5 धमाकेदार जीत: ONE Championship में जोहान एस्टुपिनन का शानदार सफर

कोलंबियाई सनसनी जोहान “पांडा किक” एस्टुपिनन ने एक साल पहले अपने धमाकेदार डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
अपने अपराजित रिकॉर्ड और आक्रामक स्टाइल के दम पर 22 वर्षीय स्टार जल्द ही दर्शकों के चहेते स्टार बन गए। इसके साथ उन्होंने अपनी स्किल्स के दम पर फ्लाइवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में पांचवां स्थान भी हासिल कर लिया है।
7 जून को उनका सामना ONE Fight Night 32 के फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में टाईकी नाइटो से होगा। इससे पहले कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ये बाउट हो, आइए एस्टुपिनन के अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
#1 27 सेकंड वाला यादगार डेब्यू
एस्टुपिनन ने मई 2024 में हुए ONE Friday Fights 64 में शानदार अंदाज में दस्तक दी और जापानी स्टार कुओटा ओमोरी को सिर्फ 27 सेकंड में ढेर कर दिया।
दक्षिण अमेरिकी स्टार ने बिना समय गंवाए फ्लाइंग किक-सुपरमैन पंच कॉम्बिनेशन से वार किया। “पांडा किक” ने फिर जबड़े पर जोरदार किक लगाई और उसके बाद लेफ्ट हैंड से मैच खत्म कर दिया।
एक मिनट से भी कम समय में डेब्यू कर उन्होंने धमाका करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
#2 यूएस प्राइमटाइम इवेंट में दबदबा
कोलंबियाई स्टार शानदार लय के साथ अपना ONE 167 में अपना यूएस प्राइमटाइम डेब्यू करने उतरे। उन्होंने अपनी तकनीकी कला और दबाव बनाने के बलबूते पर तुर्की के ज़ाफेर सायिक को पराजित किया।
एस्टुपिनन ने दो नॉकडाउन स्कोर किए – पहला राइट हैंड और दूसरा राइट हुक से।
हालांकि, तुर्की के स्टार ने पूरे तीन राउंड तक दम दिखाया और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने में सफल रहे। ये ONE में उनकी लगातार दूसरी जीत थी।
#3 डेनवर में जबरदस्त प्रदर्शन
एस्टुपिनन की अगली बाउट अमेरिका के डेनवर में हुए ONE 168 में हुई। उनके पास अच्छा मौका था कि वो अमेरिकी फैंस को अपनी ताकत और स्किल्स दिखाएं और उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
“पांडा किक” ने लोकल हीरो शॉन क्लिमेको के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
दोनों ने पहले राउंड में नॉकडाउन हासिल किए। हालांकि, दूसरे राउंड में एस्टुपिनन की ताकत का विरोधी के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने क्लिमेको को तीन बार नॉकडाउन कर TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत हासिल की और साथ ही 50 हजार यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी जीता।
#4 बैंकॉक में बजा जीत का डंका
एक महीने के बाद ही एस्टुपिनन ONE Fight Night 25 में मैच के लिए लौटे और ज़कारिया एल जमारी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों स्ट्राइकर्स ने लुम्पिनी स्टेडियम में तेज गति से अटैक किए। दूसरे राउंड में उन्होंने मोरक्को के एथलीट पर कॉम्बिनेशन लगाए। एक घातक लेफ्ट हैंड के वार ने एल जमारी का काम तमाम कर दिया।
एस्टुपिनन ने इसके साथ ही 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी अपने नाम किया।
#5 दो जोहान की जंग
जनवरी में हुए ONE 170 में एस्टुपिनन का सामना एक और मॉय थाई सनसनी जोहान “जोजो” गज़ाली से हुआ।
इस बहुप्रतीक्षित मैच में मलेशियाई-अमेरिकी युवा ने नॉकडाउन स्कोर किया। हालांकि, एस्टुपिनन ने दूसरे राउंड में पंचों के दम पर गज़ाली को गिराया।
तीसरे और अंतिम राउंड दोनों ने अंतिम समय तक वार-पलटवार किए। लेकिन कोलंबियाई स्टार की किक्स और बॉक्सिंग गेम ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई।