लॉस एंजेलिस में एड्रियानो मोरेस ने रुओटोलो ब्रदर्स के साथ स्केटबोर्डिंग की

Adriano Moraes Yuya Wakamatsu ONE X 1920X1280 39

ONE Championship रोस्टर में केवल ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस ही ऐसे फाइटर नहीं हैं जिन्हें स्केटबोर्डिंग पसंद हो। उन्हें हाल ही में साथी फाइटर्स के साथ स्केटबोर्डिंग करते देखा गया।

अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को आने वाले ONE Fight Night 1 में डिमिट्रियस जॉनसन के साथ अपनी वर्ल्ड टाइटल फाइट को प्रोमोट करने के लिए मोरेस, लॉस एंजेलिस में आए थे। ट्रेनिंग सेशन के बाद उन्हें टाय रुओटोलो और केड रुओटोलो के साथ मस्ती करते देखा गया।

रुओटोलो ब्रदर्स को भी स्केटबोर्डिंग करना पसंद है और तीनों ने अनोखी ट्रिक्स दिखाकर एक-दूसरे को प्रभावित किया।

मोरेस ने इस मुलाकात के बारे में कहा:

“मैंने रुओटोलो ब्रदर्स के साथ स्केटिंग की। RVCA जिम में एक छोटा रैम्प है, जो मुझे बहुत पसंद आया और हमने मस्ती भी की। मैं युवावस्था में स्केटिंग किया करता था और सभी जगहों पर स्केटबोर्ड को साथ ले जाता था। मुझे स्केटबोर्डिंग करना पसंद है।”

क्या बुशेशा स्केटबोर्डिंग में एड्रियानो मोरेस को हरा सकते हैं?

स्केटबोर्डिंग के कारण एड्रियानो मोरेस की रुओटोलो ब्रदर्स के साथ दोस्ती बढ़ी है, लेकिन American Top Team में उनके टीम मेंबर और साथी ONE स्टार मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने भी स्केटबोर्डिंग करने की इच्छा जताई है।

ब्राजीलियाई हेवीवेट स्टार ONE Fight Night 1 में किरिल ग्रिशेंको से फाइट करेंगे। उनकी स्केटबोर्डिंग स्किल्स अच्छी नहीं हैं, लेकिन उन्हें मस्ती करना बहुत पसंद है।

हालांकि उनके बॉडी वेट के कारण उन्हें मजबूत स्केटबोर्ड चाहिए होगा, लेकिन स्केटबोर्डिंग करने पर उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा।

“बुशेशा” ने कहा”

“मैं स्केटबोर्डिंग के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं इसमें अच्छा नहीं हूं।

“मुझे पसंद है, लेकिन मैं स्केटबोर्डिंग में अच्छा नहीं हूं। मोरेस को इसमें जैसे महारत हासिल है, लेकिन मुझे भी मस्ती करना पसंद है।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 20 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 17 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 41 scaled
tyeadrian
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 22