- एडी
- अल्वारेज़
"द अंडरग्राउंड किंग"
About
4 बार के लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडी अल्वारेज़ एक एलीट लेवल के मार्शल आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि उत्तर अमेरिका के दोनों टॉप MMA प्रोमोशंस में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुनिया के एकमात्र एथलीट भी हैं। अब ग्लोबल स्टेज पर आकर वो ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम कर दुनिया के पहले एथलीट बनना चाहते हैं जिन्होंने दुनिया के 3 टॉप प्रोमोशंस में वर्ल्ड टाइटल जीता हो।
केंसिंग्टन और फिलाडेल्फिया के खराब माहौल वाले क्षेत्र में पले-बढ़े अल्वारेज़ का टॉप पर पहुंचने तक का सफर प्रेरणादायक रहा है। हाई स्कूल में रेसलिंग स्टार रहे अल्वारेज़ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की मदद से अपने परिवार को सुखद जीवन का अहसास करवाना और जल्द से जल्द सफलता के नए मुकाम पर पहुंचना चाहते थे। उत्तर अमेरिका में उन्होंने पहले 10 मैचों में अपने सभी 10 प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया और आगे चलकर जापान में भी अच्छा नाम कमाया।
अमेरिका वापस लौटने के बाद अल्वारेज़ ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कीं और फैन-फेवरेट एथलीट भी बने। कई मैचों में यादगार जीत दर्ज करने के बाद 2 बार Bellator लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और उसके बाद UFC लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने। अब अल्वारेज़ एशिया नई चुनौतियों को पार करते हुए इतिहास रचना चाहते हैं।