मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने BJJ ट्रेनिंग और MMA में जाने पर बात की

मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने पहले ही खुद को डिविजन की सबसे प्रभावशाली स्ट्राइकर्स में से एक बना लिया है और अब ब्राजीलियाई सुपरस्टार नए खेल में अपनी ताकत का लोहा मनवाना चाहती हैं।
7 जून को बैंकॉक, थाईलैंड के मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम में 26 वर्षीय सुपरस्टार अपनी मॉय थाई बेल्ट को इसराइली सनसनी शिर कोहेन के खिलाफ ONE Fight Night 32 के मेन इवेंट में डिफेंड करने उतरेंगी।
अपने अगले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के अलावा भी रोड्रीगेज़ धीरे-धीरे करियर के नए अध्याय की शुरुआत करने का प्लान बना रही हैं – MMA में डेब्यू।
अपनी मॉय थाई फाइट्स के बीच वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, नो-गी सबमिशन ग्रैपलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग में समय व्यतीत कर रही हैं।
रोड्रीगेज़ ने इस बारे में onefc.com को बताया:
“मैं हमेशा फाइट के बाद जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग पर वापस जाती हूं। मुझे अपना मॉय थाई ट्रेनिंग रूटीन भी जारी रखना पड़ता है, लेकिन जब मेरी कोई फाइट शेड्यूल नहीं होती तो मैं जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग भी कर सकती हूं।
“और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं अपने जिम Phuket Fight Club में जिउ-जित्सु और MMA दोनों की ट्रेनिंग करती हूं। इससे मेरे रूटीन में ट्रेनिंग को फिट करना आसान हो जाता है।”
एटमवेट मॉय थाई चैंपियन को अपने घरेलू जिम में ही वर्ल्ड क्लास कोचों का साथ मिला हुआ है, जो उनके ग्राउंड गेम को बेहतरीन करने में मदद कर रहे हैं।
उनके पति के अलावा ग्रैपलिंग में एक्सपर्ट लियोनार्डो सूज़ा भी उनकी मदद कर रहे हैं, जो कि Phuket Fight Club में BJJ प्रोग्राम को लीड करते हैं।
रोड्रीगेज़ ने बताया:
“मेरे पति होज़े नेटो मेरी ट्रेनिंग में बहुत मदद करते हैं, लेकिन लियोनार्डो सूज़ा भी हैं, जो Phuket Fight Club में जिउ-जित्सु टीचर हैं।
“लेकिन और भी टीचर्स व ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं और उन सबके साथ ट्रेनिंग करना हमेशा बेहतरीन होता है क्योंकि वो सब मेरी बहुत मदद करते हैं। मैं सिर्फ सुबह MMA की ट्रेनिंग करती हूं। दोपहर में मैं मॉय थाई की ट्रेनिंग करती हूं।”
ये अतिरिक्त ट्रेनिंग सिर्फ मज़े के लिए नहीं है। रोड्रीगेज़ का कहना है कि उनका ग्रैपलिंग का सफर एक खास तैयारी के लिए है, जो कि उनके कॉम्बैट स्पोर्ट्स करियर को नया आयाम देगा।
फिलहाल उनका ध्यान ONE Fight Night 32 में अपने मॉय थाई खिताब को डिफेंड करने पर लगा है, लेकिन वो 2026 में MMA में आने का मन बना चुकी हैं:
“मैंने जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग करने का फैसला किया क्योंकि मेरा इरादा MMA में फाइट करने का है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेरा लक्ष्य अगले साल MMA में डेब्यू करने का है। देखते हैं कि मैं कैसे सीखती हूं और रास्ते में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।”
एक पूर्ण फाइटर बनने का लक्ष्य
एक स्ट्राइकर से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर बनना एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
उन्होंने माना कि ग्रैपलिंग वाले कॉम्बैट स्पोर्ट्स से तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल काम है और ग्राउंड फाइटिंग की वजह से उनके शरीर पर भी दबाव पड़ा है:
“ये बहुत अलग है। जिउ-जित्सु चूंकि मेरे पास ज्यादा अनुभव नहीं है, इसमें मुझे बहुत ताकत लगानी पड़ती है और ये मुझे वाकई थका देता है।
“मॉय थाई में मेरा शरीर पहले से ही ट्रेनिंग के लिए तालमेल बैठा चुका है। मुझे लगता है कि आज यही मुख्य अंतर है और यही चीज मेरे लिए जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग को इतना कठिन और चुनौतीपूर्ण बनाता है।”
इन चुनौतियों के बावजूद रोड्रीगेज़ उसी दृढ़ निश्चय के साथ जुटी हुई हैं, जिसने उन्हें मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
इस बात को ध्यान में रखते हुए वो खुद को BJJ प्रतियोगिताओं में परखना चाहती हैं और जानती हैं कि ये सीखने का सबसे अच्छा तरीका है।
रोड्रीगेज़ ने कहा:
“मैं अभी भी जिउ-जित्सु में शुरुआत कर रही हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस मॉय थाई फाइट के बाद मैं और ज्यादा फोकस कर पाऊंगी और अगर मुझे मौका मिला तो मैं मुकाबला करना और अनुभव हासिल करना चाहूंगी। मुझे इवेंट्स के बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी कंपीट कर पाऊंगी।”