तवनचाई पीके साइन्चाई vs. जमाल युसुपोव: ONE Fight Night 7 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके

Tawanchai PK.Saenchai throws a right hand on Petchmorakot Petchyindee

ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई और टर्किश-रूसी पावरहाउस जमाल युसुपोव के चैंपियनशिप मैच में वो सब पहलू शामिल हैं, जो इसे यादगार बना सकते हैं।

टॉप स्ट्राइकर्स की भिड़ंत शनिवार, 25 फरवरी को ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में होगी, जिसका आयोजन बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होना है।

23 साल की उम्र में तवनचाई 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और इस खेल के टॉप एथलीट्स में से एक बन चुके हैं।

वहीं #2 रैंक के कंटेंडर युसुपोव ONE में अभी तक अपराजित हैं और चैंपियन के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं।

इसलिए आइए जानते हैं ये मॉय थाई मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।

तवनचाई की खतरनाक पुश किक्स

डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन के पास बहुत शानदार स्ट्राइकिंग स्किल्स हैं। उनकी ONE में 4 में से 3 जीत नॉकआउट से आई हैं, जो बताती हैं कि उनकी स्ट्राइकिंग का क्या स्तर है।

तवनचाई अपने पैर, हाथ और एल्बोज़ की मदद से फाइट्स को फिनिश कर सकते हैं, वहीं उनकी पुश किक्स सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होती आई हैं। अच्छी बात ये है कि वो अपने अगले और पिछले पैरों से भी पुश किक्स लगा पाते हैं।

थाई सुपरस्टार की पुश किक्स 2 तरीकों से काम करती हैं। वो पसलियों के हिस्से पर किक लगाते हैं और कई बार उनकी किक पेट के हिस्से पर लैंड हुई, जिसके प्रभाव से उनका विरोधी उड़ते हुए पीछे की ओर जा गिरा था।

तवनचाई अन्य स्ट्राइक्स का सेट-अप करने के लिए भी पुश किक्स लगाते हैं। वो अपने विरोधी को खुद से दूर रखते हुए गलती करने पर मजबूर करते हैं। इसी रणनीति से वो अपने प्रतिद्वंदी के गार्ड को कमजोर कर खतरनाक अटैक कर पाते हैं।

युसुपोव का लेफ्ट हैंड

https://www.instagram.com/p/Cn3vbSnJ9nu/

युसुपोव इस डिविजन के बेस्ट बॉक्सर्स में से एक हैं और उनके लेफ्ट हैंड में गज़ब की ताकत है।

ONE Championship के अपने सभी मैचों में युसुपोव ने लेफ्ट हैंड के जरिए नॉकडाउन स्कोर किया है और तवनचाई के खिलाफ भी ऐसा ही करना चाहेंगे।

उनका लेफ्ट हैंड केवल एक पंच नहीं है बल्कि एक खतरनाक स्ट्राइक है क्योंकि वो इसे अलग-अलग तरीकों और दिशाओं से लैंड करवा सकते हैं।

वो चाहे जैब लगा रहे हों या वन-टू कॉम्बिनेशन, आगे आकर ओवरहैंड या काउंटर करने के लिए स्ट्रेट पंच, युसुपोव का ये अटैक हमेशा प्रभावी साबित हुआ है।

चैंपियन का जबरदस्त स्टैमिना

https://www.instagram.com/p/Cm33kV3vP2n/

तवनचाई ने अपने हालिया वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में 5 राउंड्स तक शानदार पेस के साथ फाइट की थी। उस मैच को जीतकर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और ये भी दिखाया कि उनका स्टैमिना और कार्डियो का लेवल कितना शानदार है।

इस शनिवार चैंपियन खुद से उम्र में 16 साल बड़े एथलीट का सामना करेंगे इसलिए स्टैमिना का सही तरीके से इस्तेमाल उन्हें मैच में आगे चलकर बढ़त दिला सकता है।

युसुपोव को चाहे पिछले मैच में चाहे जो नाटावट पर जीत मिली हो, लेकिन बढ़ती उम्र को उनपर हावी होते देखा गया था। दूसरी ओर, तवनचाई को चैंपियनशिप राउंड्स से पहले ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी।

23 वर्षीय स्टार अपने जबरदस्त कार्डियो को अपनी ताकत बनाकर सही समय पर अटैक करना चाहेंगे। वो खासतौर पर चौथे और पांचवें राउंड में अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेंगे।

चैलेंजर का अनोखा डिफेंस

युसुपोव फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदियों में से एक हैं। वो अपनी वर्ल्ड-क्लास स्किल के दम पर खुद को तवनचाई की नॉकआउट पावर से बचा सकते हैं।

आमतौर पर इस खेल में एथलीट्स अपने हाथ का इस्तेमाल कर स्ट्राइक्स को ब्लॉक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनसे उलट युसुपोव शरीर के ऊपरी हिस्से को मूव करते हुए अनोखे तरीकों से खुद का डिफेंस करते हैं, जिससे उनके विरोधी के लिए शॉट्स को लैंड करवा पाना मुश्किल हो जाता है।

39 वर्षीय एथलीट का अनोखा डिफेंस स्टाइल उनके आक्रामक प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाने लगता है, जिससे उनके विरोधी की ओर से गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती है।

ONE Fight Night 7 में युसुपोव को सुनिश्चित करना होगा कि वो तवनचाई को भी अपनी मूवमेंट के जरिए सोचने पर मजबूत करें। अगर तवनचाई को निराशा होने लगी तो जरूर रूसी एथलीट की जीत की राह आसान हो जाएगी।

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled