चीन के चिउ जियानलियांग, बनमा डुओजी और झांग लिपेंग ने ONE को जॉइन किया

QL 1200X800

3 नए चीनी एथलीट्स ग्लोबल स्टेज पर छाने को तैयार हैं।

सोमवार, 21 जून को किकबॉक्सिंग स्टार चिउ जियानलियांग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स “द प्रिंस” बनमा डुओजी और “द वॉरियर” झांग लिपेंग ने ONE Championship के साथ डील साइन की।

Chinese kickboxing superstar Qiu Jianliang

चिउ को दुनिया के सबसे बेहतरीन फेदरवेट किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है और वो 17 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।

कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कुछ समय पहले लंदन, इंग्लैंड में स्थित लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मार्केटिंग में मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए ब्रेक लिया था।

अब डिग्री प्राप्त करने के बाद 31 वर्षीय स्टार ONE Super Series में अपने किकबॉक्सिंग करियर को दोबारा शुरू करने वाले हैं और अपने देश के ऐसे पहले पुरुष एथलीट बनना चाहते हैं जिन्होंने ONE वर्ल्ड टाइटल जीता हो।

उन्होंने कहा, “मैं ONE Championship को जॉइन कर बहुत खुश हूं और अपने प्रोफेशनल फाइटिंग करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने को उत्साहित हूं।”

“अभी जिओंग जिंग नान चीन से अकेली ONE वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन जल्द ही स्थिति बदलने वाली है। मैं अपने देश का पहला पुरुष ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचूंगा।”

चिउ ONE Super Series के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में फाइट करेंगे, जिसके मौजूदा चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी हैं।

चिउ के अलावा बनमा भी ONE को जॉइन कर रहे हैं, जिन्होंने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत में लगातार 12 जीत दर्ज की थीं।

23 वर्षीय स्ट्रॉवेट एथलीट इसके अलावा 2018 में रिलीज़ हुई चीनी फिल्म “द गोल्डन बेल्ट” में भी अभिनय कर चुके हैं।

तीसरा नाम झांग का है, जो भविष्य में ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीतने की कोशिश करते नजर आएंगे।

31 वर्षीय स्टार “The Ultimate Fighter: China” चैंपियन बने और अभी तक दुनिया भर का भ्रमण करते हुए कई बड़े प्रोमोशंस में फाइट कर चुके हैं।

तीनों सुपरस्टार्स का ONE डेब्यू जल्द ही होगा इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।

ये भी पढ़ें: 2021 में अप्रैल से जून तक ONE के 5 सबसे चौंकाने वाले पल

किकबॉक्सिंग में और

Zhang Peimian Torepchi Dongak ONE Fight Night 8 70
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 70
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 55
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 19
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I