ONE Friday Fights 78 में जीत की पटरी पर लौटे रीस, ओर्तिकोव की लगातार पांचवीं जीत

Pakorn PK Saenchai Fabio Reis ONE Friday Fights 78 15

शुक्रवार, 6 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 78 के आयोजन के साथ ONE Championship के लिए ऐतिहासिक वीकेंड की शुरुआत हुई।

12 मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबलों में शामिल अनुभवी और युवा स्टार्स ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

आइए जानते हैं कि एशियाई प्राइमटाइम पर प्रसारित हुए शो में क्या-क्या देखने को मिला।

रीस ने पाकोर्न को मात देकर जीत की लय वापस पाई

फैबियो रीस के लिए ONE Championship में हाल का सफर कठिन रहा, लेकिन पाकोर्न पीके साइन्चाई के खिलाफ बेंटमवेट मॉय थाई मेन इवेंट में उन्होंने दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की।

पुर्तगाली स्टार ने तेज शुरुआत की। पहले राउंड के एक्शन के बाद दूसरे राउंड में रीस ने एक परफेक्ट लेफ्ट हुक बॉडी पर दे मारा और फाइट 2:04 मिनट पर समाप्त हुई।

नॉकआउट से आई जीत के बाद उनका करियर रिकॉर्ड 23-9 हो गया।

करीबी मैच में कोमावट ने सिवाकोर्न पर फतह पाई

Komawut FA Group Siwakorn PK Saenchai ONE Friday Fights 78 32

कोमावट एफए ग्रुप ने 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में सिवाकोर्न पीके साइन्चाई को विभाजित निर्णय से मात दी।

कोमावट ने हाई किक और पंचों से शुरुआत की। दूसरे राउंड में उन्होंने अपने अटैक में हाई किक्स, पंचों और एल्बोज़ का मिश्रण किया। PK Saenchai Muaythaigym टीम के प्रतिनिधि ने वापसी की कोशिश तीसरे राउंड में की, लेकिन ये काफी नहीं रहा।

अंत में तीन में से दो जजों ने कोमावट के पक्ष में फैसला सुनाकर उनके करियर रिकॉर्ड को 51-15 किया।

खुनपोनोई ने टानाचार्ट पर जीत दर्ज की

Khunponnoi Sor Sommai Tanachart Por Patcharawat ONE Friday Fights 78 28

खुनपोनोई सोर सोमाई और टानाचार्ट पोर पैटचारावट के बीच फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में जोरदार एक्शन देखने को मिला।

टानाचार्ट ने अच्छी शुरुआत करते हुए हेवी लो किक्स से विरोधी की लय बिगाड़ी। लेकिन खुनपोनोई ने दूसरे राउंड में एल्बोज़ का इस्तेमाल किया। उनका तीसरे राउंड में भी प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

अंत में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली, जिसने उनके प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 120-33 कर दिया।

टोंगलैमपून ने टॉप गन को हेड किक मारकर नॉकआउट किया

टोंगलैमपून एफए ग्रुप ने अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की और ONE Championship में लगातार तीसरा नॉकआउट पाने में सफलता पाई, जब 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में उनका सामना टॉपगन कोर कैनलुआक से हुआ।

पहले टॉपगन ने हमवतन थाई विरोधी पर दबाव बनाया और पंच लगाए। दूसरे राउंड में टोंगलैमपून ने विरोधी को राइट हैंड मारकर नॉकडाउन किया और उसके बाद फिर शॉर्ट राइट हैंड से यही किया।

FA Group के एथलीट ने दूसरे राउंड में 1:55 मिनट पर जम्पिंग हेड किक से काम तमाम कर दिया। इस नॉकआउट जीत ने उनके ONE रिकॉर्ड को 4-0 और करियर रिकॉर्ड को 45-12 कर दिया।

योडकिटी ने पहले राउंड में गॉट को नॉकआउट किया

https://www.instagram.com/p/C_lJHjRSHPg

योडकिटी फिएटपाथुम ने 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में गॉट टाइपेबुरी पर नॉकआउट से जीत हासिल की।

गॉट ने योडकिटी को स्वीप कर गिराया। बाद में योडकिटी ने दबाव बनाना जारी रखा। उन्होंने गॉट को कोने में ले जाकर विरोधी के शरीर पर लेफ्ट हुक मारा। गॉट रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए।

इस तरह योडकिटी को पहले राउंड में 2:38 मिनट पर विजेता घोषित किया गया। इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 42-10 कर दिया है।

तीन राउंड के धमाकेदार मैच में डेटफुपा ने रोडबेंज़ को हराया

डेटफुपा चोटबांगसाइन और रोडबेंज़ पीके साइन्चाई के बीच 112-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में बहुत ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।

रोडबेंज़ ने पहले 30 सेकंड में ही हमवतन थाई एथलीट को नॉकडाउन किया। उसके बाद उन्होंने एल्बो मारकर फिर गिरा दिया। लेकिन डेटफुपा ने वापसी की।

Wor Suksan टीम के स्टार ने विरोधी के शरीर और बॉडी पर पंच लगाकर बढ़त बनाई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को काउंटर राइट हैंड मारकर तीसरे राउंड में गिराया। आखिर में तीन में से दो जजों ने डेटफुपा के पक्ष में फैसला सुनाया और उनका रिकॉर्ड 31-12 हुआ।

ओर्तिकोव ने योडथोंगथाई को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

अपराजित स्टार असलमजोन ओर्तिकोव ने 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अनुभवी स्ट्राइकर योडथोंगथाई सोर सोमाई को शिकस्त दी।

21 वर्षीय स्टार ने शुरुआत से ही थाई विरोधी पर लो किक्स बरसानी शुरु कर दीं और उनकी स्ट्राइक्स बढ़ती गईं। ओर्तिकोव ने दूसरे राउंड में दबाव बढ़ाया और योडथोंगथाई को काउंटर लेफ्ट हुक जड़कर मैट पर गिराया।

तीसरे राउंड में उन्होंने 2:15 मिनट पर लेफ्ट हुक मारकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे उनका ONE रिकॉर्ड 5-0 और करियर रिकॉर्ड 19-0 हुआ।

शिगेमोरी ने शिन को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर चौंकाया

https://www.instagram.com/p/C_lCxTsygJ6

योटा शिगेमोरी ने 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में शिन डोंग ह्युन पर दमदार नॉकआउट से जीत हासिल की।

शिन ने शुरुआत में जापानी प्रतिद्वंदी पर स्पिनिंग बैकफिस्ट और स्पिनिंग राइट किक से वार किए। दूसरे राउंड में शिगेमोरी ने दबाव बनाकर दूरी को कम किया। शिगेमोरी ने एक घातक स्ट्रेट राइट मारकर शिन को मैट पर भेज दिया।

इस तरह शिगेमोरी ने दूसरे राउंड में 2:43 मिनट पर जीत हासिल की और अपने रिकॉर्ड को 42-8 किया।

कार्लसन ने फीबी लो को निर्णय से हराया

मोआ “द एक्स-गार्ड” कार्लसन ने एटमवेट मॉय थाई मैच में विविधता दिखाकर जी चिंग फीबी लो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

फीबी लो ने पहले राउंड में किक्स से दबाव बनाया और विरोधी ने स्ट्रेट पंचों से जवाब दिया। दूसरे राउंड में कार्लसन ने बॉक्सिंग में सफलता पानी शुरु की।

कार्लसन के लगातार अच्छे अटैक ने अंतर पैदा किया और उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली। इसने उनके करियर रिकॉर्ड को 14-5 कर दिया।

ONE डेब्यू मैच में डे लिउ ने नाओया को पराजित किया

जियानी डे लिउ ने ये सुनिश्चित किया कि कुरोदा नाओया के खिलाफ फाइट के बाद फाइटिंग फैंस उनका नाम याद रखें।

अपराजित स्टार ने 119-पाउंड कैचवेट किकबॉक्सिंग मैच में अपनी तेजी दिखाई और जापानी स्टार को बैकफुट पर धकेला। उन्होंने फ्रंट किक्स और स्पिनिंग बैकफिस्ट लगाकर गिराया।

तीसरे राउंड में 0:27 मिनट पर डे लिउ ने स्ट्राइक्स लगाकर मैच को खत्म करते हुए अपने रिकॉर्ड को 23-0 किया।

अब्दुराशिदोव ने तिलेनोव को दूसरे राउंड में ढेर किया

इदरिस “अग्रेसर” अब्दुराशिदोव ने ONE Championship डेब्यू में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बेंटमवेट MMA फाइट में कज़ाकबाई तिलेनोव पर दूसरे राउंड में नॉकआउट से जीत हासिल की।

रूसी स्टार का राइट हैंड विरोधी की ठोड़ी पर जा लगा और वो फाइट जारी रखने में नाकाम रहे। रेफरी ने उसके बाद फाइट को 0:22 मिनट पर रोक दिया।

तकनीकी नॉकआउट से आई इस जीत ने अब्दुराशिदोव को उनके करियर की चौथी जीत दिलाई।

सैकलेग ने घातक स्ट्राइक्स लगाकर ली को नॉकआउट किया

जॉन क्लॉड सैकलेग ने ONE Championship में शानदार डेब्यू करते हुए ली जुन यंग को पहले राउंड में नॉकआउट किया।

Team Lakay के एथलीट ने फ्लाइवेट MMA मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी पर भारी पंच और किक्स लगाईं। सैकलेग की हुक किक से बाद ली लड़खड़ाने लगे।

उसके बाद उन्होंने लगातार पंच लगाकर 1:34 मिनट पर नॉकआउट से जीत हासिल की।

किकबॉक्सिंग में और

Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 50 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 74 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled