ONE Championship डेब्यू में धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहती हैं लेया बिविंस

LeaBivins Flex WeighIn 1200X800

लेया बिविंस ONE Championship में अपनी पहली फाइट के आखिरी समय पर रद्द हो जाने से निराश थीं, लेकिन वो अब खुद में सुधार करते हुए धमाकेदार वापसी की उम्मीद कर रही हैं।

अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में अमेरिकी स्टार का सामना डेब्यू कर रहीं नोएल ग्रॉन्जोन से होगा और वो भी शानदार अंदाज में अपने ONE करियर की शुरुआत करना चाहेंगी।

https://www.instagram.com/p/CjanbBxP0h-/

“फर्स्ट मून” का सामना पहले ONE 159 में भारतीय एथलीट ज़ेबा बानो से होने वाला था।

मगर वेट मिस करने के कारण बानो को मैच से नाम वापस लेना पड़ा, जिससे अमेरिकी स्टार को काफी निराशा हुई।

हालांकि, बिविंस उस इवेंट में फाइट नहीं कर पाईं, लेकिन इस खाली समय से उन्होंने सबक सीखा और कहा कि ये अनुभव उन्हें भविष्य में मदद करेगा।

20 वर्षीय एथलीट ने कहा:

“फाइट वीक दिलचस्प रहा। पूरे प्रोडक्शन को देखने पर अच्छा लगा। हर एक चीज़ का एक अच्छा पहलू होता है और फाइट वीक के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था।

“मैं इस बार भी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे लगता है इस बार मुझे पहले से कठिन प्रतिद्वंदी मिली है। यहां हर एक फाइटर अच्छा करते हुए आगे बढ़ना चाहता है इसलिए मैं फाइट के लिए बेताब हूं।

“जहां तक मेरे ज़ेबा बानो से मैच की बात है, अगर मैचमेकर्स ने कहा तो मैं जरूर उनके साथ फाइट के ऑफर को स्वीकार करूंगी क्योंकि मैं उनके चेहरे की दशा बिगाड़ना चाहती हूं। मगर फिलहाल के लिए मैं टॉप लेवल के विरोधियों की तलाश में हूं।”

https://www.instagram.com/p/CgTvRvmFg7r/

वो बानो के खिलाफ मैच ना होने से निराश थीं, लेकिन बिविंस ने ग्रॉन्जोन की तारीफ की है क्योंकि दोनों में कई समानताएं हैं।

दोनों एथलीट्स मार्शल आर्ट्स परिवार से संबंध रखती हैं और कई सालों से अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने में जोर दे रही हैं इसलिए उन्होंने अपने-अपने डेब्यू मैच को जीतने की पूरी तैयारी की होगी।

दूसरी ओर, “फर्स्ट मून” ने अपनी विरोधी के गेम को करीब से परखा है और ग्रॉन्जोन के जूडो और मॉय थाई मूव्स को काउंटर करने के लिए तैयार रहेंगी।

बिविंस ने कहा:

“मैंने उनकी सभी फाइट्स देखी हैं। इस फाइट कैम्प के दौरान मैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को चैक करती रही हूं क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वो किस तरह से ट्रेनिंग करती हैं।

“मुझे लगता है कि स्टैंड-अप गेम उनकी ताकत है इसलिए मुझे उनकी मॉय थाई स्ट्राइक्स से बचकर रहना होगा। मैंने भी अपने मॉय थाई में सुधार करने की कोशिश की है।

“ऐसा लगता है जैसे उनका जूडो गेम भी अच्छा है, जिसमें वो ब्लैक बेल्ट होल्डर रही हैं। उनकी स्ट्राइक्स में जबरदस्त ताकत होगी इसलिए मैंने काउंटर अटैक और ग्राउंड गेम समेत अन्य सभी चीज़ों का अभ्यास किया है।”

https://www.instagram.com/p/CjWwowWLK-4/

Prime Video पर अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं लेया बिविंस

एक अच्छी बात ये है कि लेया बिविंस का ONE Championship डेब्यू यूएस प्राइमटाइम पर ONE Fight Night 3 पर होगा।

अमेरिका में इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से लाखों लोग जुड़े हुए हैं और “फर्स्ट मून” इस मौके को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 

उन्होंने कहा:

“Prime Video पर परफॉर्म करना अच्छा अनुभव होगा। मैं कंपनी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया। मैं जानती हूं कि ज्यादा लोगों को Prime Video पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिलता। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि काफी लोग Prime Video को देखते हैं।”

https://www.instagram.com/p/CjEYqEFJVna/

इस शुक्रवार काफी लोग बिविंस पर नजरें बनाए रखेंगे और वो दुनिया में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीतना चाहती हैं।

वो जीत के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं और इसे अपने लिए यादगार भी बनाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं अपनी स्किल्स से सबको प्रभावित करना चाहती हूं क्योंकि मैं पिछली बार अपना डेब्यू नहीं कर पाई थी। इस बार सर्कल में आकर शानदार प्रदर्शन करने पर अच्छा अनुभव मिलेगा इसलिए मैं फाइटिंग के लिए बेताब हूं।

“मैं हर हालत में जीत दर्ज करना चाहती हूं, फिर वो चाहे कैसे भी आए। मैं तकनीकी नॉकआउट से जीतना चाहूंगी।”

https://www.instagram.com/p/CKuOZfLB1vS/

न्यूज़ में और

photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Suablack Tor Pran49 Vladimir Kuzmin ONE Fight Night 21 7 scaled