कोंगथोरानी के खिलाफ फ्लाइवेट डेब्यू से पहले नोंग-ओ बहुत उत्साहित – ‘मैं फुर्तीला, तेज और फिट हुआ हूं’

महान थाई स्ट्राइकर नोंग-ओ हामा ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza में अपने नए अवतार को दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
शनिवार, 8 फरवरी को पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपना फ्लाइवेट डेब्यू करेंगे, जहां बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में उनका सामना #4 रैंक के डिविजनल कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई से होगा।
इस फाइट के जरिए नोंग-ओ के पास मौका होगा कि वो नए डिविजन के शिखर पर पहुंचे। फ्लाइवेट मॉय थाई खिताब वेकेंट (रिक्त) होने की वजह से उन्हें पता है कि कोंगथोरानी के खिलाफ ये मैच कितना अहम हो जाता है।
38 वर्षीय स्टार ने बताया कि वो एक डिविजन नीचे आकर इस मौके को बिल्कुल ज़ाया नहीं होने देंगे।
उन्होंने onefc.com को कहा:
“मैं इस फाइट के लिए करीब तीन महीने से तैयारी कर रहा हूं। मैं जानता था कि मुझे वजन कम करना होगा तो मैंने डाइट को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ट्रेनिंग की ताकि इस भार वर्ग के हिसाब से फाइट कर पाऊं।
“मेरी शारीरिक स्थिति और स्टैमिना को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मैं पूरी ताकत के साथ जाऊंगा क्योंकि मैं काफी समय से तैयारी कर रहा हूं।”
ONE में आने के बाद लगातार 10 फाइट जीतने और पांच साल तक अपराजित रहने वाले नोंग-ओ ने पिछले चार मैचों में 1-3 का अनचाहा स्कोर बनाया है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेंटमवेट मॉय थाई बेल्ट गंवाई और फैंस उनके रिटायर होने की चर्चा करने लगे।
लेकिन उनका मानना है कि वजन कम करने की वजह से वो अच्छी वापसी कर रहे हैं और उन्हें अभी तक खुद में आए बदलाव से काफी खुशी मिली है:
“जब से मैं वजन कर 135-पाउंड डिविजन में आया हूं। मुझे लगता है कि मैं फुर्तीला, तेज और फिट हुआ हूं।”
नोंग-ओ ने अपने महान करियर का अधिकतर समय 145 पाउंड वजन वर्ग में फाइट कर बिताया है और वो भी तगड़े और ताकतवर प्रतिद्वंदियों के खिलाफ।
उनका कहना है कि खेल के सबसे ताबड़तोड़ एथलीट्स के खिलाफ मिला अनुभव उन्हें फ्लाइवेट डिविजन में काफी मदद दिलाएगा:
“इस डिविजन में आने के बाद पावर काफी रहेगी। मुझे भले ही ज्यादा फायदा ना मिले, लेकिन मैंने पहले बड़े एथलीट्स का सामना किया है। तो ये मेरे पक्ष में रहेगा।”
नोंग-ओ ने कोंगथोरानी के खिलाफ मिलने वाली बढ़त के बारे में बात की
नोंग-ओ हामा ने फ्लाइवेट डिविजन में आने के लिए काफी सारे बड़े बदलाव किए हैं, मगर ONE Fight Night 28 में उनके सामने एक बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कोंगथोरानी सोर सोमाई उनसे 10 साल छोटे हैं और ONE में 10-2 का रिकॉर्ड रखते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद को मिलने वाली बढ़त के बारे में बताया:
“उनकी ताकत स्पीड, युवा होना और अच्छी टाइमिंग है। उन्हें खुद पर भरोसा है, लेकिन मैं लापरवाह नहीं होऊंगा।
“आप ये मत भूलिए कि मुझे बेंटमवेट में बड़े फाइटर्स से लड़ने का अनुभव है। तो मुझे नहीं लगता कि ताकत के मामले में मुझे कोई नुकसान होगा। मेरे लिए एक बढ़त ये भी है कि मुझे ONE में उनसे ज्यादा अनुभव है।”
अंत में दिग्गज सुपरस्टार खुश हैं कि उन्हें एक कठिन चुनौती मिली है और वो अपने डेब्यू में टॉप पांच रैंक के कंटेंडर का सामना कर रहे हैं।
चार रैंक के कोंगथोरानी के खिलाफ जीत से नोंग-ओ फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन की रैंकिंग्स में प्रवेश कर जाएंगे और फिर उन्हें जल्दी खिताबी मैच भी हासिल हो सकता है:
“ये अच्छी बात है कि ONE ने मुझे एक रैंक वाले फाइटर के साथ मैच दिया है। ये मुझे वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के काफी करीब ले जाएगा। अगर मुझे कोंगथोरानी पर जीत मिली तो मैं रैंकिंग्स हासिल कर सकता हूं।”