ONE Fight Night 36 में पूर्व MMA वर्ल्ड चैंपियंस आंग ला न संग और ज़ेबज़्टियन कडेस्टम की टक्कर होगी

AungLaNSang ZebaztianKadestam 1200X800

दो पूर्व MMA वर्ल्ड चैंपियंस का आमना-सामना मिडलवेट मुकाबले में होगा, जब ONE Fight Night 36: Prajanchai vs. Di Bella II में आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग का सामना जेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम से होगा।

ये बहुप्रतीक्षित मुकाबला शनिवार, 4 अक्टूबर को बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।

आंग ला न संग, ONE Championship के सबसे चर्चित एथलीट्स में से एक और म्यांमार के नेशनल हीरो, दिखाना चाहेंगे कि अब भी उनमें दमखम बाकी है।

पूर्व ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन के नाम करियर में 30 जीत है, जिसमें 15 दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में आई हैं।

40 वर्षीय स्टार ने इस साल हुए ONE 171: Qatar में लगातार दूसरी हार के बाद रिटायरमेंट का इशारा किया था, लेकिन अब वो वापसी कर खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।

पिछले दो मैचों में हार से पहले उन्होंने युशिन ओकामी, जिल्बर्टो गल्वाओ और फैन रोंग पर धमाकेदार स्टॉपेज से जीत हासिल की थीं।

वहीं कडेस्टम की बात करें तो वो एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं क्योंकि पूर्व ONE वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन अपना मिडलवेट डेब्यू करेंगे।

34 वर्षीय स्टार लगातार तीन फाइट्स अपने नाम कर चुके हैं, जिसकी शुरुआत वालमीर डा सिल्वा के खिलाफ पहले राउंड में आए फिनिश से हुई।

उसके बाद उन्होंने दिवंगत यूरी लापिकुस पर 57 सेकंड में नॉकआउट जीत दर्ज की और फिर ONE Fight Night 10 में रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया।

इस साल उनका सामना इसी फिटिकेफु से बुक किया गया था, लेकिन तय वजन बनाए रखने में फेल होने और मेडिकली क्लीयर ना होने की वजह से मुकाबला नहीं कर पाए। अब पूर्व ONE वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन खेल के सबसे मशहूर फाइटर्स में से एक के खिलाफ खुद को मिडलवेट डिविजन में परखना चाहेंगे।

दोनों के पास जबरदस्त ताकत और अनुभव है। ऐसे में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka