ONE Friday Fights 137 में लिउ मेंगयैंग ने घातक लेग किक से तवनचाई को 52 सेकंड में ढेर किया
ONE Friday Fights 137 के मेन इवेंट में “स्पीरिट ड्रैगन” लिउ मेंगयैंग ने मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई को एक मिनट से कम समय में हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
22 वर्षीय स्टार ने 19 दिसंबर को एशिया प्राइमटाइम पर आयोजित हुए इवेंट को लुम्पिनी स्टेडियम और दुनिया भर में देख रहे सभी फैंस को हैरान कर दिया।
इस फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच में तवनचाई ने अपना दबदबा बनाने में कोई समय नहीं गंवाया। उन्होंने एक जोरदार टीप (पुश किक) से लिउ को नीचे गिरा दिया। लिउ ने उसके बाद वार का जवाब पलटवार के साथ दिया।

Shunyuan Fight Club के एथलीट ने एक राइट हैंड जड़कर 26 वर्षीय थाई चैंपियन को रिंग की रस्सियों की तरफ धकेल दिया। ये इशारा था कि वो पूरी तैयार से तैयार हैं।
PK Saenchai Muaythaigym के स्टार ने खुद को संभाला और एक टीप के साथ रेंज पाई। वहीं “स्पीरिट ड्रैगन” उनकी मूवमेंट को पढ़ रहे थे।
जैसे ही थाई मेगास्टार आगे आ रहे थे तो 22 वर्षीय स्टार अपने विरोधी पर लेग किक लगा रहे थे। उसी जगह पर लगी चौथी किक के बाद तवनचाई कैनवास पर बैठ गए और उनका रिएक्शन साफ दर्शा रहा था कि उनके लिए मुश्किल हो रही है।
रेफरी के काउंट के बाद फेदरवेट मॉय थाई किंग उठने में नाकाम रहे। इस तरह लिउ को पहले राउंड में 52 सेकंड पर लेग किक के दम पर TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत मिली।
इस जीत की वजह से उनका करियर रिकॉर्ड अब 35-7 हो गया और उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर तीसरी जीत दर्ज की। वो पिछले 12 महीनों में शैडो सिंघा माविन और पूर्व K-1 चैंपियन मासाकी नोइरी को हरा चुके हैं।
इससे कहीं बढ़कर चीनी स्टार ने खुद को मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन के अगले चैलेंजर के रूप में काफी आगे कर दिया है।