एंख-ओर्गिल बाटरखू ONE Fight Night 38 में फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर खिताब जीतने के लिए तैयार – ‘मैं ज्यादा मजबूत हूं’
मंगोलियाई पावरहाउस एंख-ओर्गिल बाटरखू ने इस लम्हे का पूरी जिंदगी इंतजार किया है।
अब अपने पहले मेन इवेंट में #4 रैंक के कंटेंडर का सामना मौजूदा ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे से ONE Fight Night 38 में होगा। इस इवेंट का लाइव प्रसारण शनिवार, 6 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से किया जाएगा।
बाटरखू की परवरिश मंगोलिया के खोव्द में दूर-दूर तक फैले घास के मैदानों में हुई और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में त्याग और बलिदान कर खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।
साल 2022 में Road to ONE: Mongolia टूर्नामेंट जीतने के बाद ग्लोबल स्टेज पर आए 36 वर्षीय फाइटर ने 6-1 का रिकॉर्ड कायम कर साबित किया कि दुनिया के सबसे शानदार बेंटमवेट फाइटर्स में से एक हैं।
उन्होंने #5 रैंक के कंटेंडर जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव को मार्च महीने में शिकस्त दी।
अब बाटरखू इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं।
Team Tungaa के प्रतिनिधि ने बताया:
“इतनी बड़ी स्टेज पर अपनी स्किल्स दिखाने के मौके को पाकर बहुत खुश हैं। मैं आभारी हूं कि मुझे मेन इवेंट में फाइट करने का चांस मिला।
“मुझे बहुत प्रसन्नता है कि ONE इतने बड़े मैच तय कर रहा है। मेरा मानना है कि वो मेरी स्किल्स पर भरोसा करते हैं कि मैं शानदार प्रदर्शन कर सकता हूं। ये मार्शल आर्ट्स का शिखर है। ये मेरी परीक्षा है कि मेरी स्किल्स उच्च स्तर की है या नहीं।”
अपने देश का नाम ऊंचा करने के लिए बाटरखू को एंड्राडे के रूप में एक मजबूत चैंपियन की चुनौती से पार पाना होगा।
“वंडर बॉय” ने जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर को पराजित कर खिताब जीता और फिर उसके बाद इस साल जनवरी में हुए ONE 170 में “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को मात्र 42 सेकंड में परास्त किया।
बाटरखू ने इस चुनौती के बारे में कहा:
“फैब्रिसियो बहुत ही स्किल वाले और प्रतिभाशाली हैं। उनकी काफी टाइटल फाइट्स हुई हैं और उन्होंने इस वेट कैटेगरी में चैंपियनशिप जीती है। ये कोई बेहद सीमित स्किल वाला इंसान नहीं कर सकता। वो एक टॉप लेवल के फाइटर हैं।”
एक तरफ एंड्राडे ने धारदार स्ट्राइकिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है तो वहीं बाटरखू के पास पक्का और पुख्ता इलाज है। मंगोलियाई ग्रैपलर स्ट्राइकर्स का शिकार करने में माहिर हैं।
उन्होंने मजबूत स्ट्राइकर्स जैसे झानलो मार्क “द मशीन” सांगियाओ, कार्लो बुमिना-अंग और ऐरन “टॉमी गन” कनार्टे को सबमिशन से ढेर किया है।
एंड्राडे की स्ट्राइकिंग को विफल कर देने वाले हथियार होने के बावजूद बाटरखू अपनी विविधता के दम पर जीत हासिल करने की बात कह रहे हैं।
मंगोलियाई सुपरस्टार ने बताया:
“इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि हमारा कभी आमना-सामना नहीं हुआ है। फाइट वाले दिन ही पता चल पाएगा कि हम किस स्तर पर हैं।
“आसान भाषा में कहें तो मैं अपने सभी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टाइल और तकनीकों का इस्तेमाल करता हूं। ये सिर्फ मॉय थाई या किकबॉक्सिंग तक सीमित नहीं है। मैं उन सभी का मिश्रण करना पसंद करता हूं। शायद मैं ज्यादा मजबूत हूं।”
बाटरखू के वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपनों को पंख दे रहे हैं जदंबा
पूर्व ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन नारनतुंगलाग “टुंगा” जदंबा ने एंख-ओर्गिल बाटरखू में कुछ ऐसा देखा, जो किसी ओर को नजर नहीं आया था।
मंगोलिया के महान MMA फाइटर ने ONE में छह जीत दर्ज कीं, जिसमें अगस्त 2014 में कोजी ओइशी पर आई वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल है।
रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मंगोलियाई फाइटर्स की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का बेड़ा उठाया।
Team Tungaa के प्रतिनिधि ने बताया:
“बेशक, उनका प्रभाव बहुत अधिक रहा है। मैं उनसे 2012 में मिला और तब से हम साथ में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
“मैं मानता हूं कि मैं इस स्तर पर पहुंच पाया क्योंकि मैंने देखा कि मेरे ट्रेनर किस तरह से ट्रेनिंग कर खुद को अगले स्तर पर लेकर जाते हैं।”
तकनीकी स्किल्स से कहीं बढ़कर जदंबा ने उनके मन में दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा की, जिसके दम पर 36 वर्षीय बाटरखू ने हर चुनौती को पार किया।
अगर वो 6 दिसंबर को एंड्राडे को हरा पाए तो ONE खिताब जीतने वाले दूसरे मंगोलियाई फाइटर बन जाएंगे।
बाटरखू ने अंत में कहा:
“अपने गुरु को ONE Championship में मुकाबले करते देख मेरे अंदर उनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छा जागृत हुई। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी इच्छा पूरी हुई। मैं उनकी उपलब्धि को 11 साल बाद दोहराने का प्रयास करूंगा।”