बिबियानो को नॉकआउट कर कैपिटन या नोंग-ओ के खिलाफ सुपर-फाइट में लिनेकर दिखाना चाहते हैं स्ट्राइकिंग

John Lineker Troy Worthen 1920X1280 ONE on TNT III 7

जॉन लिनेकर के लिए फरवरी का महीना भले ही मुश्किलों से भरा रहा हो, लेकिन ये ब्राजीलियाई MMA स्टार शुक्रवार, 11 मार्च को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल जीत के साथ अपनी सभी निराशाओं को पीछे छोड़ सकते हैं।

पहले लिनेकर का मुकाबला पिछले महीने ONE: BAD BLOOD में उनके हमवतन और वर्तमान बेंटमवेट किंग बिबियानो फर्नांडीस से होने वाला था, लेकिन उनके COVID-19 पॉजिटिव होने के चलते मुकाबले को रद्द करना पड़ा था।

अब उसकी जगह पर इस सप्ताह ONE: LIGHTS OUT में ये वर्ल्ड टाइटल बाउट होगी, जिसमें सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए “हैंड्स ऑफ स्टोन” को रिकवरी के लिए काफी समय मिल गया है।

हालांकि, लिनेकर उस दौरान अपनी बीमारी को लेकर चिंतित थे और उन्हें लग रहा था कि मुकाबला न होने से उनका जोश ठंडा पड़ जाएगा, लेकिन चीजें बदलने से उल्टा उन्हें ही फायदा पहुंचा है।

उन्होंने ONE Championship को बताया:

“मुझे लगा था कि मुकाबला रद्द होना मेरे लिए नुकसानदायक साबित होगा, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। यात्रा से भी मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई और ये काफी लंबी यात्रा थी, जो कि मेरे पक्ष में रही। मैंने ट्रेनिंग जारी रखी और अपना स्तर ऊंचा बनाए रखा। मेरी फिजिकल कंडिशन 100 फीसदी है और मैंने अपनी तकनीकों में और सुधार किया है। साथ ही अपनी फाइट की रणनीति का आकलन भी अच्छी तरह से किया है। अंत में मैं बस यही कहूंगा कि मुकाबला आगे बढ़ जाने से मुझे फायदा ही पहुंचा है।”

“हैंड्स ऑफ स्टोन” और फर्नांडीस दोनों आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और फर्नांडीस ने हाल ही में ये बताया भी था कि उनके विरोधी के पास खतरनाक स्ट्राइकिंग नहीं है और वो ग्राउंड पर भी बहुत अच्छे नहीं हैं।

लिनेकर इस बात से सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि वापसी से उन्हें लय वापस मिली है। इसके साथ उनके पास 34-9 का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का रिकॉर्ड भी है, जिसमें से करीब आधी जीत उन्होंने नॉकआउट के जरिए हासिल की हैं।

ऐसे में अगर 31 साल के एथलीट शुक्रवार रात को जीत जाते हैं तो वो अपने रिकॉर्ड में एक और नॉकआउट शामिल कर लेंगे और साथ ही इस प्रक्रिया में वर्ल्ड टाइटल खिताब पर कब्जा करने का दावा भी करेंगे।

“मैं हमेशा नॉकआउट करने की कोशिश करता हूं। मुझे निर्णय जजों पर छोड़ना अच्छा नहीं लगता है क्योंकि आप ये नहीं जान सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है। इस वजह से मुकाबले में मेरी कोशिश नॉकआउट करने की ही होती है। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि जल्दी से नॉकआउट कर सकूं। मैं फाइट को ज्यादा लंबा खींचना नहीं चाहता हूं, लेकिन फाइट तो फाइट होती है। जैसा कि मैंने आपको बताया है कि मेरे पास एक प्लान है, जिसके तहत मुकाबले के दौरान फेरबदल संभव हैं। हालांकि, मेरा ध्यान और लक्ष्य हर समय नॉकआउट करने पर ही रहता है। मै जजों पर निर्णय नहीं छोड़ना चाहता हूं।”

लिनेकर का फर्नांडीस के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर बयान

क्या लिनेकर भी डिमिट्रियस जॉनसन की तरह ONE Super Series वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मुकाबला करेंगे?

जॉन लिनेकर अपना पूरा ध्यान शुक्रवार को होने वाले ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले पर लगाए हुए हैं, लेकिन वो MMA के महानतम फाइटर डिमिट्रियस जॉनसन के नक्शेकदम पर भी चलना चाहेंगे।

जॉनसन 26 मार्च को ONE X में स्पेशन रूल्स सुपर-फाइट में वर्तमान ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से बाउट करने वाले है और इस मुकाबले में बारी-बारी से मॉय थाई और MMA के राउंड्स होंगे।

इस अनोखे रूल सेट ने लिनेकर का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है, जिसमें “हैंड्स ऑफ स्टोन” भी प्रोमोशन की ऑल स्ट्राइक लीग ONE Super Series में टाइटल होल्डर के खिलाफ खुद को परखना चाहेंगे।

उन्होंने ONE Championship को बताया था:

“मैं भी इस तरह के रूल्स वाली सुपर-फाइट करने में दिलचस्पी रखता हूं। इसमें काफी मजा आएगा। एक ऐसा राउंड, जिसमें आप बिना टे डाउन की फिक्र किए सिर्फ स्ट्राइकिंग कर सकें? ऐसे में तो मजा ही आ जाएगा। मैं भी निश्चित रूप से इस तरह के रूल्स वाली सुपर फाइट के लिए तैयार रहूंगा।” 

ब्राजीलियाई एथलीट ने ये भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी के खिलाफ भी मुकाबला करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “अगर मुझे ये मौका मिला तो काफी शानदार रहेगा।”

फिर चाहे वो कैपिटन हो या दिग्गज ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ, लिनेकर को विश्वास है कि वो दोनों बेंटमवेट किंग्स की बत्ती ONE Super Series में गुल कर देंगे।

उन्होंने आगे कहा:

“मैं एक स्ट्राइकर हूं और मेरे पास किसी को भी नॉकआउट करने की क्षमता है। ये सच में एक दिलचस्प मुकाबला रहेगा क्योंकि मुझे टेकडाउंस की परवाह करने की जरूरत नहीं होगी। मैं अपनी बॉक्सिंग को 100 फीसदी इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद हैं कि मैं उन्हें नॉकआउट कर दूंगा।”

एक सुपर-फाइट के बारे में सोचना सच में मजेदार होता है, लेकिन इससे पहले शुक्रवार को ONE: LIGHTS OUT में लिनेकर को फर्नांडीस को हराकर ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना होगा।

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka