Street Fighter VI गेम के रिलीज़ के लिए उत्साहित हैं ONE के गेमिंग किंग डिमिट्रियस जॉनसन

Demetrious Johnson Jihnin Radzuan Agilan Thani 1970 01 01 07

डिमिट्रियस जॉनसन को गेम खेलना पसंद है। वो जब MMA फाइट्स की तैयारी या परिवार के साथ समय नहीं बिता रहे होते, तब उन्हें नए गेम खेलना अच्छा लगता है।

इस समय उनका ध्यान शनिवार, 6 मई को होने वाले ONE Fight Night 10 के मेन इवेंट में एड्रियानो मोरेस के खिलाफ ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस पर है। उस मैच के बाद “माइटी माउस” एक नए रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।

Street Fighter VI गेम जून के महीने में रिलीज़ होने वाला है और कोलोराडो में मोरेस के खिलाफ मैच के बाद जॉनसन इस शानदार गेम को खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे।

36 वर्षीय स्टार उस समय से Street Fighter सीरीज के फैन रहे हैं, जब इसकी शुरुआत हुई थी और उनका इस गेम के प्रति लगाव कभी कम नहीं हुआ है।

“माइटी माउस” ने कहा:

“ये खेल बहुत पुराना रहा है और ये गेमिंग की दुनिया का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। शायद Street Fighter, आर्केड शैली के सबसे पहले गेमों में से एक था। इसमें आप किसी अन्य फाइटर से भिड़ पाते हैं।

“वो इस खेल को बहुत लंबे समय तक जारी रख पाए हैं, समय-समय पर नए किरदारों को शामिल किया गया है, लेकिन इसके कुछ किरदार हमेशा आइकॉनिक रहेंगे, जैसे: रयू, कैन, गाइल, चुन ली, ई. होंडा, ब्लांका, बाइसन, सागत और ये जैसे कभी ना खत्म होने वाली लिस्ट है।

“मुझे लगता है कि गेमिंग कम्यूनिटी के कारण ही ये गेम जीवंत रह पाया है, जो इस गेम के बाहर आने की कहानी को बयां करता है।”

जॉनसन गेम खेलने के आदी हैं, नए गेमों की खबरों पर नजर बनाए रखते हें और अब इस नए रिलीज़ से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

वो इसलिए भी इस गेम के लिए उत्साहित हैं क्योंकि Street Fighter V 2016 में लॉन्च हुआ था। उन्हें नए एडिशन के लिए बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा है।

“माइटी माउस” ने इस गेम के लिए उत्साह जताते हुए बताया:

“इस गेम में हमेशा नए किरदार आते रहते हैं और इसे खेलना इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि फाइटिंग गेम कम्यूनिटी बहुत फैली हुई है। EVO और Capcom निरंतर ऐसे शानदार गेम बनाते रहे हैं।

“मेरी नजर में Street Fighter V बहुत सफल रहा था और अब 7 सालों के बाद उन्होंने इस सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। वो हमेशा नए किरदार और नया सिस्टम रिलीज़ करते रहते हैं।”

ONE Elite Retreat में बेस्ट साबित हुए थे डिमिट्रियस जॉनसन

जब Street Fighter की बात आती है तो डिमिट्रियस जॉनसन सबको डोमिनेट करना पसंद करते हैं।

2019 में थाईलैंड में ONE Elite Retreat हुआ था, जहां मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन ने दिखाया कि वो क्यों ONE के गेमिंग किंग हैं।

उस समय उन्हें ब्रेंडन वेरा, डैनी किंगड, गुरदर्शन मंगत और जिहिन राडज़ुआन की चुनौती का भी सामना करना पड़ा, लेकिन जॉनसन को कोई नहीं हरा पाया।

पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन वेरा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और जॉनसन ने भी माना कि “द ट्रुथ” को सही ट्रेनिंग दी जाए तो वो अच्छा कर सकते हैं:

“ब्रेंडन ने मुझे कड़ी टक्कर दी, वो अच्छा कर सकते हैं। मैं उन्हें अपने शिष्य के रूप में स्वीकार कर एक प्रो गेमर बनना सिखा सकता हूं।”

न्यूज़ में और

Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
Tye Ruotolo Magomed Abdulkadirov ONE Fight Night 16 46 scaled
1435 scaled
ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Jake Peacock Shinji Suzuki ONE 171 11 scaled