प्राजनचाई ने एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ आई जीत के बारे में बताया – ‘वो कट काफी गहरा था’

ONE Fight Night 28 के मेन इवेंट में दो खेलों के चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने शानदार खेल दिखाया, जब उन्होंने हार्ड-हिटर ब्रिटिश स्टार “एल जेफे” एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ अपने ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया।
ये धमाकेदार खिताबी मैच शनिवार, 8 फरवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुआ था।
एक तरफ बारबोज़ा ने मजबूती और दृढ़ता दिखाई, लेकिन प्राजनचाई अपने करियर की सबसे अच्छी शेप में दिखे। उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक स्थापित कर लिया है।
थाई स्ट्राइकर ने शुरुआती राउंड्स में तेज बॉक्सिंग और किकिंग गेम की झलक दिखाई, जिसका तोड़ बारबोज़ा के पास नहीं था।
हालांकि, प्राजनचाई ने अपने विरोधी की स्किल्स की तारीफ की:
“मैं मानता हूं कि बारबोज़ा ने अच्छा काम किया क्योंकि वो एक अच्छी स्किल वाले फाइटर हैं। उनका डिफेंस भी बढ़िया था।”
चौथे राउंड में प्राजनचाई ने एक शानदार एल्बो लगाकर “एल जेफे” की आंख के ऊपर कट लगा दिया था। थोड़े पलों बाद रिंगसाइड मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बारबोज़ा को फाइट करने के अयोग्य पाया।
जैसे ही वो एल्बो लैंड हुई, प्राजनचाई को पता था कि फाइट खत्म हो गई है:
“मुझे पूरा विश्वास था (कि फाइट को रोक दिया जाएगा) क्योंकि वो कट काफी गहरा था। मुझे पूरा भरोसा था कि मेडिकल टीम फाइट रोक देगी।”
ये 30 वर्षीय टाइटल विजेता के करीब 400 फाइट के करियर की सबसे यादगार फाइट्स में से एक रही क्योंकि उनका सामना एक युवा और खतरनाक कंटेंडर से हो रहा था।
खिताब का बचाव करने के अलावा प्राजनचाई ने ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 1 लाख यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल किया।
थाई सुपरस्टार का कहना है कि वो सही से इस पैसे का इस्तेमाल करेंगे:
“मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार, माता-पिता और बच्चों के लिए पैसा बचाऊंगा।”
प्राजनचाई को जोनाथन डी बैला से रीमैच मिलने की उम्मीद
एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ ONE Fight Night 28 में आई शानदार जीत के बाद प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने खुद को मॉय थाई के सबसे प्रभावशाली वर्ल्ड चैंपियंस में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।
वो “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” के अलावा मौजूदा समय में ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। उनके पास विरोधियों की कोई कमी नहीं है और वो फाइट्स को चुनने के मूड में भी नहीं हैं:
“मैं चुनाव नहीं करना चाहता। मैं अपनी दोनों बेल्टों को डिफेंड करने के लिए तैयार हूं।”
हालांकि, उन्होंने एक प्रतिद्वंदी का नाम लिया जिनसे वो भिड़ना चाहते हैं। और वो हैं जोनाथन डी बैला, जो 23 मार्च को होने वाले ONE 172: Takeru vs. Rodtang में ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए सैम-ए गैयानघादाओ का सामना करेंगे।
थाई सुपरस्टार ने पिछले साल जून में डी बैला को मात देकर अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता था।
काफी सारे फैंस उस फैसले से सहमत नहीं थे और अब प्राजनचाई सबकी शंकाओं को दूर करना चाहते हैं:
“मॉय थाई के लिए मेरे दिमाग में फिलहाल कोई नाम नहीं है, लेकिन मैं किकबॉक्सिंग में जोनाथन डी बैला का सामना करना चाहता हूं।”