अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्राउंड स्किल्स की मदद से रीनियर डी रिडर को हराने के लिए तैयार हैं आंद्रे गल्वाओ

Andre_Galvao hero 1200x1165 1

आंद्रे गल्वाओ को किसी चैंपियन या खतरनाक फाइटर से डर नहीं लगता और अपराजित 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर के खिलाफ भी वो ऐसी ही मानसिकता के साथ फाइट करने वाले हैं।

BJJ लैजेंड अपने अगले विरोधी डी रिडर से लंबाई में करीब 1 फुट छोटे हैं और शनिवार, 26 मार्च को ONE X: पार्ट I में उनके बीच मिडलवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच होगा।

एक तरफ डी रिडर अपनी लंबाई, जूडो और BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स का फायदा उठाना चाहेंगे, वहीं 39 वर्षीय ब्राजीलियाई एथलीट का कहना है कि छोटे बॉडी साइज़ से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा:

“मेरी नजर में डी रिडर ग्रैपलिंग करते हुए अपने विरोधियों पर बढ़त बनाते हैं। जब आप अपने प्रतिद्वंदी को टेकडाउन करते हैं तो उन्हें डोमिनेट करना आसान हो जाता है। वो बैक कंट्रोल प्राप्त करने के बाद अटैक करना पसंद करते हैं, लेकिन मेरी लंबाई चाहे 5’8″ और उनकी 6’4″ ही क्यों ना हो, लेकिन मुझे लंबे एथलीट्स के साथ फाइट करने का अनुभव है। वो मुझसे काफी लंबे हैं, लेकिन हमारा वजन एक समान है। इसलिए ये फाइट दिलचस्प रहने वाली है और मेरी नजर में मुझे उनपर अटैक करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।”

गल्वाओ का आत्मविश्वास किसी खास वजह से ही बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिका में रह रहे स्टार 7 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन हैं और ग्रैपलिंग आर्ट्स में उनका रिकॉर्ड 160-29-1 का है।

डी रिडर की MMA स्किल्स को परखने के बाद गल्वाओ का मानना है कि उन्हें डच एथलीट के गेम में कुछ खामियां नजर आई हैं।

साथ ही वो ये भी मानते हैं कि उनके विरोधी का बॉडी साइज़ उनके लिए मुसीबत भी बन सकता है।

ब्राजीलियाई स्टार ने कहा:

“मैंने देखा है कि उनपर बैक कंट्रोल हासिल करना काफी आसान है इसलिए मैं ऐसा करने का प्रयास करूंगा। अगर नहीं कर पाया तो मैं उनके करीब जाकर सबमिशन मूव लगाने की कोशिश करूंगा क्योंकि उनके हाथ और पैर बहुत लंबे हैं।

“उन्हें अपने लंबे हाथ और पैरों का इस्तेमाल करते हुए आर्म-ट्रायंगल, डार्स चोक और बॉडी लॉक्स लगाना पसंद है। जूडो गेम के कारण उनका स्टैंड-अप गेम भी अच्छा है। इसलिए उनके खिलाफ मैच दिलचस्प रहने वाला है, लेकिन मुझे अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है और सबसे पहले मैं ही सबमिशन मूव लगाऊंगा।”

क्या आंद्रे गल्वाओ का अगला मैच MMA में होगा?

ONE X में आंद्रे गल्वाओ की भिड़ंत सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में MMA स्टार रीनियर डी रिडर से हो रहा होगा, लेकिन भविष्य में वो MMA में आने के इच्छुक हैं।

गल्वाओ ने पिछले साल ONE Championship को जॉइन किया था। ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने कहा था कि ब्राजीलियाई स्टार ना केवल सबमिशन ग्रैपलिंग बल्कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी फाइट करेंगे।

गल्वाओ ने हाल ही में दोबारा MMA में आने का जिक्र किया और ये भी कहा कि वो डी रिडर के साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइट भी कर सकते हैं।

गल्वाओ ने कहा:

“इस फाइट में 100 प्रतिशत ग्रैपलिंग होगी, लेकिन क्या पता एक दिन हमारा MMA में भी मुकाबला हो? वो डबल-चैंपियन हैं और मैं जानता हूं कि मैं इस नए खेल में आने वाला हूं। मुझे लंबा सफर तय करना है, लेकिन इस समय मेरा लक्ष्य केवल अपनी अगली फाइट को सबमिशन मूव लगाकर फिनिश करने पर है। उसके बाद देखते हैं कि गल्वाओ ONE Championship में किस राह पर आगे बढ़ते हैं।”

ब्राजीलियाई एथलीट ब्रेक से पहले की अपनी पुरानी MMA लय को कायम रखना चाहेंगे, जिसमें वो 5 जीत दर्ज कर चुके हैं और फिनिशिंग रेट 80 प्रतिशत है।

गल्वाओ उसके बाद भी इस खेल के प्रति प्रतिबद्ध रहे हें और फिलहाल वो सप्ताह में 2 से 3 बार ट्रेनिंग कर अपनी MMA स्किल्स में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद उनका कहना है कि वो टॉप पर पहुंचने की एक आखिरी कोशिश करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए वो डी रिडर के अलावा भी अन्य एथलीट्स की चुनौती को स्वीकारने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा:

“मुझे लगता है कि मैं इस खेल को एक और मौका दे सकता हूं। मेरी उम्र अभी 39 साल है, लेकिन मेरी नजर में मैं अच्छा कर रहा हूं इसलिए मैं किसी भी एथलीट से फाइट करने को तैयार हूं।”

न्यूज़ में और

Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42