आंग ला न संग के साथ प्रतिद्वंदिता की तीसरी बाउट से पहले कड़ी मेहनत कर रहे हैं विटाली बिगडैश

VitalyBigdash FangRong 1920X1280 WINTERWARRIORSII 8

पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन विटाली बिगडैश ने आंग ला न संग के खिलाफ अपने अगले मैच से पहले ट्रेनिंग करने की तस्वीरें शेयर की हैं।

शुक्रवार, 25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE में बिगडैश और आंग ला न संग ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट में आमने-सामने होंगे और रूसी एथलीट इस बड़े मुकाबले से पहले खुद को अच्छे से तैयार करना चाहते हैं।

ये “रैड ज़ोन” डे का भी मौका रहा, जिसने उन्हें अपनी अगली फाइट से पहले बहुत कड़ी मेहनत करने का प्रोत्साहन दिया।

इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए बिगडैश ने लिखा:

“आज रैड ज़ोन का दिन है और आज ट्रेनिंग की सभी सीमाएं लांघ दी जाएंगी। 30 सेकंड का पैड वर्क या रेसलिंग और 30 सेकंड की फाइटिंग। समय 5 मिनट का होगा और 3 राउंड होंगे।”

https://www.instagram.com/p/CZzn3qPMqNv/

बिगडैश अपने अगले विरोधी “द बर्मीज़ पाइथन” को अच्छे से जानते हैं क्योंकि 2017 में उनके 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में 10 राउंड्स का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।

पहले मैच में बिगडैश ने आंग ला न संग को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया, लेकिन दूसरी भिड़ंत में म्यांमार के स्पोर्ट्स आइकॉन ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर टाइटल अपने नाम किया था।

दोनों की प्रतिद्वंदिता अब 1-1 की बराबरी पर है और वो सिंगापुर में इसे अंतिम रूप देना चाहते हैं। दोनों की नजरें रीनियर डी रिडर के ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल पर हैं और इस मैच में जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के करीब पहुंचा सकती है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद बिगडैश को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दे रही है। उन्होंने लिखा:

“मैं इस मुकाबले के लिए तैयार हूं।”

https://www.instagram.com/p/CaAEpixMnIA/

विटाली बिगडैश Vs. आंग ला न संग III – प्रतिद्वंदिता का तीसरा अध्याय जिसे बनने में 5 साल लगे

5 साल पहले हुए 2 मैचों के बाद दोनों एथलीट्स का करियर अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ा।

विटाली बिगडैश को लिएंड्रो अटाईडिस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसके बाद ग्लोबल स्टेज पर लगातार 2 मैचों को सबमिशन से जीत चुके हैं।

दूसरी ओर, आंग ला न संग ने ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की और प्रोमोशन के इतिहास के सबसे सफल एथलीट्स में से एक भी बने।

Vitaly Bigdash calls out "The Burmese Python!" 😤 Who wants to see the trilogy fight between Bigdash and Aung La N Sang? 😱

Vitaly Bigdash calls out "The Burmese Python!" 😤 Who wants to see the trilogy fight between Bigdash and Aung La Nsang(Burmese Python)? 😱 #ONEWinterWarriors2

Posted by ONE Championship on Friday, December 17, 2021

उनकी तीसरी भिड़ंत को 2020 और 2021 में बुक करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी टक्कर अभी तक नहीं हो पाई। वहीं पिछले मैच में “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग पर सबमिशन से आई जीत के बाद बिगडैश के दिमाग में केवल एक ही नाम घूम रहा है।

उन्होंने ONE: WINTER WARRIORS II में पोस्ट-फाइट इंटरव्यू के दौरान “द बर्मीज़ पाइथन” को ललकारा था।

“मैं केवल एक एथलीट को अपने विरोधी के तौर पर देख रहा हूं और उनका नाम आंग ला न संग है। मैं तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूं, चुनौती के लिए तैयार रहना।”

https://www.instagram.com/p/CZizkYxMwC-/

37 वर्षीय रूसी एथलीट जानते हैं कि अगर वो आंग ला न संग को हरा पाए तो उन्हें रीनियर डी रिडर के खिलाफ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है। एक खास तथ्य ये भी है कि मिडलवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में बिगडैश ही अकेले ऐसे फाइटर हैं, जिनका अभी तक “द डच नाइट” से सामना नहीं हुआ है।

बिगडैश ONE: FULL CIRCLE में डी रिडर के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को भी करीब से फॉलो कर रहे होंगे, जहां उन्हें ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा।

न्यूज़ में और

AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Hannah Brady Natalia Diachkova ONE Friday Fights 32 40
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled