इन 5 कारणों से आपको अमीर अलीअकबरी के डेब्यू मैच को मिस नहीं करना चाहिए

Iranian MMA superstar Amir Aliakbari

कई महीनों के इंतजार के बाद ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन अमीर अलीअकबरी सर्कल में छाने को तैयार हैं।

ईरानी एथलीट शुक्रवार, 4 दिसंबर को ONE: BIG BANG में इस्लाम अबासोव के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने वाले हैं।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में कि आपको क्यों अलीअकबरी के डेब्यू मैच को क्यों मिस नहीं करना चाहिए।

#1 ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन

अलीअकबरी को दुनिया के सबसे खतरनाक हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है, लेकिन उनके करियर की शुरुआत एक रेसलर के तौर पर हुई थी।

साल 2010 में अलीअकबरी ने यूनाइटेड वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक ही दिन में 5 रेसलर्स को हराते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।

उसके कुछ समय बाद ही AAA टीम के प्रतिनिधि ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने का फैसला लिया।

#2 एक तगड़े नॉकआउट आर्टिस्ट

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के बाद अलीअकबरी ने जापान और रूस में कड़े प्रतिद्वंदियों के खिलाफ 10 जीत दर्ज की हैं।

खास बात ये है कि उनमें से 7 जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से आई हैं और ये सभी पहले राउंड में आई हैं।

ये नॉकआउट स्किल्स उन्हें अबासोव के खिलाफ बढ़त दिला सकती हैं, जो खुद 2019 यूरोपियन रेसलिंग चैंपियन रहे और 100% फिनिशिंग रेट है।

दोनों के पास ताकत की कमी नहीं है और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ONE: BIG BANG का ये मैच आखिरी राउंड तक नहीं जाने वाला।



#3 आत्मविश्वास सातवें आसमान पर

ताकतवर होने के साथ-साथ अलीअकबरी ONE Championship में सबसे बड़ी हस्तियों में से एक के रूप में एंट्री ले रहे हैं।

32 वर्षीय स्टार ने कहा, “मेरा नाम अमीर अलीअकबरी है। मैं असली आयरन शेख हूं, ईरान का गौरव। अमेरिका में भी एक एथलीट का नाम आयरन शेख है, लेकिन वो नकली हैं – नकली रेसलर।”

“मैं मानता हूं कि मैं फिलहाल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हेवीवेट एथलीट हूं, मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं ONE Championship में आ रहा हूं और मेरे साथ पूरी पर्शियन आर्मी आ रही है, कोई सुरक्षित नहीं रहेगा।”

ग्लोबल स्टेज पर आने के बाद अलीअकबरी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। अगले शुक्रवार देखना दिलचस्प होगा कि वो अबासोव के खिलाफ मैच में अपने वचन पर कायम रह पाएंगे या नहीं।

#4 हेवीवेट चैंपियन को बनाया हुआ है अपना टारगेट

Brandon Vera with the ONE Heavyweight World Championship belt at a press conference

अगस्त में ONE को जॉइन करने के बाद अलीअकबरी ने साफ कर दिया है कि वो बेस्ट एथलीट्स को चुनौती देना चाहते हैं।

फिलहाल डिविजन के सबसे बड़े सुपरस्टार ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा हैं।

साल 2014 में ONE को जॉइन करने के बाद से ही ब्रेंडन वेरा टॉप पर बने हुए हैं और अपने सभी हेवीवेट प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में फिनिश किया है।

अगर अबासोव के खिलाफ उन्हें जीत मिली तो जरूर वो “द ट्रुथ” को कड़ी चुनौती दे पाएंगे।

#5 ONE में ईरानी एथलीट्स की अगुवाई का जिम्मा

अलीअकबरी प्रोमोशन को जॉइन करने वाले पहले ईरानी एथलीट नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक मूवमेंट की शुरुआत जरूर की है क्योंकि अलीअकबरी के हमवतन स्टार्स उन्हें देख ONE में आए हैं।

अगस्त में उनके साथ ईरान के मसूद सफारी, मेहदी बार्घी और अली फौलादी ने भी प्रोमोशन को जॉइन किया था।

ईरानी एथलीट्स रेसलिंग के खेल पर कई दशकों से अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। अब अलीअकबरी और उनके दोस्त मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता प्राप्त करने की कोशिश करेंगे और इसकी शुरुआत अलीअकबरी के अबासोव के खिलाफ मैच से हो रही है।

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते ONE: BIG BANG में होगा ऋतु फोगाट का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Seksan Or Kwanmuang Amir Naseri ONE Friday Fights 34 3
RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Adrian Mattheis celebrates after his win against Zelang Zhaxi at ONE Fight Night 7
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 59
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
BB 1541
YodIQPKSaenchai AlexeyBalyko 1920X1280
Bibiano Fernandes Stephen Loman ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Amir Khan Keanu Subba ONE160 1920X1280 55