ONE Fight Night 40 की फ्लाइवेट MMA फाइट में भिड़ेंगे डैनी किंगड और हू योंग
दो अनुभवी फाइटर्स जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगे, जब ONE Fight Night 40 के अहम फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में डैनी “द किंग” किंगड का सामना “वुल्फ वॉरियर” हू योंग से होगा।
इस इवेंट का लाइव प्रसारण शनिवार, 14 फरवरी को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से किया जाएगा।
किंगड फ्लाइवेट MMA डिविजन के सबसे सम्मानित चेहरों में से एक हैं।
फिलीपीनो फाइटर ने शुरुआती 10 प्रमोशनल बाउट्स में से 9 में शानदार जीत हासिल की, जिसमें मौजूदा ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु और तत्सुमित्सु वाडा पर भी जीत हैं।
अपनी शानदार स्किल्स के दम पर वो ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
लेकिन उन्हें महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ ONE: CENTURY PART I में हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद Lions Nation MMA के स्टार ने “द हंटर” शी वेई और एको रोनी सपुत्रा को पराजित किया, लेकिन फिर ONE 165 युया वाकामत्सु के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से हार मिली।
फिर उन्होंने ONE वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच में एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को ONE 169 में कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे राउंड में सबमिशन से मैच गंवा बैठे।
चोट से जूझने और पिता बनने के बाद अब “द किंग” अपनी शानदार वापसी के लिए तैयार हैं।
उनका सामना हू के रूप में एक आक्रामक प्रतिद्वंदी से होगा।
बीजिंग निवासी ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 5-0 के साथ लाजवाब शुरुआत की।
2023 में हुए ONE Fight Night 15 में उनका सामना किंगड से होना थे, लेकिन फिलीपीनो फाइटर ने पैर की चोट के चलते अपना नाम वापस ले लिया। चीनी स्टार ने उसके बाद एको रोनी सपुत्रा का सामना कर उन्हें पहले राउंड में TKO से हराया।
29 वर्षीय स्टार को अपने दो मुकाबलों में रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन और सांझार “टोरनेडो” ज़किरोव के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
“वुल्फ वॉरियर” जानते हैं कि उन्हें अगर किंगड जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी पर जीत मिली तो वो डिविजन में अपना नाम काफी आगे बढ़ा लेंगे।