ONE Friday Fights 58: Superbon Vs. Grigorian II – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स
ONE Championship थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस हफ्ते डबलहेडर के साथ वापसी करने जा रहा है।
5 अप्रैल को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 58: Superbon vs. Grigorian II का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें एक शानदार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शो को हेडलाइन करेगा।
मेन इवेंट में टॉप रैंक के कंटेंडर्स सुपरबोन और मरात ग्रिगोरियन अपनी प्रतिद्वंदिता के तीसरे अध्याय में ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे।
इसके अतिरिक्त कार्ड में आठ बार के पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा, दो-डिविजन के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई, चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सेकसन ओर क्वानमुआंग आदि की वापसी होगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।