ONE 157 के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

robin catalans knockout battle with gustavo balart

ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में दुनिया के कई खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स फाइट कर रहे होंगे।

शुक्रवार, 20 मई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में फैंस को इन खतरनाक नॉकआउट स्पेशलिस्ट्स से शानदार फिनिश की उम्मीद रखनी चाहिए।

लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले आप जान सकते हैं ONE 157 के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स के बारे में।

#1 ओपाचिच के पंचों ने क्षाज़ा को फिनिश किया

राडे ओपाचिच का ONE Championship रिकॉर्ड 4-0 का है और उनकी चारों जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से आई हैं।

ONE: ONLY THE BRAVE में सर्बियाई किकबॉक्सिंग स्टार ने अल्बानिया के फ्रांसेस्को क्षाज़ा को हराकर अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को कायम रखा था।

पहले राउंड में ओपाचिच ने शानदार 6-पीस कॉम्बिनेशन लगाकर अपने विरोधी को नॉकडाउन किया, जिसके लिए 8-काउंट भी शुरू किया गया।

24 वर्षीय एथलीट ने अगले राउंड में भी आक्रामक रवैया अपनाए रखा, जिससे उन्हें बहुत फायदा हुआ।

पहले उन्होंने लेफ्ट हुक लगाकर क्षाज़ा को मैट पर गिराया और उसके बाद ओवरहैंड राइट लगाकर दोबारा नॉकडाउन किया।

अल्बानियाई स्टार अभी भी मैच में बने हुए थे, लेकिन ओपाचिच की ओर से लगे अपरकट और हुक ने तीसरी बार क्षाज़ा को नॉकडाउन किया और इसी के साथ मैच को समाप्त घोषित किया गया।

ओपाचिच के खतरनाक पंच और उनके बॉक्सिंग अटैक्स को रोक पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन ONE 157 में उन्हें ग्युटो इनोसेंटे की कठिन चुनौती का सामना करना होगा, जिन्होंने अपने डेब्यू को प्रभावशाली अंदाज में तकनीकी नॉकआउट से जीता था।

#2 कैटलन की हेड किक ने बलार्ट को फिनिश किया

रॉबिन कैटलन ने अपने MMA करियर में 6 फिनिश अपने नाम किए हैं, लेकिन नवंबर 2019 में ONE: MASTERS OF FATE में गुस्तावो बलार्ट के खिलाफ उनकी जीत सबसे खास रही।

फिनिश से पहले फिलीपीनो फाइटर को बलार्ट के नॉन-स्टॉप ग्रैपलिंग अटैक्स से बचना था। क्यूबा के ओलंपिक रेसलर ने आगे आकर टेकडाउन और बॉडी लॉक के अलावा कई खतरनाक अटैक किए, जिनसे बच पाना कैटलन के लिए मुश्किल हो रहा था।

एक समय पर मैच “एल ग्लैडीएडर” के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन इसका अंत बेहद चौंकाने वाले अंदाज में हुआ।

जैसे ही बलार्ट आगे आए, उनका गार्ड नीचे था। अगले ही पल “द इलोंगो” ने परफेक्ट टाइमिंग के साथ हेड किक लगाई, जिसके प्रभाव से क्यूबन रेसलर मैट पर जा गिरे।

अब ONE 157 की स्ट्रॉवेट बाउट में कैटलन का सामना एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर से होगा।

#3 वंडरगर्ल ने डेब्यू को 81 सेकंड में जीता

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने अगस्त 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER III में ग्लोबल स्टेज पर अपना डेब्यू किया था, जिसके मॉय थाई कॉन्टेस्ट में उन्होंने ब्रूक फैरेल को हराया।

थाई स्ट्राइकिंग स्टार को अपनी पहली जीत दर्ज करने में केवल 81 सेकंड का समय लगा और ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को शुरुआत से उनके खिलाफ संघर्ष करते देखा गया।

23 वर्षीय एथलीट ने जैब्स, लेफ्ट हुक्स और स्ट्रेट राइट्स लगाकर पहले मिनट के अंदर फैरेल को नॉकडाउन कर दिया था, जिसके बाद 8-काउंट भी किया गया।

फाइट के दोबारा शुरू होने के बाद उन्होंने ज्यादा ताकत और सटीकता से अटैक किए। वंडरगर्ल ने दमदार स्ट्राइक्स लगानी जारी रखीं और इस दौरान एक लेफ्ट हुक लगाकर एक बार फिर नॉकडाउन स्कोर किया।

फैरेल ने दोबारा खड़े होने की कोशिश की, लेकिन उन्हें फाइट को जारी ना रख पाने की स्थिति में देख रेफरी ने मैच को समाप्त कर दिया।

अगली फाइट में वंडरगर्ल अपना MMA डेब्यू करेंगी, जहां उनकी भिड़ंत ज़ेबा बानो से होगी।

#4 रोडटंग की खतरनाक लेग किक्स ने सोक थय की मुश्किलें बढ़ाईं

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन ONE के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक हैं।

मई 2019 में हुए ONE: WARRIORS OF LIGHT में उन्होंने सोक थय के डिफेंस को भेदते हुए नॉकआउट से हराकर दिखा दिया था कि क्यों उन्हें एक खतरनाक स्ट्राइकर का दर्जा प्राप्त है।

पहले 3 मिनट में रोडटंग ने किक्स लगाकर अपने विरोधी के पैर को क्षति पहुंचाई। उसके बाद उन्होंने हुक्स, वन-टू कॉम्बिनेशंस और ओवरहैंड राइट्स लगाकर कुन खमेर स्पेशलिस्ट को कड़ा संदेश दिया।

दूसरे राउंड में भी यही स्थिति कायम रही, जिसमें रोडटंग ने अपने प्रतिद्वंदी की ठोड़ी, मिडसेक्शन, जांघ, शिन और बॉडी के लगभग हर हिस्से को निशाना बनाते हुए अलग-अलग तरह के अटैक किए।

रोडटंग पीछे हटने को तैयार नहीं थे और अंत में लगी कुछ खतरनाक किक्स के बाद दूसरे राउंड में 1 मिनट 36 सेकंड के समय पर सोक थय ने हार मान ली।

अब 20 मई को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत हो रही है, जिसके क्वार्टरफाइनल में रोडटंग की भिड़ंत जैकब स्मिथ से होगी।

#5 पेटमोराकोट की खतरनाक नी स्ट्राइक्स के सामने पस्त हुए पीटर्स

ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले नवंबर 2019 में हुए ONE: EDGE OF GREATNESS में पेटमोराकोट पेटयिंडी का सामना चार्ली पीटर्स से हुआ, जिसमें उन्होंने दूसरे राउंड में नॉकआउट से जीत दर्ज की।

थाई स्ट्राइकर ने पुश किक्स लगाते हुए अपने विरोधी को बैकफुट पर रखा और जब भी पीटर्स ने आगे आने की कोशिश की, तब उन्हें मिडसेक्शन और ठोड़ी पर खतरनाक स्ट्राइक्स का प्रभाव झेलना पड़ा।

पेटमोराकोट ने दूसरे राउंड में एल्बोज़ और नी स्ट्राइक्स के अलावा पंच भी लगाए, जिनका प्रभाव पीटर्स के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था। इस बीच पेट के हिस्से पर लगीं नी स्ट्राइक्स के प्रभाव से वो मैट पर भी जा गिरे।

पेटमोराकोट को अंदाजा लग चुका था कि मैच का अंत नजदीक है इसलिए उन्होंने एक और खतरनाक लेफ्ट नी लगाई, जिसके बाद रेफरी ने दूसरे राउंड में 1 मिनट 48 सेकंड के समय पर फाइट को समाप्त घोषित कर दिया।

अब 20 मई को ONE 157 में उन्हें जिमी विन्यो के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करना होगा।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled