ONE Fight Night 12 में टोनन, अलीअकबरी, अब्दुलेव, फेटजीजा ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की

Amir Aliakbari Dustin Joynson ONE Fight Night 12 44

ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov एक शानदार इवेंट साबित हुआ, जिसमें ONE Championship के बड़े स्टार्स के मैचों को देखने के बाद डिविजंस का भविष्य साफ नजर आ रहा है।

मेन इवेंट से पूर्व हुए 8 मुकाबलों में ONE वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर्स और नए स्टार्स उभर कर सामने आए, जिनमें से 2 मैचों में खतरनाक फिनिश देखने को मिला।

यहां जानिए 15 जुलाई को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में क्या-क्या हुआ।

टोनन ने गासानोव को दूसरे राउंड में फिनिश किया

को-मेन इवेंट में #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन और #5 रैंक के कंटेंडर शामिल “द कोबरा” गासानोव के रूप में डिविजन के सबसे बेहतरीन ग्रैपलर्स आमने-सामने आए।

पहले राउंड में दोनों एथलीट्स ने अटैक किया और ग्राउंड फाइटिंग में बेहतर पोजिशन प्राप्त करने की कोशिश करते दिखाई दिए। गासानोव ने इस दौरान कई दमदार नी स्ट्राइक्स लगाकर अमेरिकी एथलीट को झकझोर दिया था।

दूसरे राउंड में भी उन्होंने ग्रैपलिंग की राह चुनी और यहां से टोनन ने रूसी एथलीट के पैर को निशाना बनाकर नी बार लगाया और 2 मिनट 26 सेकंड के समय पर अपने विरोधी को टैप आउट करने पर मजबूर किया।

इस धमाकेदार सबमिशन फिनिश के लिए ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) लैजेंड को 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला। अब उनका MMA रिकॉर्ड 8-1 पर पहुंच गया है और शायद अगले मैच में ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

अलीअकबरी ने जॉयनसन को पहले राउंड में परास्त किया

ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी ने हेवीवेट MMA मुकाबले में कनाडाई एथलीट डस्टिन जॉयनसन को पहले ही राउंड में फिनिश कर दिया।

पूर्व ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने पहले राउंड में जॉयनसन को टेकडाउन किया और मौका मिलते ही क्रूसिफिक्स पोजिशन में आ गए।

अपने शरीर पर दबाव बढ़ने के कारण जॉयनसन ने 1 मिनट 48 सेकंड के समय पर टैप आउट कर दिया, वहीं अलीअकबरी ने अंतिम क्षणों में उनपर पंच और एल्बोज़ भी लगाईं।

अलीअकबरी के फिनिश ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस दिलाया और साथ ही ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ मैच मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। मैच के बाद मालिकिन और अलीअकबरी रिंग में आमने-सामने आए और थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली।

वाकामत्सु ने शी वेई को हराकर जीत की लय वापस पाई

पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु ने लगातार 2 हार के दौर को भुलाते हुए जीत की लय वापस प्राप्त की, जो शायद उनकी टॉप-5 में वापसी करवा सकती है।

जापानी एथलीट ने 135.5-पाउंड कैचवेट मुकाबले में #5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर “द हंटर” शी वेई को करीब 2 मिनट में तकनीकी नॉकआउट से हराया।

इस भिड़ंत की शुरुआत में दोनों ने क्लिंच की राह चुनी, लेकिन कुछ देर बाद ही “लिटल पिरान्हा” अपने विरोधी को ग्राउंड पर ले आए।

उन्होंने साइड कंट्रोल प्राप्त करने के बाद शी के सिर पर एल्बोज़ लगाईं। चीनी एथलीट दबाव की स्थिति में छटपटा रहे थे और दोबारा खड़े होने की कोशिश भी की। मगर वाकामत्सु ने शी को दोबारा नीचे झुकाते हुए ग्राउंड-एंड-पाउंड स्ट्राइक्स से मैच को फिनिश किया।

उनकी जीत पहले राउंड में 2 मिनट 2 सेकंड के समय पर आई, जिससे उनका MMA रिकॉर्ड 16-6 का हो गया है।

अब्दुलेव ने कनार्टे को एक मिनट के अंदर चित किया

अपराजित किर्गिस्तानी स्टार अकबर अब्दुलेव ने फेदरवेट MMA मुकाबले में बेहद आसानी से ऐरन कनार्टे को हरा दिया है।

अब्दुलेव ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में दौड़ाते हुए खतरनाक स्ट्राइक्स लगाईं। उन्होंने पसलियों पर स्पिनिंग बैक किक लगाने के बाद प्रभावशाली पंच लगाते हुए 41 सेकंड बाद ही फाइट को फिनिश कर दिया।

इस एकतरफा जीत से 26 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट का रिकॉर्ड 10-0 का हो गया है। उन्होंने 9वीं बार अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला।

फेटजीजा ने फर्नांडीज़ को 26 सेकंड में फिनिश कर रिकॉर्ड बनाया

उभरती हुईं स्टार फेटजीजा ने एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लारा फर्नांडीज़ को केवल 26 सेकंड में परास्त कर दिया।

“द क्वीन” ने शुरुआती क्षणों में राइट हैंड के दम पर फर्नांडीज़ को झकझोर दिया था।

मैच की दिशा यहीं से तय हो चली थी क्योंकि इसके बाद 21 वर्षीय स्टार ने कमजोर पड़ रही अपनी प्रतिद्वंदी पर दमदार पंच लगाने जारी रखे। कुछ क्षणों बाद ही फाइट को समाप्त घोषित कर दिया गया, जिससे थाई स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 205-12 का हो गया है और ये ONE Championship के इतिहास में किसी फीमेल एथलीट द्वारा किया गया सबसे तेज फिनिश रहा।

इस धमाकेदार जीत के लिए फेटजीजा को 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला। उनका ONE रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है और इससे पहले ONE Friday Fights सीरीज में 2 लगातार नॉकआउट फिनिश ने उन्हें 1 लाख डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट दिलाया था।

वहीं पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में फेटजीजा ने मौजूदा ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को ललकारा है।

बनमा ने 3 राउंड तक चले जबरदस्त मुकाबले में गोंसाल्वेस को हराया

“द प्रिंस” बनमा डुओजी ने दिखाया कि वो एक फाइटर के तौर पर परिपक्व होते जा रहे हैं।

2 साल पहले ONE में खराब शुरुआत के बाद 26 वर्षीय एथलीट ने प्रोमोशन में नए अंदाज में वापसी की। उन्होंने 135.75-पाउंड कैचवेट MMA मुकाबले में वॉल्टर गोंसाल्वेस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

चीनी एथलीट ने शुरुआत से लेकर अंत तक आक्रामक रणनीति अपनाए रखी।

स्टैंड-अप गेम में उन्होंने अनुभवी मॉय थाई एथलीट को पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगाकर झकझोरा, लेकिन इस बीच “द प्रिंस” का ग्राउंड गेम देखने लायक रहा। उन्होंने अपना MMA डेब्यू कर रहे गोंसाल्वेस को ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक कर क्षति पहुंचाई और उन्हें सांस लेने तक का मौका नहीं दिया।

इस धमाकेदार जीत के बाद बनमा का MMA रिकॉर्ड 15-2 का हो गया है।

टैमी मुसुमेची ने आलेक्विन को मात दी

BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर टैमी मुसुमेची और अमेंडा आलेक्विन के बीच 10 मिनट तक चले विमेंस स्ट्रॉवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबले में बेहतर पोजिशन और सबमिशन मूव्स लगाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली।

मैच में अधिकांश समय मुसुमेची ने लेग ड्रैग और बेरिम्बोलो की मदद से बैक कंट्रोल हासिल करने की कोशिश की। दूसरी ओर, आलेक्विन ने उन प्रयासों को लेग लॉक्स से काउंटर किया।

अंततः मुसुमेची अच्छी पोजिशन में आने में सफल रहीं और आलेक्विन पर बैक कंट्रोल प्राप्त करने में सफल रहीं।

इस आक्रामक रुख और बेहतर पोजिशन हासिल करने में सफलता के लिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। इससे उनका रिकॉर्ड 77-20 का हो गया है।

शुमारोव ने रुसु को तीसरे राउंड में नॉकआउट किया

बोगडन शुमारोव ने ONE Fight Night 12 के शुरुआती मुकाबले को धमाकेदार अंदाज में जीता।

बुल्गारियन स्ट्राइकर को पहले 2 राउंड्स में बैकफुट पर रहना पड़ा क्योंकि कॉन्सेंटाइन रुसु उनकी बॉडी पर लगातार किक्स लगाकर बढ़त बनाए हुए थे।

अंतिम राउंड में उन्होंने पहले से भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में अटैक किया, लेकिन शुमारोव को इस बीच वो मौका मिला जिसका उन्हें इंतज़ार था। जैसे ही रुसु ने राइट हैंड लगाने का प्रयास किया, 26 वर्षीय एथलीट ने उसी समय हेड किक लगाकर नॉकडाउन स्कोर किया।

मोल्दोवन एथलीट खड़े हुए, लेकिन लड़खड़ा रहे थे। इसी वजह से रेफरी ने 1 मिनट 33 सेकंड के समय पर शुमारोव को तकनीकी नॉकआउट से विजेता घोषित कर दिया।

शुमारोव का ONE रिकॉर्ड 2-0 का हो गया है और इस चौंकाने वाली नॉकआउट जीत के लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया गया।

किकबॉक्सिंग में और

0293 scaled
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled
Yod IQ Or Pimolsri Brice Delval ONE Friday Fights 109 28 scaled
5537 scaled
485963010_18374023873189340_5095476250528690160_n 1
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Nong O Gaiyanghadao defeats Brice Delval at ONE IMMORTAL TRIUMPH DA 3232
435315063_1926807484404935_7984049008024734806_n 1
Marwin Quirante Musa Musazade ONE Friday Fights 89 37 scaled
Chokpreecha PK Saenchai Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 108 17 scaled
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 24 scaled