स्टैम्प फेयरटेक्स ने 2 अगस्त को होने वाले ONE 173: Denver से नाम वापस लिया, ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल छोड़ने के लिए राज़ी हुईं

स्टैम्प vs. ज़ाम्बोआंगा और कई दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट नहीं बन पाने की वजह से डेनवर इवेंट अब जून 2026 में कराया जाएगा
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship (ONE) ने आज घोषणा की कि स्टैम्प फेयरटेक्स के चोटिल होने की वजह से डेनिस ज़ाम्बोआंगा के खिलाफ होने वाले ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट से अपना नाम वापस ले लिया है। पहले ये मुकाबला 2 अगस्त 2025 को बॉल एरीना में होने वाले ONE 173: Denver में होना था।
इस अहम बाउट के ना होने और दूसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबलों के नहीं बन पाने की वजह से डेनवर इवेंट को अब 26 जून 2026 को उसी एरीना में करवाया जाएगा। इसके अलावा दो साल चोट की वजह से बाहर रहने के चलते स्टैम्प अपना टाइटल छोड़ने के लिए मान गई हैं ताकि अंतरिम चैंपियन ज़ाम्बोआंगा को अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सके।
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने कहा: “हम स्टैम्प फेयरटेक्स को लगी चोट की खबर से बेहद दुखी हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। हमने इवेंट को हेडलाइन करने के कुछ दूसरे विकल्पों पर काम किया, लेकिन दुर्भाग्यवश वो नहीं बन पाए। ऐसे में हमने डेनवर इवेंट को 26 जून को करवाने का मुश्किल फैसला लिया है। जहां तक दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन को यूएस में लाने की बात है तो हमारी कोशिश रहती है कि अपने यूएस फैन बेस को सबसे दिलचस्प और यादगार शो प्रस्तुत किए जाएं। यूएस हमारे लिए अहम मार्केट है। हम यूएस प्राइमटाइम में होने वाले मासिक ONE Fight Night इवेंट्स और भविष्य के ऑन-ग्राउंड इवेंट के जरिए इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जिन फैंस ने 2 अगस्त को होने वाले ONE 173: Denver इवेंट की टिकटें खरीदी हैं, उन्हें Ticketmaster द्वारा पूरे रिफंड के लिए कॉन्टैक्ट किया जाएगा या फिर वो 26 जून को होने वाले इवेंट के लिए टिकटें अपने पास रख सकते हैं। अगर फैंस को कोई समस्या आती है तो वो कस्टमर सपोर्ट के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।