ONE Championship की एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए 20 जून को वापसी हो रही है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 113 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मॉय थाई और MMA के उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला ग्लोबल रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में दो लाजवाब थाई स्टार्स टक्कर लेते दिखेंगे, जहां युवा नॉकआउट आर्टिस्ट डोंकिंग योथारकमॉयथाई 4-0 के ONE Friday Fights रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और वो भी चार बार के वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट ओर अटचारिया के खिलाफ।
इसके अलावा इवेंट में ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
फाइट कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया ने
डोंकिंग योथारकमॉयथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:21 मिनट में
130 LBS मॉय थाई
डेचो पोर बोरिरैक ने
इसानुए टोर टान्हारोएन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
117 LBS मॉय थाई
नमसुरिन चोर केटविना ने
पेयिम सोर बूनमीरिट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:10 मिनट में
118 LBS मॉय थाई
संडे बूमदेक्सेन ने
डियोनेथा सेंटोस टोबायस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
130 LBS मॉय थाई
पेटविसेट पेटकियटपेट ने
रंगपेट पेटारोएन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:18 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
असादुलाह इमानगज़ालिएव ने
डेंफुथाई एमसी सुपरलैक को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:52 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
फ्रांसिस्का “मिस स्कारफेस” वेरा ने
नोंगफाहसाई टॉप पीके साइन्चाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट मॉय थाई
मैसिएह कार्पिंस्की ने
डॉनी “द डॉन” स्मिथ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:05 मिनट में
157 LBS मॉय थाई
अयूब एल खाद्राओई ने
काइसे साटो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:30 मिनट में
स्ट्रॉवेट MMA
जेसन “डुमागमांग वॉरियर” मिरालपेज़ ने
यीरज़ाती “ग्रांसलैंड हंटर” गेमिंजनुएर को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:23 मिनट में
फ्लाइवेट MMA
सरदोर “गोल्डन” करीमबोएव ने
रोमन “कोबरा” पोपोव को सबमिशन (triangle armbar) से हराया - पहले राउंड के 1:38 मिनट में