3 मुकाबले जो ONE 158: Tawanchai vs. Larsen को बेहद खास बना सकते हैं

Rade Opacic Francesko Xhaja ONLY THE BRAVE 1920X1280 24

इस शुक्रवार ONE 158 को तवनचाई पीके.साइन्चाई और निकलस लारसेन के बीच ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच हेडलाइन करेगा, लेकिन कार्ड में इसके अलावा भी कई जबरदस्त मुकाबले शामिल हैं।

खतरनाक कंटेंडर्स से लेकर उभरते हुए स्टार्स MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में परफॉर्म करते आएंगे, जिनसे फैंस को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।

यहां जानिए उन 3 मुकाबलों के बारे में जो ONE 158 को सबसे यादगार बना सकते हैं।

राडे ओपाचिच vs. ग्युटो इनोसेंटे

राडे ओपाचिच अभी तक ONE के हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में 4 नॉकआउट जीत के साथ 4-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं इसलिए ये फाइट भी किसी भी क्षण समाप्त हो सकती है।

इस शुक्रवार सर्बियाई स्टार का सामना ब्राजीलियाई स्ट्राइकर ग्युटो इनोसेंटे से होगा, जो एक क्लासिक मुकाबला साबित हो सकता है।

ओपाचिच बेहद आक्रामक तरीके से पंच, किक्स और नी स्ट्राइक्स लगाकर दबाव बनाते हैं और एक बार अपने विरोधी को क्षति पहुंचाने के बाद वो फाइट को फिनिश करने की कोशिश करते हैं।

दूसरी ओर, इनोसेंटे को अपने स्टैमिना के लिए जाना जाता है और दुनिया के बेस्ट हेवीवेट एथलीट्स का सामना करते हुए भी आज तक कभी फिनिश नहीं हुए हैं। ब्राजीलियाई स्टार की मूवमेंट ओपाचिच के लिए सामने मुश्किल खड़ी कर सकती है, खासतौर पर तब जब ओपाचिच लापरवाही से उनकी तरफ आने की कोशिश करेंगे।

इस 2 अलग स्टाइल्स की भिड़ंत में एक छोटी सी गलती उनपर भारी पड़ सकती है, ऐसे में पलक झपकते ही आप किसी यादगार पल को मिस कर सकते हैं।

वहीं सबसे खास बात ये है कि इस मैच का विजेता सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट में जगह बनाने की रेस में शामिल हो सकता है।

ओडी डेलेनी vs. मेहदी बार्घी 

इवेंट में केवल हेवीवेट स्ट्राइकर्स ही नहीं बल्कि ये रेसलर्स भी यादगार जीत दर्ज करने को बेताब हैं।

ONE 158 में ओडी डेलेनी और मेहदी बार्घी MMA बाउट में आमने-सामने होंगे और इस मैच का विजेता डिविजन में अपने स्थान को मजबूती दे सकता है।

डेलेनी ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में थॉमस नार्मो को सबमिशन से हराकर MMA में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा था। दूसरी ओर बार्घी, कांग जी वॉन के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद ONE में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं।

अमेरिकी और ईरानी एथलीट की रेसलिंग स्किल्स शानदार हैं। डेलेनी NCAA डिविजन 1 ऑल-अमेरिकन रहे हैं और बार्घी ईरानी नेशनल रेसलिंग चैंपियन रह चुके हैं।

सर्कल में हाई-लेवल की रेसलिंग का देखा जाना तय है और दोनों के बीच ग्राउंड पर कांटेदार मुकाबले के देखे जाने की उम्मीद होगी। इसलिए उनके मैच का परिणाम उनकी बेहतर होती अन्य MMA स्किल्स के जरिए आ सकता है और यही पहलू इस मैच को दिलचस्प बना रहा होगा।

जेनेलिन ओलसिम vs. जूली मेज़ाबार्बा

जेनेलिन ओलसिम और जूली मेज़ाबार्बा, विमेंस एटमवेट MMA डिविजन की सबसे दिलचस्प स्ट्राइकर्स में से हैं और अगले मैच में एक तरफ फिलीपीना एथलीट का मॉय थाई और दूसरी ओर ब्राजीलियाई स्टार का किकबॉक्सिंग स्टाइल होगा।

ओलसिम का स्टाइल आक्रामक है इसलिए उन्हें आगे आकर दमदार पंच लगाने से कोई परहेज नहीं है और एक बार करीब आने के बाद उनकी विरोधी के लिए उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी दौरान उन्हें नी और एल्बो स्ट्राइक्स लगाना पसंद है।

उनका ये गेम प्लान मेज़ाबार्बा को फायदा भी पहुंचा सकता है क्योंकि 29 वर्षीय स्टार भी फ्रंट-फुट पर रहकर काउंटर-पंच और किक्स लगाने में विश्वास रखती हैं।

दोनों फाइटर्स में से कोई भी बैकफुट पर नहीं जाना चाहेगी इसलिए उनकी स्ट्राइकिंग की भिड़ंत खतरनाक रह सकती है, लेकिन उन्हें सबमिशन मूव लगाने से भी परहेज नहीं है।

फाइट किसी भी दिशा में आगे बढ़े, फैंस को उनके बीच जबरदस्त एक्शन के देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled