ONE Fight Night 29: Rodrigues vs. McManamon की सबसे शानदार तस्वीरें

शनिवार, 8 मार्च को हुए ONE Fight Night 29: Rodrigues vs. McManamon में शुरुआत से लेकर अंत तक जोरदार मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिला।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ब्राजीलियाई सुपरस्टार एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने मेन इवेंट में यूनाइटेड किंगडम की टॉप स्ट्राइकर मैरी मैकमैनेमन को हराकर अपने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
रोड्रीगेज़ बहुत ही शानदार फॉर्म में दिखीं और अपनी प्रतिद्वंदी पर ताबड़तोड़ पंचिंग कॉम्बिनेशन लगाकर चौथे राउंड में डॉक्टर स्टॉपेज के जरिए जीत हासिल की और 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी प्राप्त किया।
इससे पहले 21 वर्षीय थाई सनसनी रैम्बोलैक चोर अजालाबून ने दूसरे राउंड में लगातार चार नॉकडाउन कर परहम घेराती को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ऐसा करते हुए उन्होंने ईरानी स्टार के 10 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले का अंत भी किया।
MMA फाइट में शामिल एर्दोगन और सांझार ज़किरोव ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने में सफलता पाई और दोनों को जीत स्टॉपेज से मिली।
इसके अलावा ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सुपरस्टार डिओगो “बेबी शार्क” रीस ने अपना बहुप्रतीक्षित ONE डेब्यू किया और सबमिशन से जापानी स्टार शोया इशिगुरो को मात दी।
आप रिंगसाइड पर मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई फोटोज़ के जरिए ONE Fight Night 29 के दमदार एक्शन का लुत्फ उठा सकते हैं।











































































































