डेडामरोंग ने तीसरे राउंड में दर्ज की नॉकआउट जीत

Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke defeats Muhammad Imran at ONE EDGE OF GREATNESS DUX 6702

पूर्व ONE स्ट्रॉवेट विश्व चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक ने शुक्रवार को मुहम्मद इमरान “द स्पाइडर” के खिलाफ बेहतरीन तरीके से जीत हासिल करते हुए जोरदार वापसी की।

41 वर्षीय मॉय थाई सुपरस्टार ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित ONE: EDGE OF GREATNESS पर अपने स्ट्रॉवेट मुकाबले में तीसरे राउंड में रोमांचक तरीके से नॉकआउट जीत हासिल की।

CRUSHING KNEES from Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke 🇹🇭, who seals the TKO victory over Muhammad Imran!

CRUSHING KNEES from Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke 🇹🇭, who seals the TKO victory over Muhammad Imran!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEEOGHTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, November 22, 2019

बाउट के पहले राउंड से ही डेडामरोंग ने अपनी मॉय थाई की विशेषज्ञता दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने अंदर और बाहर दोनो ओर लेग किक्स हमले किए, जिससे उनके विरोधी के अंक बढ़ना रोक दिया।थाइलैंड निवासी एथलीट ने पाकिस्तानी एथलीट की बाईं पंसलियों व सिर पर हमले करने के लिए बेहतरीन तरीके से अपनी किक्स का उपयोग किया।

दूसरे राउंड में भी उनका प्रभाव उसी तरह जारी रहा और उन्होंने विकसित किए गए इवोल्यूशन से इमरान पर थडिंग किक से दबाव बनाया। हालांकि पीएफसी स्ट्रॉवेट चैंपियन ने अपने बाएं और दाएं ओवरहैंड्स का उपयोग करते हुए डेडामरोंग को बताया कि वह भी कुछ कम नहीं है। इमरान ने स्ट्रेट लेफ्ट के साथ पीछा किया जिसने थाई स्ट्राइकर के गार्ड को भंग कर दिया।

दोनों एथलीटों ने तीसरे और अंतिम राउंड में अपने पूरे कौशल को रिंग में उतार दिया। इमरान और डेडामरोंग दोनों ने रिंग के बीच में आकर बेहतरीन दाव-पेच दिखाए, लेकिन सिंगापुर के मार्शल आर्टिस्ट ने जल्द ही अपने करियर का सबसे शानदार नॉकआउट हासिल कर लिया।

Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke defeats Muhammad Imran at ONE EDGE OF GREATNESS

उन्होंने राउंडहाउस किक के उपयोग के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी को उकसाया और इमरान की पसलियों और सिर पर अपने घुटनों से दमदार वार किया। इस दौरान इमरान ने खुद को हमले से बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

राउंड के अंत में डेडामरोंग ने अपने विरोधी के सिर पर घुटने से वार करते हुए उन्हें कैनवास पर धराशाही कर दिया। इसके बाद उन्होंने ग्राउंड पर भी कुछ दमदार पंचों से “द स्पाइडर” को चित कर दिया।

रेफरी ने तीसरे राउंड के 1:21 मिनट पर बाउट को रोक दिया और इस जीत के साथ पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन ने अपने मिश्रित मार्शल आर्ट रिकॉर्ड में 11-5 का सुधार कर लिया।

न्यूज़ में और

Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 64
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12