तीन शानदार शोज़ के बाद ONE Championship की आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights इवेंट सीरीज के चौथे शो के साथ वापसी हुई।
10 फरवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 4 का लाइव प्रसारण किया गया और ग्लोबल फैन बेस को 10 बेहतरीन मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबले देखने को मिले।
मेन इवेंट में पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बैटमैन ओर.अटचारिया ने अपने पसंदीदा घरेलू एरीना में प्रोमोशनल डेब्यू किया, जहां उनका सामना डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन से हुआ जो कि ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन की टीम के साथी हैं।
इसके अलावा कार्ड में उभरते हुए सुपरस्टार फरारी फेयरटेक्स, जाने-माने Omnoi Stadium मॉय थाई चैंपियन मोंग्कोलकेउ सोर.सोमाई और प्रतिभाशाली MMA फाइटर्स ब्रूनो अज़ेवेडो व तालेख गामिदोव शामिल रहे।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई
डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन ने
बैटमैन ओर अटचारिया को बहुमत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटमुआंगश्री टीडेड99 ने
मोंग्कोलकेउ सोर.सोमाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (148 LBS) मॉय थाई
एर्देम “द प्रोफेसर” ताहा दिनसर ने
अलेसांद्रो “द इटालियन फरारी” सारा को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:05 मिनट में
कैच वेट (112 LBS) मॉय थाई
फ्रांसिस्का “मिस स्कारफेस” वेरा ने
गुसजुंग फेयरटेक्स को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:43 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
चाओनगोह जित्मुआंगनोन ने
अन बनोर को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:07 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
फैबियो “सेंसेशनल” रीस ने
फरारी फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:30 मिनट में
बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
ब्रूनो “मकाको” अज़ेवेडो ने
तालेख गामिदोव को सबमिशन (आर्म-ट्रायंगल चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 2:02 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
फारिया अमीनीपोर ने
हिरोकी सुजुकी को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
पीटर “एशिया वाइकिंग” डेनसो ने
अकीब “द अल्फा” अवान को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:33 मिनट में
कैच वेट (130 LBS) मॉय थाई
मेलेना गार्सिया ने
जूडी हम्बर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया