ONE Championship जुलाई महीने की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 4 जुलाई को बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम से एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 115 का लाइव प्रसारण किया जाएगा। दस फाइट वाले कार्ड में मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग के धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में थाई नॉकआउट आर्टिस्ट रैम्बोंग सोर थेरापैट अपनी लगातार सात जीत के विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहेंगे। लेकिन उनके सामने सुरियानलैक पोर येनयिंग के रूप में एक बड़ी चुनौती होगी। वो अपने हमवतन स्टार को 132-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
इसके अलावा फीचर फाइट में 19 वर्षीय अपराजित सनसनी अहावत गॉर्डन अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में सेकसन फेयरटेक्स से भिडेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
132 LBS Muay Thai
सुरियानलैक पोर येनयिंग ने
रैम्बोंग सोर थेरापैट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:39 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
गिंगसंगलैक टोर लकसोंग ने
अलेक्सी बेलिको को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:53 मिनट में
122 LBS Muay Thai
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने
पेटसांगवान सोर समार्नगार्मेंट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
चैटपिचिट सोरसोरटोइपाड्रियू ने
खुनसुक सोर डेचापैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
118 LBS मॉय थाई
एनोन तलाडकोन्डर्नमुआंगपोन ने
सैमसिबलान सोर सासिवट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:21 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
अहावत “गोल्डन बॉय” गॉर्डन ने
सेकसन फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
112 LBS मॉय थाई
चाबाकेउ सोर कनजनचाई ने
मोआ “द एक्स-गार्ड” कार्लसन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
130 LBS मॉय थाई
उबैद “बैड” हुसैन ने
पेटनाकियान सोर नाकियान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
118 LBS मॉय थाई
गेब्रिएल मोराम ने
लू-एलिस मैनुएल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
शोया इशिगुरो ने
डैनी सिस्टी को सबमिशन (नैक क्रैंक) से हराया - पहले राउंड के 6:20 मिनट में