भारतीय स्टार्स ने ऋतु फोगाट Vs. जोमारी टोरेस के मैच की भविष्यवाणी की

ritu phogat vs jomary torres road to one big bang

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट 2020 के अपने आखिरी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले के लिए सर्कल में उतरने वाली हैं।

शुक्रवार, 4 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: BIG BANG में उनका सामना फिलीपींस की स्टार एथलीट जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” टोरेस से होगा।

आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि फोगाट के साथी भारतीय स्टार्स ने उनकी बाउट को लेकर क्या कहा।

अर्जन भुल्लर

Indian mixed martial artist Arjan Bhullar enters the arena for his debut

“भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की क्वीन एक बार फिर मुकाबले के लिए तैयार हैं। थोड़े ही समय में उनका दूसरा मैच हो रहा है, इससे उनके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

“ऋतु की स्ट्राइकिंग पहले से काफी बेहतर होती जा रही है। उनका डबल लेग टेकडाउन और ग्राउंड एंड पाउंड पहले से ही शानदार रहा है। मुझे लगता है कि फाइट में उनका दबदबा बना रहेगा। वो जितनी ज्यादा फाइट करेंगी, उतनी बेहतर होती जाएंगी।”

राहुल राजू

Indian MMA fighter Rahul Raju warms up

“मैं इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि ऋतु फोगाट इस मैच को जरूर जीतेंगी।

“मुझे नहीं लगता कि जोमारी टोरेस, ऋतु के टेकडाउंस को रोक पोक पाएंगी। ऋतु एक वॉरियर हैं और वो स्टैेंड-अप गेम में मुकाबला करने से भी नहीं डरेंगी।”

पूजा तोमर

Indian Wushu Champion Puja Tomar enters the arena at ONE: IMMORTAL TRIUMPH

“ऋतु फोगाट ने हाल ही में जीत की हैट्रिक लगाई है। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि वो मैच को आसानी से जीत जाएंगी।

“ऋतु की रेसलिंग स्किल्स से पार पाना किसी भी एथलीट के लिए आसान नहीं होगा। जोमारी टोरेस के पिछले कुछ मैचों के नतीजों से लग रहा कि यहां ऋतु की जीत होने वाली है और वो साल का अंत शानदार अंदाज में करेंगी।

आशा रोका

Indian knockout artist Asha Roka connects with a cross on Stamp Fairtex

“मुझे लगता है कि इस मैच में ऋतु का पलड़ा भारी है। उनकी शानदार रेसलिंग स्किल्स टोरेस पर भारी पड़ेगी।”

“ऋतु ने अब तक जितनी भी फाइटर्स का सामना किया है, उनमें से कोई भी उनकी ताकत और जबरदस्त ग्राउंड एंड पाउंड से बच नहीं पाई है। इस डिविजन में उन्हें रोक पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और वो इसी तरह से जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करें और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें।”

हिमांशु कौशिक

multiple time national wushu champion Himanshu Kaushik

“एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर के रूप में उनका तेजी से विकास हो रहा है। रेसलिंग बैकग्राउंड की वजह से वो टोरेस को आसान से मात दे सकती हैं। ये मुकाबला उनके लिए आसान होने वाला है।”

कांथाराज शंकर अगासा

Indian flyweight Kantharaj Shankar Agasa

“इस मैच को ऋतु आसानी से अपने नाम कर लेंगी। हालांकि, ये नहीं कहा जा सकता कि मुकाबला किस राउंड में खत्म होगा।”

ये भी पढ़ें: एक MMA एथलीट के रूप में कैसे गुजरता है ऋतु फोगाट का दिन

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29