सागेटडाओ के लिए झांग चुन्यू का संदेश: ‘मुझे उम्मीद है हमारा मैच एक्शन से भरपूर होगा’

Chinese Muay Thai World Champion "Bamboo Sword" Zhang Chunya

WPMF वर्ल्ड चैंपियन “बैम्बू स्वॉर्ड” झांग चुन्यू पहले भी कई बार अपने छोटे भाई “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग के साथ ONE के मैचों में कॉर्नर पर मौजूद रहे हैं।

अब 27 वर्षीय स्टार 16 अक्टूबर को ONE: REIGN OF DYNASTIES II में कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सागेटडाओ “डेडली स्टार” पेपायाथाई का सामना करने वाले हैं।

झांग भी इस बात से वाकिफ हैं कि उनका सामना कितने बड़े स्टार से हो रहा है। लेकिन इस ONE Super Series मॉय थाई फेदरवेट कॉन्टेस्ट से पूर्व उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है।

सागेटडाओ के बारे में चीनी एथलीट ने कहा, “मैं 12 साल की उम्र से उन्हें देखता आ रहा हूं। उन्होंने अपने करियर में कई वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं, लेकिन मुझे उनसे डर नहीं लगता।”

“मैं भी बचपन से मार्शल आर्ट्स से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा घबराहट को खुद से दूर ही रखा है। छोटी उम्र में ही मैंने घबराहट से दूरी बनाना सीख लिया था।”

Chinese Muay Thai World Champion "Bamboo Sword" Zhang Chunya

झांग को सागेटडाओ के खिलाफ मैच के लिए घबराहट और डर जैसी चीजों को दूर ही रखना होगा, जिन्हें मॉय थाई के इतिहास के सबसे महान एथलीट्स में से एक होने का दर्जा प्राप्त है।

थाई स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 162-62-1 का रहा है और पूर्व Rajadamnern Stadium चैंपियन व 4 बार Lumpinee Stadium वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।

अपने करियर में वो साइन्चे पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम, लियाम “हिटमैन” हैरिसन और मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ को भी हरा चुके हैं।

2014 में “डेडली स्टार” ने मॉय थाई से रिटायरमेंट लेकर सिंगापुर आने का फैसला लिया, जहां वो Evolve में नई पीढ़ी के स्टार्स को ट्रेनिंग देते आए हैं।

मार्च 2017 में उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमाए और ONE में लगातार 3 मैचों में नॉकआउट से जीत प्राप्त की थी। लेकिन अब वो झांग के खिलाफ मैच में मॉय थाई में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



एक तरफ सागेटडाओ मॉय थाई में अपने शानदार सफर को जारी रखने को बेताब हैं। दूसरी ओर झांग का मानना है कि वो अपने गेम प्लान पर ढंग से अमल कर पाए तो थाई लैजेंड को जरूर हराएंगे।

चीनी एथलीट ने कहा, “मैंने अपने कोच के साथ मिलकर उनके पिछले मैचों को देखा और उनके स्टाइल को परखा है। उसी हिसाब से हमने अपना गेम प्लान तैयार किया है।”

“मुझे लगातार आक्रामक रुख अपनाते हुए उन्हें लय से भटकाना होगा। अगर मैं ऐसा करने में सफल रहा तो मेरी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।”

एक अनुभवी एथलीट के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति झांग के लिए खतरे से खाली नहीं होगी, लेकिन उनका मानना है कि वो थाई स्टार के खिलाफ बढ़त हासिल कर सकते हैं।

झांग ने कहा, “वो एक बार में एक ही पंच लगाते हैं और ये उनकी बड़ी कमजोरी है। सागेटडाओ के खिलाफ मैं बॉक्सिंग कॉम्बिनेशंस का ज्यादा इस्तेमाल करने वाला हूं।”

Chinese Muay Thai World Champion "Bamboo Sword" Zhang Chunya

शुक्रवार को WPMF वर्ल्ड चैंपियन केवल अच्छा प्रदर्शन ही नहीं करना चाहते बल्कि दुनिया को ये भी दिखाना चाहते हैं कि चीन के मार्शल आर्टिस्ट्स सफलता प्राप्त करने में की काबिलियत भी रखते हैं।

झांग ने कहा, “सागेटडाओ के खिलाफ मैं खुद को ताकतवर दिखाना चाहता हूं। मैं चीनी एथलीट्स की ताकत से सभी का परिचय करवाना चाहता हूं।”

“सागेटडाओ, मुझे उम्मीद होगी कि आप अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार होंगे। मुझे उम्मीद है कि हमारे बीच एक एक्शन से भरपूर मुकाबला होने वाला है।”

“बैम्बू स्वॉर्ड” का मानना है कि इस मैच के समाप्त होने का केवल एक ही तरीका है।

“मुझे भरोसा है कि मैं उन्हें अपनी बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से दूसरे राउंड में नॉकआउट करने में सफल रहूंगा।”

ये भी पढ़ें: अकिमोटो के खिलाफ चीनी एथलीट्स की ताकत का परिचय करवाना चाहते हैं झांग चेंगलोंग

न्यूज़ में और

Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka