डेनियल पुएर्तस को तगड़े मुकाबले में हराकर नए ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने सुपरलैक कियातमू9

Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 44

सुपरलैक कियातमू9 नए ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं, लेकिन ये जीत उनके लिए आसान नहीं रही।

14 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में डेनियल पुएर्तस ने “द किकिंग मशीन” को अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर मजबूर किया, लेकिन कठिन चुनौती को पार कर उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की है।

superlek kicks puertas

बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में हुए मैच में सुपरलैक की रणनीति स्पष्ट रही, जहां उन्होंने अपने विरोधी को बॉडी पर लेग किक्स और नी स्ट्राइक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई।

इसके बावजूद पुएर्तस पीछे हटने को तैयार नहीं थे।

2 बार के ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पहले राउंड के अंतिम क्षणों में आखिरकार सुपरलैक के करीब आकर दमदार पंच लगाने में सफल रहे।

Puertas pursues superlek

Kiatmoo9 Gym के स्टार ने दूसरे राउंड की शुरुआत में अपने प्रतिद्वंदी से दूरी बनाए रखने की कोशिश की और पुश किक्स लगाकर पुएर्तस को पीछे धकेल रहे थे।

मगर स्पेनिश एथलीट अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इस दौरान उन्होंने राउंड के अंतिम 10 सेकंडों में राइट हैंड लगाकर “द किकिंग मशीन” को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया था।

तीसरे राउंड के शुरुआती क्षणों में क्लिंच करने के लिए सुपरलैक को चेतावनी मिली, जिसके बाद उन्होंने खतरनाक तरीके से अटैक करने की रणनीति अपनाई।

कुछ देर बाद राइट हैंड के प्रभाव से पुएर्तस मुश्किल में नज़र आए और लड़खड़ाते हुए सर्कल वॉल से जा टकराए। थाई एथलीट ने पंचों की बरसात करनी शुरू की, लेकिन फाइट को फिनिश नहीं कर पाए।

चौथे राउंड में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। वहीं पांचवें राउंड में दोबारा क्लिंच करने के लिए सुपरलैक को येलो कार्ड दिखाया गया। क्लिंच से हटने के तुरंत बाद पुएर्तस ने खतरनाक पंच लगाने की कोशिश की।

अंतिम राउंड का अंत जबरदस्त एक्शन के साथ हुआ, जहां 4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन खुद को पुएर्तस से दूर रखने की कोशिश कर रहे थे।

Superlek beats Daniel Puertas

दोनों एथलीट्स को अपनी-अपनी जीत की उम्मीद थी, लेकिन तीनों जजों ने सुपरलैक को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता और साथ ही नया फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी घोषित किया।

उन्होंने मिच चिल्सन को फाइट के बाद दिए इंटरव्यू में कहा कि वो किसी भी एथलीट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।

27 वर्षीय स्टार ने कहा, “मैं अब नया चैंपियन हूं और जो भी मुझे हराकर इसे जीतना चाहे, उसकी चुनौती मुझे स्वीकार होगी।”

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled