कियामरियन अबासोव को हराकर रीनियर डी रिडर ने मिडलवेट टाइटल डिफेंड किया

Reinier De Ridder Kiamrian Abbasov FULL CIRCLE 1920X1280 21

रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने ONE: FULL CIRCLE में कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी शानदार लय को बरकरार रखा है।

शुक्रवार, 25 फरवरी को हुए इस खिताबी मैच में डी रिडर की मिडलवेट बेल्ट दांव पर लगी थी, जहां 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन ने तीसरे राउंड में आर्म-ट्रायंगल सबमिशन लगाकर जीत हासिल की।

पहले राउंड की शुरुआत में डी रिडर ने अपने विरोधी के मूव्स से बचते हुए उन्हें मैट पर गिरा दिया। उन्होंने साइड कंट्रोल के बाद अपनी पोजिशन को बेहतर करते हुए टॉप कंट्रोल हासिल किया, जहां से उन्होंने कई दमदार पंच, एल्बोज़ और नी स्ट्राइक्स लगाईं।

“द डच नाइट” की कुछ स्ट्राइक्स का प्रभाव अबासोव के चेहरे पर साफ नजर आने लगा था, लेकिन किर्गिस्तानी एथलीट राउंड के अंतिम समय में स्टैंड-अप गेम में वापस आने में सफल रहे।

मगर इससे डी रिडर को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के सिर और हाथ पर पकड़ बनाते हुए उनके सिर पर दमदार नी लगाईं।

Reinier De Ridder fights Kiamrian Abbasov

डच एथलीट ने दूसरे राउंड में भी बढ़त बनाए रखी। उन्होंने क्लिंच करते हुए “ब्रेज़ेन” को मैट पर गिराया और इस बार उन्होंने माउंट पोजिशन में रहते कई प्रभावशाली एल्बोज़ और पंच लगाए।

अबासोव ने बच निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। राउंड के अंतिम क्षणों में ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे आर्म-ट्रायंगल के खिलाफ चैलेंजर हार मान लेंगे, लेकिन उनके फिनिश होने से पहले राउंड ही समाप्त हो गया।

तीसरे राउंड में Combat Brothers के एथलीट ने एक बार फिर फाइट को ग्राउंड पर ले जाना चाहा। हालांकि, “ब्रेज़ेन” कुछ समय के लिए स्टैंड-अप गेम में बने रहे, लेकिन डी रिडर के सिंगल-लेग टेकडाउन से खुद को बचा नहीं पाए।

Reinier De Ridder fights Kiamrian Abbasov

डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर टॉप पोजिशन हासिल कर चुके थे और इस बार उन्होंने फाइट को फिनिश करने के लिए पूरी ताकत लगा दी।

डी रिडर ने अबासोव की गर्दन को हाथ से जकड़ा, उनके आर्मपिट के नीचे से निकलते हुए खतरनाक आर्म-ट्रायंगल सबमिशन मूव लगा दिया।

अबासोव ने तीसरे राउंड में 0:57 सेकंड पर हार मान ली और इस जीत के साथ डी रिडर का रिकॉर्ड 15-0 का हो गया है।

Result for Reinier de Ridder against Kiamrian Abbasov

“द डच नाइट” ने जीत के बाद माइक पकड़ा और 3 एथलीट्स को चुनौती दी।

डी रिडर ने पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में कहा, “3 हफ्तों बाद ONE X होगा। आंद्रे गल्वाओ, देखते हैं कौन बेहतर ग्रैपलर साबित होता है। चलो फाइट करते हैं और मैं तुम्हें फिनिश करने वाला हूं।”

“मैंने वेल्टरवेट चैंपियन, मिडलवेट चैंपियन और लाइट हेवीवेट चैंपियन को भी हराया है। अब मेरा ध्यान हेवीवेट एथलीट्स पर है।

“मुझे एनातोली मालिकिन, अर्जन भुल्लर के खिलाफ मैच चाहिए और मैं उन्हें एक ही इवेंट में हराने का दमखम रखता हूं।”

ये भी पढ़ें: ONE: FULL CIRCLE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Mitch Chilson interviewing Stephen Loman after win against Bibiano Fernandes
Eduard Folayang Edson Marques ONE on Prime Video 5 1920X1280 56
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 30
Mikey Musumeci Jarred Brooks ONE Fight Night 13 56
Shinya Aoki Kade Ruotolo ONE157 1920X1280 51
Seksan Or Kwanmuang Amir Naseri ONE Friday Fights 34 3
RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Rodtang Superlek 1280X800
Adrian Mattheis celebrates after his win against Zelang Zhaxi at ONE Fight Night 7
Superlek Kiatmoo9 Tagir Khalilov ONE Fight Night 12 55
Xiong Jing Nan Angela Lee ONE on Prime Video 2 1920X1280 53
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 19