ये मुकाबला काफी करीबी भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग “द आयरन मैन” को विजेता के तौर पर चुनना चाहेंगे।

हालांकि, अलाज़ोव फ्लाइवेट मॉय थाई किंग की फॉरवर्ड स्टाइल से भले सहमत ना हों, लेकिन अगर स्ट्राइकिंग की दुनिया को इस तरह का मुकाबला देखने को मिला तो वो उनका ही पक्ष लेंगे।

“चिंगा” ने कहा:

“मुझे नहीं पता कि दोनों में से कौन जीतेगा – ये मुकाबला दोनों एथलीटों के स्टाइल के बीच का होगा। जब थाई एथलीट मुकाबला करते हैं, तब मुझे नहीं पता कि कौन किसको हराता है, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि रोडटंग के जीतने की संभावना 55 प्रतिशत है और सुपरलैक के जीतने की संभावना 45 प्रतिशत है।”

मॉय थाई में और

Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 39 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Kongthoranee Sor Sommai Jaosuayai Sor Dechapan ONE Friday Fights 82
Nong O Hama Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 51
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 65
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 22
Jake Peacock Kohei Shinjo ONE Friday Fights 58 48