ONE Championship की एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए 20 जून को वापसी हो रही है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 113 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मॉय थाई और MMA के उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला ग्लोबल रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में दो लाजवाब थाई स्टार्स टक्कर लेते दिखेंगे, जहां युवा नॉकआउट आर्टिस्ट डोंकिंग योथारकमॉयथाई 4-0 के ONE Friday Fights रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और वो भी चार बार के वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट ओर अटचारिया के खिलाफ।
इसके अलावा इवेंट में ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे।
भारत में ONE Friday Fights 113 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।