डेनिस ज़ाम्बोआंगा ने मंगेतर फ्रिट्ज़ बियागटैन संग अपने रिश्ते के बारे में बताया – ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं’

Ham Seo Hee Denice Zamboanga ONE X 1920X1280 34

तीन रैंक की विमेंस एटमवेट MMA कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा ने हाल ही में सगाई की।

ज़ाम्बोआंगा ने फैंस और दोस्तों को तब चौंका दिया, जब उन्होंने 27 मई को सोशल मीडिया पर अपने लंबे समय से प्रेमी और ट्रेनिंग पार्टनर रहे फ्रिट्ज़ बियागटैन के साथ सगाई कर लेने की घोषणा की।

हालांकि, असलियत में दोनों ने फिलीपींस में 1 मई को सगाई की थी। “लायकन क्वीन” आमतौर पर अपने निजी जीवन को निजी ही रखती हैं। इस वजह से देर से की गई ये घोषणा पूरी तरह से उनकी इसी बात को दर्शाती है।

इंस्टाग्राम पर लिखी गई पोस्ट में ज़ाम्बोआंगा ने बताया:

“ये उन लोगों के लिए है, जो नहीं जानते कि मैं एक रिश्ते में हूं। मुझे आपको आश्चर्यचकित करने के लिए खेद है कि मैंने अभी सगाई कर ली है। मैं सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में पोस्ट नहीं करना चाहती थी। ऐसा इसलिए नहीं कि मैं अपने साथी पर गर्व नहीं महसूस करती, बल्कि मैं इस बात को अपने तक रखना चाहती हूं।

“हम तकरीबन तीन साल से साथ में हैं और मैं उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं कह सकती हूं। वो जमीन से जुड़े हैं, मेहनती हैं, विनम्र हैं और वो बेहद नेकदिल इंसान हैं। वो मेरा प्यार हैं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, मेरे कोच हैं और मेरे पसंदीदा बॉक्सिंग ट्रेनिंग पार्टनर भी हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके जैसा हमसफर मिला।”

ये कपल एक-दूसरे से तब मिला था, जब दोनों युवा एथलीट के तौर पर फिलीपींस के MMA सर्किट में आगे बढ़ने की शुरुआत कर रहे थे।

वास्तव में, फिलीपींस की रहने वाली एथलीट के बड़े भाई ONE Championship लाइटवेट MMA फाइटर ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा और बियागटैन ने भी अप्रैल 2016 में एक ही लोकल शो के दौरान एकसाथ मुकाबले किए थे।

जल्द ही ज़ाम्बोआंगा और बियागटैन की दोस्ती गहरी हो गई और ये जोड़ी अब थाईलैंड के बैंकॉक में वर्ल्ड क्लास Marrok Force MMA जिम में एकसाथ ट्रेनिंग करती है।

फिलीपीना की एथलीट ने कहाः

“हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। फ्रिट्ज़ और मेरे भाई ने एक ही समय में एक कार्ड में प्रतिस्पर्धा की थी। इस वजह से हम पहले भी दोस्त रहे हैं और तभी हमारी डेटिंग शुरू हुई थी। अब हमारे रिश्ते को करीब तीन साल का वक्त हो चुका है। वो सच में बहुत अच्छे हैं, मैं कहूंगी कि वो मेरे बिल्कुल परफेक्ट पति बनने के लायक हैं। वो भगवान पर बहुत भरोसा करते हैं। मैं एक हमसफर में जो कुछ भी ढूंढ रही थी, वो सब फ्रिट्ज़ में मौजूद है।”

डेनिस ज़ाम्बोआंगा बताती हैं कि फ्रिट्ज़ बियागटैन उनके लिए इतने परफेक्ट क्यों हैं

इन सबमें सबसे जरूरी बात जो डेनिस ज़ाम्बोआंगा को लगती है, वो ये कि फ्रिट्ज़ बियागटैन की अच्छी संगती की वजह से उन्होंने उनका साथ पाकर असलियत में एक जैकपॉट हासिल किया है।

“लायकन क्वीन” की तरह बियागटैन एक MMA फाइटर हैं। इसके अलावा उन्होंने मॉय थाई में फिलीपींस का प्रतिनिधित्व किया है और उनके सबसे हालिया प्रदर्शन के परिणामस्वरूप देश के लिए एक गोल्ड मेडल आया है।

एक प्रोफेशनल एथलीट के तौर-तरीकों को समझने के लिए जहां कुछ लोग एक ऐसा साथी तलाश करने की कोशिश करते हैं, जो उनके मिजाज को समझे। ऐसे में 25 साल की एथलीट को एक ऐसा हमसफर मिल गया, जो कई स्तरों पर उनसे मेल खाते हैं।

उन्होंने कहा:

“ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मुझे अपनी जैसी दिलचस्पी वाला कोई इंसान मिल गया है। निश्चित रूप से वो मेरे संघर्ष को समझते हैं। ऐसी कई स्थितियां भी आती हैं, जब उनके जीवन साथी एक फाइटर के संघर्ष को मुख्य रूप से नहीं समझ पाते हैं क्योंकि वो कभी भी उस जगह पर रहे ही नहीं हैं। मेरे लिए ये चीजों को आसान बनाता है। वो कभी-कभी मेरे कोच और ट्रेनिंग पार्टनर बन जाते हैं इसलिए ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

न्यूज़ में और

Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800
Indian MMA star Manthan Rane
Nieky Holzken Sinsamut Klinmee ONE X 1920X1280 51
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 2
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 72
Buchecha ReugReug 1200X800
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 6
Tyson Harrison Rambo Mor Rattanabandit ONE Friday Fights 11 41