डेब्यू मैच को हर हाल में जीतने पर है जेरेमी पाकाटिव की नजर

Filipino MMA fighter Jeremy Pacatiw in Baguio City

ONE: BATTLEGROUND में Team Lakay के स्टार जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में “द घोस्ट” चेन रुई को हराकर साबित करना चाहेंगे कि वो ग्लोबल स्टेज पर बड़ा सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।

पाकाटिव को 14 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों का अनुभव है और उन्हें अपने टीम मेंबर जोशुआ “द पैशन” पैचीओ का ONE में पहला मैच अभी भी याद है। अब वो उन्हीं की तरह 30 जुलाई को अपने ONE के डेब्यू मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, “ONE Championship में आना किसी सपने के सच होने जैसा है। जोशुआ को अपने डेब्यू मैच में फाइट करता देख मैंने कहा, ‘मैं भी इस प्रोमोशन का हिस्सा बनना चाहता हूं।'”

“मैं शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। अपने ONE डेब्यू मैच में मुझे पूरी ताकत झोंकनी होगी, जिससे फैंस मेरे मैच को इंजॉय कर सकें।”

पाकाटिव जानते हैं कि चेन के खिलाफ जीत दर्ज करना उनके लिए आसान नहीं होगा।

चीनी स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 9-2 का है, ONE के फैंस को अपने हार्ड-हिटिंग स्टाइल और जबरदस्त नॉकआउट्स से प्रभावित किया है। जनवरी में “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल के खिलाफ धमाकेदार मैच में हार के बाद अब वो जीत की लय में वापसी को प्रतिबद्ध हैं।

इसलिए “द जगरनॉट” ने Team Lakay में अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

पाकाटिव ने कहा, “मेरा ट्रेनिंग कैम्प अच्छा रहा। मैंने 30 जुलाई को जीत प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। मुझे लगता है कि स्ट्राइकिंग से लेकर जिउ-जित्सु और ग्रैपलिंग में भी मैं उनसे बेहतर रहूंगा।

“मैं अपने प्रतिद्वंदी को कभी कम नहीं आंकता इसलिए मुझे सभी चीजों पर ध्यान देना होगा। मैंने महामारी के समय में भी ट्रेनिंग करनी नहीं छोड़ी। मैंने बहुत मेहनत की है इसलिए मुझे अच्छे मैच की उम्मीद है।”



वो “द घोस्ट” का सम्मान करते हैं, लेकिन पाकाटिव को खुद पर भी भरोसा है।

वुशु स्टाइलिस्ट ये भी मानते हैं कि इस मैच में हर क्षेत्र में वो अपने विरोधी से बेहतर साबित होंगे।

पाकाटिव ने कहा, “स्ट्राइकिंग उनकी ताकत है, लेकिन उन्होंने ग्राउंड गेम के लिए भी खुद को तैयार किया होगा। फिर भी मुझे लगता है कि मैं उनसे बेहतर हूं।”

“अगर उन्होंने स्ट्राइकिंग की, मैं जानता हूं कि मेरी स्पीड उनसे तेज होगी। अगर वो रेसलिंग के जरिए ग्राउंड गेम में आने की कोशिश करेंगे तो मैं उसके लिए भी तैयार रहूंगा।”

पाकाटिव ग्लोबल स्टेज पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं और अगले मैच में उन्हें जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं।

“द जगरनॉट” के लिए ये मात्र डेब्यू मैच नहीं है क्योंकि यही मैच उनके ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल तक की राह को तय करेगा।

उन्होंने कहा, “मुझे जीत चाहिए और इस मैच को मैं बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल की ओर बढ़ाए गए पहले कदम के रूप में देख रहा हूं।”

“इस मैच में जीतकर अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी। मैं टॉप बेंटमवेट कंटेंडर्स को हराकर वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहता हूं।

“जीत नॉकआउट से आए या सबमिशन से, मुझे फर्क नहीं पड़ता। जीत सबसे महत्वपूर्ण है और जीत की मानसिकता से ही सर्कल में कदम रखूंगा।”

ये भी पढ़ें: ONE: BATTLEGROUND II & III के मेन इवेंट मुकाबले सामने आए

न्यूज़ में और

Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled