टॉप लाइटवेट कंटेंडर दागी अर्सलानअलीएव के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी

Saygid Guseyn Arslanaliev DC 5699

दागी अर्सलानअलीएव ONE के लाइटवेट MMA डिविजन के सबसे टैलेंटेड फाइटर्स में से एक हैं।

टर्किश एथलीट ने अपने बेहतरीन स्किल सेट से सभी को प्रभावित किया है और वो नॉकआउट फिनिश करने के अलावा ग्रैपलिंग में भी महारत रखते हैं।

अर्सलानअलीएव ने अपनी स्किल्स के दम पर 9-2 का रिकॉर्ड कायम किया है और #2 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर हैं। इस समय वो ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के बहुत करीब हैं।

अगर किसी स्थिति में उन्हें ओक रे यूं के खिलाफ टाइटल शॉट नहीं मिला तो उससे पहले उन्हें एक और खतरनाक कंटेंडर का सामना करना पड़ सकता है।

यहां जानिए उन 3 संभावित फाइटर्स के बारे में, जिनके खिलाफ जीत अर्सलानअलीएव को उनके लक्ष्य के करीब पहुंचा सकती है।

सायिद इज़ागखमेव

सायिद इज़ागखमेव की ग्रैपलिंग से निजात पाना किसी के लिए आसान काम नहीं है।

#5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर ने अपने डेब्यू में जेम्स नाकाशीमा को हराकर दिखाया था कि उनका ग्राउंड गेम किस लेवल का है।

दूसरी ओर, दागेस्तानी स्टार MMA लैजेंड खबीब नर्मागोमेदोव समेत कई अन्य वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं, जिनकी मदद से उन्होंने अपनी स्किल्स को ज्यादा बेहतर बनाया है।

वहीं इज़ागखमेव के लिए अर्सलानअलीएव एक कठिन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

टर्किश एथलीट को ONE के बड़े नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक माना जाने लगा है, लेकिन ग्रैपलिंग उनका सबसे मजबूत पक्ष है।

उन्हें अक्सर अपने विरोधी के करीब आकर किक्स और दमदार पंचों की मदद से टेकडाउंस को सेट-अप करते देखा जाता है। इस रणनीति में विफल रहने के बाद भी अर्सलानअलीएव पंचों से बचते हुए नीचे झुक कर टेकडाउन करने में महारत रखते हैं।

अर्सलानअलीएव और इज़ागखमेव के ग्रैपलिंग गेम की टक्कर इस फाइट को रोमांचक बना रही होगी, जिसमें जबरदस्त स्टैंड-अप गेम भी देखने को मिल सकता है।

यूरी लापिकुस

अर्सलानअलीएव के लिए रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर मौजूद यूरी लापिकुस एक परफेक्ट प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

मोल्दोवा के एथलीट का जूडो गेम उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन की निगरानी में लापिकुस ने खुद में बहुत सुधार किया है, जिससे वो बड़े से बड़े स्ट्राइकर को भी कठिन चुनौती दे सकते हैं।

उन्हें फॉरवर्ड स्टाइल वाले फाइटर्स से डर नहीं लगता और यही चीज़ उनके अर्सलानअलीएव के खिलाफ मैच को दिलचस्प बना रही होगी।

टर्किश एथलीट एक आक्रामक मार्शल आर्टिस्ट हैं, जो अपने ट्रेडमार्क ओवरहैंड और टेकडाउन की मदद से सामने वाले फाइटर को झकझोरते आए हैं।

उनका पंचिंग स्टाइल लापिकुस के लिए मुसीबतें पैदा कर सकता है और जीत की संभावनाएं उसी के लिए अधिक होंगी, जो पहले अपनी दमदार स्ट्राइक्स को लैंड करवा पाएगा।

अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए अर्सलानअलीएव के पंचों की ताकत को कम आंकना किसी पर भी भारी पड़ सकता है।

क्रिश्चियन ली

क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली और अर्सलानअलीएव की भिड़ंत 2019 ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में हुई थी और उनके रीमैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

ली को उस बाउट में चाहे जीत मिली हो, लेकिन अर्सलानअलीएव ने उन्हें अंत तक कड़ी टक्कर दी थी।

अर्सलानअलीएव की पंचिंग और ग्रैपलिंग स्किल्स का मिश्रण पूर्व लाइटवेट किंग और #1 रैंक के कंटेंडर के लिए मुसीबतें पैदा कर सकता है।

दूसरी ओर, “द वॉरियर” भी ग्रैपलिंग कर सकते हैं और स्ट्राइकिंग के दौरान अर्सलानअलीएव की एक छोटी सी गलती का फायदा उठाकर ली तुरंत मैच को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं।

अर्सलानअलीएव पुरानी हार का बदला पूरा करना चाहते हैं, लेकिन सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार भी दोबारा वर्ल्ड टाइटल को जीतने के लिए बेताब हैं।

अगर अगली फाइट में उनकी भिड़ंत हुई तो उसके विजेता को ओक रे यूं के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled