ONE 168: Denver में जोनाथन हैगर्टी के साथ फाइट से पहले सुपरलैक की लगातार 10 जीतों पर एक नजर

Superlek Kiatmoo9 Kongthoranee Sor Sommai ONE Friday Fights 68 49

“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 इस पीढ़ी के सबसे महान स्ट्राइकर्स में से एक हैं और वो खुद को अब तक के महानतम एथलीट बनाने के रास्ते पर अग्रसर हैं।

मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार 10 फाइट्स जीत चुके हैं और अब वो ONE 168: Denver में जोनाथन हैगर्टी को उनकी बेल्ट के लिए चैलेंज करेंगे।

7 सितंबर को डेनवर के बॉल एरीना में दोनों का सामना ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।

इससे पहले कि “द किकिंग मशीन” अपनी जीत के क्रम को जारी रखें, उनकी अभी तक की सभी जीतों पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1 टाईकी नाइटो – 20 मई, 2022 

सुपरलैक ने अपनी जीत के सिलसिले की शुरुआत ONE 157 में टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत से की।

ये मुकाबला ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के पहले राउंड में हुआ और उन्होंने दिखाया कि क्यों वो इसे जीतने के दावेदार हैं।

थाई सुपरस्टार ने नाइटो की टांगों पर लो किक्स से वार किया और एल्बोज़ का सहारा लेते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम की।

#2 वॉल्टर गोंसाल्वेस – 27 अगस्त, 2022 

ONE Fight Night 1 में सुपरलैक का सामना पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस से हुआ।

28 वर्षीय स्ट्राइकर ने अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंदी को नॉकआउट करने में सिर्फ 95 सेकंड का समय लिया और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई

#3 पानपयाक जित्मुआंगनोन – 3 दिसंबर, 2022 

मॉय के दो सबसे तगड़े विरोधियों सुपरलैक और पानपयाक जित्मुआंगनोन के बीच आठवीं बार मुकाबला ONE 164 में हुआ।

दोनों ने ही वेट मिस कर दिया और हाइड्रेशन टेस्ट में फेल हो गए और इस वजह से वे ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप बेल्ट जीतने के लिए अयोग्य घोषित किए गए।

फिर भी ये एक करीबी मुकाबला रहा। “द किकिंग मशीन” ने हेवी लो और बॉडी किक्स का इस्तेमाल कर विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।

#4 डेनियल पुएर्तस – 14 जनवरी, 2023 

इलियास एनाहाचि के बेंटमवेट डिविजन में जाने की वजह से ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल वेकेंट (रिक्त) हो गया और सुपरलैक का सामना ONE Fight Night 6 में खिताब के लिए डेनियल पुएर्तस से हुआ।

पांच राउंड के करीबी मुकाबले में “द किकिंग मशीन” ने उनपर हर हथियार से वार किया। अंत में अपनी पंचिंग, किकिंग और नी अटैक की मदद से वो सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने में कामयाब रहे

#5 डेनियल विलियम्स – 25 मार्च, 2023 

सुपरलैक के ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का पहला डिफेंस ONE Fight Night 8 में “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ आया और इसका अंत शानदार अंदाज में हुआ।

विलियम्स ने लेट नोटिस पर चोटिल रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन की जगह ली।

सुपरलैक ने पहले हेड किक मारकर “मिनी टी” को गिराया और फिर उसके बाद घुटनों के वार और पंचों के सहारे तीसरे राउंड में 1:55 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट हासिल किया।

#6 नबील अनाने – 23 जून, 2023 

लगातार WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद नबील अनाने ने ONE Friday Fights 22 में डेब्यू किया, लेकिन सुपरलैक ने उनकी जीत पर लगाम लगा दी।

“द किकिंग मशीन” ने अनाने पर लो किक्स से दबाव बनाया और युवा प्रतिद्वंदी के शरीर पर स्ट्रेट राइट पंच मारकर पहले राउंड में फिनिश हासिल किया।

#7 तगीर खलीलोव – 14 जुलाई, 2023 

अनाने को हराने के तीन हफ्ते बाद सुपरलैक ने ONE Fight Night 12 के मेन इवेंट में तगीर खलीलोव का सामना किया।

Kiatmoo9 टीम के स्टार ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और पंचों, जम्पिंग नीज़ व एल्बोज़ का सहारा लिया।

उन्होंने दूसरे राउंड में खलीलोव को एल्बो मारकर नॉकडाउन किया और फिर 1:42 मिनट पर नीज़ व एल्बोज़ जड़कर लगातार तीसरा नॉकआउट अर्जित किया।

#8 रोडटंग जित्मुआंगनोन – 22 सितंबर, 2023 

सुपरलैक और रोडटंग की फाइट का इतंजार फैंस बहुत लंबे समय से कर रहे थे और ONE Friday Fights 34 में इनका सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ।

दुर्भाग्यवश, सुपरलैक ने वेट मिस कर दिया और ये 140-पाउंड कैचवेट बाउट बन गई। लेकिन इसके बाद दोनों ने एक यादगार फाइट पेश की।

रोडटंग ने पहले राउंड में एल्बो मारकर अपने प्रतिद्वंदी को चोट पहुंचाई और “द किकिंग मशीन” ने एल्बो जड़कर दूसरे राउंड में उन्हें नॉकडाउन किया।

रोडटंग ने तीसरे राउंड में तेजी दिखाई, मगर सुपरलैक बचकर काउंटर करने में सफल रहे। अंत में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली।

#9 टकेरु सेगावा – 28 जनवरी, 2024 

ONE 165 में रोडटंग का सामना टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा से होना था, लेकिन “द आयरन मैन” को चोट की वजह से मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा। फिर सुपरलैक ने इस मैच में आते हुए अपने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को दांव पर लगाया।

“द किकिंग मशीन” ने दूरी बनाकर टकेरु के चेहरे पर जैब और फिर अगले पैर पर लो किक्स लगाईं। सेगावा ने भी अटैक का जवाब अटैक से देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अंत में सुपरलैक को इस ऐतिहासिक मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली।

#10 कोंगथोरानी सोर सोमाई – 28 जून, 2024 

लगातार सात फाइट्स जीतने के बाद कोंगथोरानी सोर सोमाई ने ONE Friday Fights 68 में अपने करियर के सबसे बड़े मुकाबले में सुपरलैक का सामना किया।

हालांकि, इस मुकाबले में सुपरलैक का ही दबदबा देखने को मिला और उन्होंने एकतरफा अंदाज में मैच को जीता

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled