लगातार 8 हफ्तों तक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फैंस का जबरदस्त एक्शन से मनोरंजन करने के बाद 17 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की ONE Friday Fights सीरीज के सबसे बड़े इवेंट के साथ वापसी हुई।
ONE Friday Fights 9 के मेन इवेंट में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल पहली बार अपने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करने उतरे, जहां उनका सामना थाई सुपरस्टार सिंसामट क्लिनमी से हुआ।
इसके अलावा 11 बाउट वाले कार्ड में कई बार के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ की वापसी देखने को मिली। उनका सामना खतरनाक WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रायन शीहन से हुआ।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने
सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी को नॉकआउट (ko) से हराया - चौथे राउंड के 1:17 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पीके साइन्चाई ने
कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर जोर पिएक उथाई को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:37 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
सैम-ए गैयानघादाओ ने
रायन शीहन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:52 मिनट में
कैच वेट (121 LBS) मॉय थाई
पेटजीजा “द क्वीन” ओर मीखुन ने
फेनी “वॉरियर प्रिंसेस” पेलॉम्पी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:38 मिनट में
कैच वेट (134 LBS) मॉय थाई
सुलेमान लुकसुआन ने
चाओनगोह जित्मुआंगनोन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:30 मिनट में
कैच वेट (140 LBS) मॉय थाई
सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग ने
सिल्वियू “हिटमैन” वितेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (140 LBS) मॉय थाई
योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर पिटीसेक ने
समन अशौरी को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:27 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
“सामिंगप्री” तगीर खलीलोव ने
ब्लैक पैंथर को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:04 मिनट में
फ्लाइवेट
तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा ने
अर्नेस्टो मोंटिलिया को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 1:52 मिनट में
कैच वेट (159 LBS)
“द बिग हार्ट” यूं चांग मिन ने
किरिल गोरोबेट्स को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
नाकरोब फेयरटेक्स ने
चेन जियाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:45 मिनट में