नाकरोब ने कहा कि ONE Fight Night 32 में जाओसुयाई के खिलाफ नॉकआउट पावर उनका ‘सीक्रेट हथियार’

नाकरोब फेयरटेक्स जानते हैं कि बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में जब उनका सामना जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी से होगा तो उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहना पड़ेगा।
7 जून को ONE Fight Night 32 में फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर्स के बीच होने वाले मैच से फैंस को एक जबरदस्त फाइट की उम्मीद रखनी चाहिए।
फिलहाल फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन में पांचवें स्थान पर काबिज नाकरोब ने ONE Friday Fights में प्रभावाशाली प्रदर्शन कर मेन रोस्टर का छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
अपने सबसे हालिया मैच में पुएंगलुआंग बानराम्बा को नॉकआउट करने के बाद थाई स्टार मजबूत प्रतिद्वंदी के खिलाफ अपनी रैंकिंग का बचाव करने उतरेंगे।
जाओसुयाई की बात करें तो उन्होंने टॉप प्रतिद्वंदियों को हराया है और चार मैचों को जीतने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे।
नाकरोब ने अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बताया:
“जाओसुयाई एक अच्छे फाइटर हैं। उनके पास तेज हथियार और फुटवर्क है। अपनी डेब्यू फाइट के बाद से उनमें बहुत सुधार हुआ है। उनकी ताकत निश्चित रूप से उनके तेज-तर्रार पंच हैं। जहां तक उनकी कमजोरियों की बात है, मुझे मानना पड़ेगा कि मैं मुश्किल से कोई देख पाया हूं। वो बहुत स्किल वाले हैं।”
इतनी तारीफ के बाद माना जा सकता है कि जाओसुयाई काफी मजबूत विरोधी होंगे।
एक तरफ नाकरोब मानते हैं कि उनके विपक्षी काफी तेज हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वो इस मैच में ज्यादा ताकतवर स्ट्राइकर हैं।
अपने ONE करियर में पांच शानदार फिनिश की वजह से Fairtex टीम के प्रतिनिधि ने खुद को डिविजन के सबसे बड़े हिटर्स में से एक बना लिया है।
उन्होंने कहा:
“मैंने हमेशा की तरह हर राउंड के लिए बड़े शॉट्स तैयार किए हैं। मेरा सीक्रेट हथियार शायद मेरी स्ट्राइक्स के पीछे की पावर होगी। मुझे भरोसा है कि मैं ज्यादा भारी शॉट्स लगा सकता हूं। लेकिन जब स्पीड की बात आती है तो उसमें जाओसुयाई आगे हैं।”
ये बात स्पष्ट है कि नाकरोब का लक्ष्य जाओसुयाई की स्पीड को काउंटर करते हुए एक और नॉकआउट अर्जित करना है।
लेकिन वो नहीं बताना चाहते कि फाइट किस तरह से समाप्त होगी। अपने प्रोफेशनल करियर में 90 प्रोफेशनल बाउट्स के अनुभवी स्टार जानते हैं कि जब स्ट्राइक्स पड़ती हैं तो मैच का रुख किसी भी ओर हो सकता है:
“मैं आपको अभी बता सकता हूं कि ये फाइट बहुत गंभीर होने वाली है। एक अच्छा चांस है कि ये पूरी नहीं जाएगी। लेकिन मैं बिल्कुल सटीक नहीं बता सकता कि ये कब खत्म होगी। आपको रिंग में इंतजार करके देखना होगा।”
नाकरोब ने ONE Fight Night 32 के बाद अपने भविष्य पर चर्चा की
फिलहाल ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल वेकेंट (रिक्त) है और हर फाइट अब बहुत अहम हो चली है। नाकरोब फेयरटेक्स और जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी की फाइट भी बहुत अहम है।
नाकरोब जानते हैं कि अब उनका सामना सिर्फ टॉप स्टार्स से होगा। उनकी नजर इस मुकाबले के बाद पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा और कोंगथोरानी सोर सोमाई पर हैं:
“इस डिविजन में बहुत बेहतरीन फाइटर्स हैं, जिसमें बहुत सारे उभरते हुए स्टार्स भी शामिल हैं और खासकर नोंग-ओ। मैंने कोंगथोरानी के साथ उनकी आखिरी फाइट देखी और मैं हैरान रह गया कि वो 38 साल के हैं, लेकिन फिर भी ऐसे फाइट कर सकते हैं। ये अविश्वसनीय है। वो निश्चित रूप से इस डिविजन में एक बहुत खतरनाक फाइटर हैं।”
दिग्गज नोंग-ओ के खिलाफ संभावित मुकाबला बहुत शानदार लगता है, लेकिन नाकरोब का ध्यान उससे पहले के अपने विरोधी पर है।
जाओसुयाई के खिलाफ एक छोटी सी भी गलती भारी पड़ सकती है और उनका वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह सकता है।
नाकरोब ने बताया:
“मैं बस पहले इस फाइट को पार करने पर फोकस करना चाहता हूं। अभी तक मैंने अगली के बारे में सोचा भी नहीं है।”