ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza की सबसे शानदार तस्वीरें

ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza ने शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार एक्शन पेश किया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में शनिवार, 8 फरवरी को एक्शन से भरपूर मार्शल आर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया।
मेन इवेंट में दो खेलों के चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने ब्रिटिश स्टार “एल जेफे” एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपने स्ट्रॉवेट मॉय थाई खिताब को डिफेंड करने में सफलता पाई।
थाई स्टार ने पूरे मुकाबले के दौरान अपनी बेहतरीन स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन करते हुए चौथे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।
इससे पहले चार रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई ने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के फ्लाइवेट डेब्यू को खराब कर दिया।
Sor Sommai टीम के स्टार ने अपनी धारदार काउंटर-स्ट्राइकिंग और दमदार बॉक्सिंग कॉम्बिनेशंस की मदद से विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।
कार्ड के अन्य मैचों में बहुत ही लाजवाब मैच शामिल रहे, जिसमें फिलिपे लोबो की सैमापेच फेयरटेक्स पर दमदार जीत और एक MMA फाइट में जेरेमी मिआडो ने गिल्बर्ट नाकाटानी पर कड़ी जीत हासिल की।
रिंगसाइड पर मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा कैद की गई फोटोज़ के जरिए ONE Fight Night 28 के एक्शन को देखिए।



































































































