दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में ONE 170 के साथ वापसी होने जा रही है, जिसे तीन धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेंगे।
मेन इवेंट में तवनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को हमवतन एथलीट सुपरबोन के खिलाफ रीमैच में डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच हुए पिछले मैच में तवनचाई को बहुमत निर्णय से जीत मिली थी और इस बार वो निर्णायक तरीके से खुद को विजेता बनते देखना चाहेंगे। वहीं सुपरबोन खुद को दो खेलों का वर्ल्ड चैंपियन बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे क्योंकि उनके पास पहले से ही फेदरवेट किकबॉक्सिंग खिताब है।
वहीं सुपरलैक कियातमू9 के चोटिल होने की वजह से निको कैरिलो और नबील अनाने के बीच अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा।
इसके अलावा तीसरे वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे अपनी बेल्ट को नॉकआउट आर्टिस्ट और #3 रैंक के कंटेंडर क्वोन वोन इल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।