MMA में लगाई जाने वाली 7 सबसे प्रभावशाली किक्स

Yosuke Saruta Gustavo Balart ONE156 1920X1280 6

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में हर एक मूव किसी फाइट को फिनिश कर सकता है, लेकिन किक्स हमेशा लोगों के लिए दिलचस्प साबित होती आई हैं।

किक्स का इस्तेमाल डिफेंस और अटैक के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है। ये सब उस बात पर निर्भर करता है कि किक लगाने वाला एथलीट कौन है और वो अपने विरोधी को कितनी क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

इसलिए यहां हम सबसे फेमस मार्शल आर्ट्स किक्स और उनके MMA में प्रयोग के बारे में आपको बताएंगे।

#1 क्वेश्चन मार्क किक

क्वेश्चन मार्क किक एक अनोखा मूव है, जिसका इस्तेमाल अनुभवी एथलीट्स अपने विरोधी को झांसे में डालने के लिए करते हैं।

इस मूव को लगाने के लिए फाइटर्स उस तरह से मूव करते हैं जैसे वो लो या बॉडी किक लगाने वाले हों। मगर आखिरी समय पर उसमें बदलाव कर अपने विरोधी के सिर पर किक को लैंड करवाते हैं, जिससे सामने वाला एथलीट कुछ समझ पाने की स्थिति में नहीं होता, जैसे उससे कोई कठिन सवाल पूछ लिया गया हो।

हालांकि, इस मूव को मास्टर करने में कई सालों की मेहनत लगती है, लेकिन एक बार मास्टर करने के बाद इसका अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

इस सवाल को आप ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन से पूछ सकते हैं, जिन्हें #3 रैंक के किकबॉक्सर वॉल्टर गोंसाल्वेस ने खतरनाक क्वेश्चन मार्क किक का स्वाद चखाया था।

#2 हेड किक

अगर एक हेड किक किसी फाइटर के सिर या गर्दन पर सटीक निशाने पर लैंड हो जाए तो फाइट उसी समय समाप्त हो सकती है।

कुछ समय पूर्व सुपरबोन सिंघा माविन ने किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को सबसे पहले ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में ये किक लगाई थी।

सुपरबोन उस फिनिश के बाद दुनिया के सबसे बेहतरीन किकबॉक्सर्स में से एक बन गए हैं। मगर ये तकनीकी MMA में भी उतनी ही प्रभावी हो सकती है, खासतौर पर उन एथलीट्स के खिलाफ जो अपने हाथों को नीचे रखते हैं।

#3 लो किक 

लो किक्स किसी लंबी फाइट के परिणाम में बड़ा अंतर पैदा कर सकती हैं। किसी एथलीट की जांघ के हिस्से पर हो रहे अटैक के कारण उनके लिए प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगाना मुश्किल हो जाता है।

कुछ फाइटर्स फ्रंट-फुट पर रहना अधिक पसंद करते हैं, लेकिन इस दौरान नियमित रूप से लो किक्स का प्रभाव झेलने से उनके पैर कमजोर पड़ने लगते हैं। इसलिए उन्हें केवल सामने वाले फाइटर से ही नहीं बल्कि दर्द से भी जूझना पड़ता है।

योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स ने ONE में अपनी दूसरी MMA फाइट में एलेक्स शिल्ड के खिलाफ तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज कर दिखाया था कि लो किक्स कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं।

#4 पुश किक 

पुश किक को मॉय थाई में “टीप” कहा जाता है, जो ना केवल प्रभावशाली है बल्कि इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसे फाइटर्स अक्सर अपने विरोधी के पेट के हिस्से पर लगाते हुए उन्हें खुद से दूर धकेलने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं।

ब्रिटिश मॉय थाई फाइटर और #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ने रोडटंग के खिलाफ दोनों मैचों में पुश किक्स का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया था।

उनकी किक्स में इतनी ताकत थी कि कई बार थाई एथलीट का बैलेंस बिगड़ता हुआ नजर आता था। यहां तक कि “द जनरल” की कुछ पुश किक्स का प्रभाव इतना था कि उन्होंने रोडटंग को झकझोर दिया था।

मगर इन किक्स का इस्तेमाल MMA फाइटर्स भी कर सकते हैं और अब तक बहुत दमदार साबित होती आई हैं।

#5 बॉडी किक

राउंडहाउस किक का उपयोग हर तरह के मार्शल आर्ट्स में होता है। ये किक किसी फाइटर की पसलियों को तोड़ सकती है और उन्हें हार मानने पर भी मजबूर कर सकती है।

हालांकि, इसे पूरी ताकत के साथ लगाना आसान नहीं है, लेकिन पूरी ताकत के साथ लगाने पर ये किक तुरंत फाइट को समाप्त कर सकती है।

कुछ ऐसा ही ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड ने ऐनी “निंजा लाइन” लाइन होगस्टैड के खिलाफ किया था, जिसने उन्हें तीसरे राउंड में जीत दिलाई थी।

#6 स्पिनिंग बैक किक

स्पिनिंग बैक किक भी एक खतरनाक मूव है, जो सामने वाले फाइटर की बॉडी को पूरी तरह झकझोर सकती है।

पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को स्पिनिंग बैक किक्स का किंग माना जाता है, जिनकी मदद से वो ONE में कई यादगार जीत प्राप्त कर चुके हैं।

कोएट्सु ओकाज़ाकी के खिलाफ अपने मैच में बेलिंगोन की स्पिनिंग बैक किक के प्रभाव ने ओकाज़ाकी को सर्कल वॉल में देकर मारा था।

#7 साइड किक

इस मूव का ज्यादा उपयोग कराटे और टायक्वोंडो में देखा जाता है, लेकिन साइड किक MMA में भी बहुत प्रभावी रही है।

साइड किक ना केवल आपको अपने विरोधी को पीछे धकेलने में काम आती है बल्कि ये पेट के हिस्से को क्षति पहुंचाने का काम करती है और साथ ही आप इसे लगाने के बाद दूसरी स्ट्राइक्स लगाने पर भी फोकस कर पाएंगे।

हालांकि, “MMA सिस्टर” लिन हेचीन ने ONE में अपनी MMA बाउट्स में इन किक्स का इस्तेमाल किया है, लेकिन मिलाग्रोस लोपेज़ के खिलाफ किकबॉक्सिंग बाउट में भी उन्होंने इसके जरिए शानदार प्रदर्शन किया था।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Superball Kongklai ONEFridayFights11
Ahmed Mujtaba Abraao Amorim ONE163 1920X1280 17
Asha Roka Alyse Anderson ONE 157
Demetrious Johnson Jihnin Radzuan Agilan Thani 1970 01 01 07
Stamp Fairtex Anna Jaroonsak ONE Fight Night 6 1920X1280 75
Roberto Soldic Murad Ramazanov ONE on Prime Video 5 1920X1280 2
Reece McLaren Windson Ramos ONE162 1920X1280 60
Superball Tded99 Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 5 1920X1280 59
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 23
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 55
Rak Erawan Chusap Sor Salacheep ONE Friday Fights 10 34
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 19